जैसा कि आपको ज्ञात होगा कि यूपी पेट की परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा किया गया था, यह परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर को आयोजित की गई थी, इस परीक्षा के लिए ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
अब परीक्षा के समापन के बाद अभ्यर्थियों के मन मे चिंता होगी कि आखिरकार कब उत्तर कुंजी जारी होगी तो मैं आपको बता दूं कि UPSSSC PET Official Answer Key को जारी कर दिया गया है, जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट या फिर नीचे दिए गए लिंक के जरिए उत्तर कुंजी को डाउनलोड कर सकते हैं।
UPSSSC PET अधिकारिक उत्तर कुंजी हुई जारी
यदि मैं आपको अधिकारिक उत्तर कुंजी जारी होने की तिथि के बारे में बात करूं तो आयोग ने आधिकारिक उत्तर कुंजी को 06 नवंबर को जारी कर दिया है।
UPSSSC PET उत्तर कुंजी ऐसे करें डाउनलोड
यदि अभ्यर्थी उत्तर कुंजी को जारी होने के बाद डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं –
- सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- उसके बाद “Important Announcement” वाले अनुभाग में जाएं।
- फिर आपने जिस भी शिफ्ट में परीक्षा दी है, उस शिफ्ट पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के पश्चात आपकी उत्तर कुंजी पीडीएफ के रूप में डाउनलोड हो जाएगी।
28 अक्टूबर प्रथम पाली उत्तर कुंजी | 28 अक्टूबर द्वितीय पाली उत्तर कुंजी |
29 अक्टूबर प्रथम पाली उत्तर कुंजी | 29 अक्टूबर द्वितीय पाली उत्तर कुंजी |
उत्तर कुंजी नोटिस डाउनलोड करें | आपत्ति दर्ज करें |
यूपी PET उत्तर कुंजी से संबंधित आवश्यक सूचना
आयोग के विज्ञापन संख्या-07- परीक्षा / 2023, प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (Preliminary Eligibility Test- P.E.T.)-2023 की लिखित परीक्षा प्रदेश के 35 जनपदों में दिनांक 28 व 29 अक्टूबर, 2023 को दो-दो पालियों में आयोजित की गयी थी।
उक्त के क्रम में प्रश्नगत परीक्षा से सम्बन्धित समस्त अभ्यर्थियों को एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि दिनांक 28 व 29 अक्टूबर, 2023 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के मास्टर सेट की तिथि व पालीवार अनन्तिम (Provisional) उत्तर कुंजियाँ आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर पर अपलोड कर दी गयीं है।
सम्बन्धित अभ्यर्थियों को यह भी सूचित किया जाता है कि उपर्युक्त लिंक पर उपलब्ध उत्तर कुंजियों पर यदि कोई आपत्ति है तो वह आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आपत्ति दर्ज करने सम्बन्धी लिंक https://assessment.digitalexams.in/OFOT / PS/ Account / Login पर जाकर निम्नलिखित निर्देशों का पालन करते हुए अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज कर सकता है, अभ्यर्थी उपर्युक्त लिंक के माध्यम से ही अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से यथा- डाक / प्रत्यावेदन द्वारा उत्तर कुंजी के सम्बन्ध में दी गयी आपत्ति स्वीकार नहीं की जायेगी। सूच्य है कि आपत्ति दर्ज करने की अन्तिम तिथि 15-11-2023 है। उक्त तिथि के उपरान्त आपत्ति दर्ज करने की सुविधा स्वतः समाप्त हो जायेगी।