UPSSSC Mandi Parishad 2018 Revised Answer Key : उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस कलेक्शन (UPSSSC) लखनऊ ने UPSSSC Mandi Parishad 2018 Revised Answer Key को जारी कर दिया गया है, ऐसे में जो भी अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट या फिर नीचे दिए गए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।
मंडी परिषद रोड रोलर / बैलेट ड्राइवर और ड्राफ्टमैन की परीक्षा 22/05/2022 को संपन्न हुई थी, आपत्तियों के बाद अब UPSSSC Mandi Parishad 2018 Revised Answer Key को जारी किया गया है, इसका रिजल्ट कब तक जारी किया जाएगा अभी तक इसके बारे में कोई भी सूचना आधिकारिक तौर पर पेश नहीं की गई है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ
आगे बढ़ने से पूर्व उम्मीदवार नीचे दी गई महत्वपूर्ण तिथियों पर एक नजर डाल लें –
- आवेेेदन की शुरुआत : 28/12/2018
- आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ : 12/01/2019
- परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि : 12/01/2019
- परीक्षा तिथि : 22/05/2022
- एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 13/05/2022
- उत्तर कुंजी उपलब्ध होने की तिथि : 12 जुलाई से 19 जुलाई 2022
- रिवाइज्ड उत्तर कुंजी जारी होने की तिथि : 22/09/2022
- लेख कैटेगरी : आंसर की
आवेदन फीस
इस UPSSSC Mandi Parishad Recruitment 2018 के लिए आवेदन फीस की सूचना निम्नलिखित है –
- जनरल / OBC : 225/- रुपये
- SC/ST : 105/- रुपये
- दिव्यांग : 25/- रुपये
- परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोड : शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान के जरिए किया जा सकता है
आयु सीमा – 01/07/2018
इस भर्ती के लिए योग्य होने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित आयुसीमा के मानदंडों का पालन करना होगा –
- आयु-सीमा (रोड-रोलर ड्राइवर) : 21-40 वर्ष
- आयु-सीमा (ड्राफ्टमैन) : 18-40 वर्ष
“नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी.”
भर्ती का विवरण |
पद का नाम | कुल पद | योग्यता |
रोड रोलर (ड्राइवर) जनरल : 01, OBC : 0, SC : 0, ST : 0 | 01 | ◆भारत के किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 10 उत्तीर्ण।◆हेवी वाहन ड्राविंग लाइसेंस न्यूनतम 3 साल पुराना। ◆वाहन रिपेयरिंग का ज्ञान। |
ड्राफ्टमैन जनरल : 08, OBC : 04, SC : 03, ST : 0 | 15 | ◆भारत के किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 10 उत्तीर्ण तथा सिविल इंजीनियरिंग या इसके समकक्ष कोर्स। ◆अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन पढ़े। |
UPSSSC Mandi Parishad 2018 Revised Answer Key ऐसे करें डाउनलोड
यदि आप UPSSSC Mandi Parishad 2018 Revised Answer Key को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े –
- सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद आप “Important Announcement” वाले सेक्शन में जाकर “विज्ञापन संख्या-06-परीक्षा/2018, राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद (संयुक्त सं..” वाले लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर और रोल नम्बर दर्ज कर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपकी उत्तर कुंजी आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगी।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स
- रिवाइज्ड उत्तर कुंजी डाउनलोड करें
- उत्तर कुंजी डाउनलोड करें
- उत्तर कुंजी नोटिस डाउनलोड करें
- आधिकारिक वेबसाइट