Advertisements

UPSSSC Health Worker Syllabus In Hindi

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने हाल ही में उत्तर प्रदेश महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता/एएनएम/स्वास्थ्य केआर्यकर्ताओं हेतु भर्ती जारी की गई है और साथ ही UPSSSC द्वारा यूपीएसएससी हेल्थ वर्कर सिलेबस भी जारी किया गया है, जो उम्मीदवार इस भर्ती के तहत चयनित होना चाहते हैं वे अपनी तैयारी UPSSSC Health Worker Syllabus के अनुसार करें.

इस भर्ती के तहत कुल 5,272 रिक्तियों को भरा जाएगा और इस लेख में हम आपको यूपीएसएससी स्वास्थ्य कार्यकर्ता सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी देंगे.

UPSSSC Female Health Worker भर्ती संबंधित जानकारी

आयोग का नामUttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC)
कुल पद5,272
कुल प्रश्नों की संख्या100
परीक्षा मोडऑनलाइन
प्रश्न प्रकारबहुविकल्पीय (MCQ)
नेगेटिव मार्किग0.25 अंक की होगी.
बेसिक सैलरी₹21,700 – ₹69,100 रुपये तक

UPSSSC Health Worker Exam Pattern 2024

जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा को उतीर्ण करना चाहते हैं उनको परीक्षा पैटर्न की जानकारी होनी चाहिए जो निम्नलिखित है-

  • इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएँगे.
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा.
  • लिखित परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा.
  • परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएँगे.
  • लिखित परीक्षा में प्रत्येक ग़लत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएँगे.
  • उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.
विषय का नामकुल प्रश्नों की संख्याकुल अंक समय
कोर्स संबंधित विषय1001002 घंटे (120 मिनट)

UPSSSC Health Worker Syllabus In Hindi

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य कार्यकर्ता/एएनएम/ के सिलेबस को जारी कर दिया गया है जिसको आप नीचे की तरफ़ देख सकते हैं और UPSSSC Health Worker Syllabus के अनुसार तैयारी करके अपना चयन सुनिश्चित कर सकते हैं.

विषय संबंधित ज्ञान

  • स्वास्थ्य के निर्धारक तत्त्व
  • भारतीय स्वास्थ्य समस्याओं का वाह्य रूप एवं योजनाएँ।
  • एममी, पीएचमी, मीएममी और जिला अस्पताल का संगठन।
  • स्वास्थ्य संस्थाएं: अंतर्राष्ट्रीय WHO, UNICEF, UNFPA, UNDPA, विश्व बैंक, FAO, DANIDA, यूरोपीय आयोग, रेड क्रॉस, अमेरिकी महायता, यूनेस्को, कोलंबो प्लान, आईएलओ, केयर आदि राष्ट्रीयः इंडियन रेड क्रॉम, इंडियन काउंसिल फॉर चाइल्ड वेलफेयर, फैमिली प्लानिंग एमोसिएशन ऑफ इंडिया इत्यादि।
  • स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के कार्य एवं दायित्व।
  • एएनएम के लिए आचार संहिता।
  • समुदाय में लोगों की सलाह देने में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भूमिका।
  • स्वास्थ्य के लिए पोपण की आवश्यकता, पोपण एवं वीमारी का आपसी सम्बन्ध।
  • खाद्य पदार्थों का पोपण के आधार पर वर्गीकरण।
  • विभिन्न आयु वर्ग के लिए मंतुलित आहार।
  • विटामिन और खनिज की कमी में होने वाले रोग और महिलाओं में पोषणजनित रक्ताल्पता।
  • पाँच वर्ष तक के बच्चों का पोषण, पोषण में एएनएम/एफएचडब्ल्यू/आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की भूमिका।
  • मानव शरीर की संरचना और शरीर प्रणाली और उनके कार्य।
  • शरीर की स्वच्छता।
  • ज्वरः महत्वपूर्ण संकेतः तापमान, नाही, श्वसन, रक्तचाप।
  • स्वास्थ्य में आयुष की भूमिका एवं घरेलू उपचार।
  • दवाओं का वर्गीकरण।
  • प्राथमिक चिकित्सा की आवश्यकता।
  • सामान्य चोटें और बीमारियां।
  • कट और घावः प्रकार, सिद्धांत और प्राथमिक चिकित्सा देखभाल।
  • शिशुओं और बच्चों में वृद्धि और विकास को प्रभावित करने वाले कारक
  • बच्चों का शारीरिक मनोवैज्ञानिक और मामाजिक विकास।
  • दुर्घटनाएं: कारण, सावधानियां और रोकथाम।
  • विशेष स्तनपान।
  • मानमिक स्वास्थ्य की अवधारणा।
  • संक्रामक रोगों के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु सामान्य उपाय।
  • संक्रामक रोगः लक्षण, बचाव और उपचारः डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस, पोलियो, खमग और तपेदिक, चिकन पॉक्स, कण्ठमाला (गलमुआ), रूबेला, आंत्र ज वर, हेपेटाइटिम, रेबीज, मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया, काला-अजार, ट्रेकोमा, नेत्रश्लेष् मलाशोथ, खुजली, एमटीडी और एचआईवी/एड्स एन्सेफलाइटिस, लेप्टोम पायरोमिम, तीव्र श्वसन संक्रमण, दम्न रोग, कृमि संक्रमण, कुष्ठ रोग।
  • समुदाय में बीमारों की देखभालः इतिहास लेना, शारीरिक परीक्षणः महत्वपूर्ण लक्षण।
  • विद्यालय स्वास्थ्य उद्देश्य, समस्याएं और कार्यक्रम एवं विद्यालय का वातावरण।
  • किशोरों के लिए यौन शिक्षा।
  • मासिक चक्र और उसके दौरान स्वच्छता।
  • किशोरावस्था में गर्भधारण और गर्भपात संबंधित जानकारी।
  • भ्रूण और नाल।
  • सामान्य गर्भावस्थाः गर्भावस्था के चिन्ह और लक्षण।
  • सामान्य प्रसव के दौरान देखभाल ।
  • नवजात की देखभाल।
  • गर्भावस्था की अमान्यताएं।
  • गर्भावस्था: गर्भावस्था के प्रकार एवं गर्भधारण के कारण।
नोट: यूपीएसएससीसी हेल्थ वर्कर सिलेबस पीडीएफ आप यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.

प्रश्न उत्तर

UPSSSC Health Worker की भर्ती कुल कितने पदों पर होगी?

UPSSSC Health Worker Recruitment 2024 के तहत कुल 5,272 पद भरे जायेंगे.

यूपीएसएसएससी हेल्थ वर्कर सिलेबस कहां से डाउनलोड करें?

Health Worker syllabus pdf आप उपर पोस्ट में दिए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.

यूपीएसएसएससी हेल्थ वर्कर परीक्षा में किस विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे?

इसके लिखित परीक्षा में विषय संबंधित कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे.

क्या यूपीएसएसएससी हेल्थ वर्कर परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

हां, इस लिखित परीक्षा में 1/4 अंक की माइनस मार्किंग होती है.

Advertisements