UPSSSC PET 2022 Admit Card | यूपीएसएसएससी पेट एडमिट कार्ड जारी

UPSSSC PET 2022 Admit Card : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा (PET) 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था और आज आयोग द्वारा UPSSSC PET 2022 Admit Card भी जारी कर दिया गया है, UPSSSC PET Vacancy 2022 काऑनलाइन आवेदन किये उम्मीदवार अपना UPSSSC PET 2022 Admit Card नीचे दिए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकतें हैं।

UPSSSC PET 2022  की परीक्षा 15,16 अक्टूबर 2022 को होगी, जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन किये है वो इस परीक्षा की तैयारी बेहतरीन तरीके से करें ताकि परीक्षा में अच्छे अंक ला पाए, ऐसे में इस लेख के माध्यम से आप UPSSSC PET 2022 Admit Card डाउनलोड करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक जानेंगे। ध्यान देने वाली बात है कि हर वर्ष आयोग PET ऑनलाइन आवेदन जारी करता है, इसके लिए हर साल लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं, तथा इसके बाद UPSSSC PET Admit कार्ड जारी किया जाता है, तथा UPSSSC PET परीक्षा तिथि की घोषणा के बाद परीक्षा आयोजित होती है, तथा UPSSSC पीईटी उत्तर कुंजी के बाद UPSSSC PET रिजल्ट जारी किया जाता है. आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.

UPSSSC PET 2022 Admit Card

UPSSSC PET परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को आयोग द्वारा सूचित किया जाता है कि वे उपर्युक्त परीक्षा हेतु अपना एडमिट कार्ड दिनांक 01-10-2022 से आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए लिंक के जरिये डाउनलोड कर सकते है। उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर अंकित तिथि और समय के अनुसार अपने परीक्षा स्थल पर, अपना पहचान पत्र और फ़ोटो लेकर पहुँच जाएं, जिससे की उनको परीक्षा देने में और कोई दिक्कत ना हो।

UPSSSC PET Online Form 2022 – संक्षिप्त विवरण

फॉर्म का नामउत्तर प्रदेश प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा ऑनलाइन फॉर्म 2022
फॉर्म बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)
परीक्षा का नामप्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा (PET)
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
विज्ञापन संख्या04-परीक्षा/2022
श्रेणीएडमिट कार्ड
आधिकारिक वेबसाइटhttp://upsssc.gov.in

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेेेदन की शुरुआत28/06/2022
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़31/07/2022
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि27/07/2022
फॉर्म सुधार तिथि03/08/2022
परीक्षा तिथि15,16 अक्टूबर 2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि01/10/2022

आवेदन फीस

जनरल/ओबीसी185/- रुपये
एससी/एसटी95/- रुपये
दिव्यांग25/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

आयु सीमा – 01/07/2021

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु40 वर्ष

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

परीक्षा का विवरण

परीक्षा का नामयोग्यता
प्रारम्भिक योग्यता परीक्षा (PET)किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में न्यूनतम कक्षा 10वीं उत्तीर्ण या भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में कोई उच्च योग्यता।

इसके अलावा योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।

UPSSSC PET क्या है?

उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा जारी होने वाली सभी भर्तियों हेतु प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा (PET) उत्तीर्ण करने अनिर्वाय है। यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है।

UPSSSC PET 2022 Admit Card ऐसे डाउनलोड करें

यदि आप UPSSSC PET 2022 Admit Card को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े, सभी चरणों को पढ़ने के बाद आप यह एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।

1.यह एडमिट कार्ड वही उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते है जो उम्मीदवार इस फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन किये हैं।
2.एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम नीचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
3.यदि आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करेगें तो एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरने का विकल्प दिया रहेगा, जिसको आपको सही-सही भरना है।
4.सभी जानकारी सही प्रकार से भरने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
5.एडमिट कार्ड खुलने के बाद आप उसका प्रिंटआउट ले सकते है या आप अपने फोन में में देख रहे है तो पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके रख सकतें हैं।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंसर्वर I | सर्वर II | सर्वर III | सर्वर IV | सर्वर Vआधिकारिक वेबसाइट
  1. 30216778107

    Reply
  2. R no-30208101601

    Reply
  3. PET EXAM
    Registration Number 30244673425

    Reply
  4. PET EXAM

    Reply
  5. 30229570596

    Reply
  6. naam se hi kese hoga downlod

    Reply
  7. 11001849934

    Reply
    • 30238103484

      Reply
  8. 30217314748

    Reply
  9. 30218710064
    Asha prajapati

    Reply
  10. Asha prajapati

    Reply
    • 30218710064

      Reply
  11. 302195524914

    Reply
  12. Ram babu

    Reply
कमेन्ट करें