UPSSSC Mandi Parishad 2018 Typing Test Result : Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission ने मंडी परिषद पद के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जो भी अभ्यर्थी इस फॉर्म को भरे थे और परीक्षा में पास हुए थे और स्किल टेस्ट की परीक्षा दिए थे उन सभी उम्मीदवारों का स्किल टेस्ट रिजल्ट जारी हो गया है, स्किल टेस्ट परीक्षा दिए सभी उम्मीदवार UPSSSC Mandi Parishad 2018 Typing Test रिजल्ट नीचे दिए गए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission UPSSSC Mandi Parishad Various Post Recruitment 2018 Advt No. : 05/2018 Short Details of Notification |
SARKARI ALERT |
महत्वपूर्ण बिंदु
show
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- आवेेेदन की शुरुआत : 05/12/2018
- आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ : 26/12/2018
- परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि : 26/12/2018
- परीक्षा तिथि : 30/05/2019
- एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 23/05/2019
- रिजल्ट जारी होने की तिथि : 10/11/2020
- टाइपिंग टेस्ट जारी परीक्षा तिथि:12/01/2021
- टाइपिंग टेस्ट एडमिट कार्ड जारी तिथि : 06/01/2021
- टाइपिंग टेस्ट स्किल टेस्ट रिजल्ट जारी तिथि : 03/11/2021
आवेदन फीस ◆जनरल / OBC/ EWS : 225/- रुपये ◆SC/ST/ : 105/- रुपये ◆PH : 25/- रुपये ◆परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग से किया जा सकता है। |
आयु सीमा : 01/07/2018 |
◆न्यूनतम आयु : 21 वर्ष ◆अधिकतम आयु : 40 वर्ष |
◆नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी. |
वैकेंसी डिटेल | कुल पोस्ट : 284 |
पद का नाम | कुल पोस्ट | योग्यता |
मंडी इंस्पेक्टर अमीन / नीलामिकर्ता | 181 | ◆भारत के किसी की मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री पास हो |
कनिष्ठ सहायक (समान्य चयन) | 18 | ◆किसी भी विषय से बैचलर डिग्री पास हो ◆कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। ◆हिंदी टाइपिंग : 25 वर्ड पर मिनट |
कनिष्ठ सहायक (विशेष चयन) | 17 | ◆किसी भी विषय से बैचलर डिग्री पास हो ◆कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। ◆हिंदी टाइपिंग : 25 वर्ड पर मिनट |
स्टेनोग्राफर | 10 | ◆किसी भी विषय से बैचलर डिग्री पास हो ◆हिंदी स्टेनोग्राफर : 80 वर्ड पर मिनट ◆हिंदी टाइपिंग : 30 वर्ड पर मिनट |
मार्केट सुपरवाइजर | 10 | ◆किसी भी विषय में बैचलर डिग्री 50% अंकों के साथ पास हो। ◆इंटरमीडिएट 10 + 2 परीक्षा 50% अंकों के साथ पास हो। ◆ओबीसी, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए 45% अंको के साथ पास हो। |
अकाउंट क्लर्क | 48 | ◆भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में कॉमर्स में बीकॉम की डिग्री। |
UPSSSC Mandi Parishad 2018 Typing Test Resultऐसे करें डाउनलोड
UPSSSC Mandi Parishad 2018 Typing Test Result जारी हो चुका है जो भी उम्मीदवार स्किल टेस्ट परीक्षा में भाग लिए थे वो सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर देख सकतें हैं।
- रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए निचे दिए सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े और अपना रिजल्ट डाउनलोड करें।
- रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए आपके पास परीक्षा देने वाला एडमिट कार्ड होना आवश्यक है।
- इस रिजल्ट को डाउनलोड करने के लिए आप इस भर्ती के आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकतें हैं या नीचे दिए रिजल्ट डाउनलोड लिंक के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकतें है।
- यदि आप नीचे दिए रिजल्ट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपके लैपटॉप/मोबाइल में एक पीडीएफ डाउनलोड होगा, पीडीएफ डाउनलोड होने के बाद आपके लैपटॉप/मोबाइल पर खुल जायेगा।
- जिसके बाद आप फाइंड फीचर्स के जरिए अपने एडमिट कार्ड पर दिया रोल नंबर डालकर सर्च करें यदि उम्मीदवार का रोल नंबर मैच होगा तो वो परीक्षा में पास होगा यदि रोल नंबर नॉट फाउंड दिखायेगा तो उम्मीदवार परीक्षा पास नही होगा।
- रिजल्ट देखने के बाद आप उसका प्रिंट आउट भी ले सकतें हैं।