UPSSSC Forest / Wildlife Guard 2019 Revised Answer Key | यूपी फॉरेस्ट गार्ड रिवाइज्ड उत्तर कुंजी जारी

UPSSSC Forest Wildlife Guard Revised Answer Key 2022 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा UPSSSC Forest Wildlife Guard Exam का आयोजन 21/08/2022 को किया गया था, आज यानी 23 अगस्त को UPSSSC Forest Wildlife Guard Answer Key 2022 जारी कर दिया था, अब जाकर इसकी UPSSSC Forest / Wildlife Guard 2019 Revised Answer Key को जारी किया गया है, ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट या फिर नीचे दिए गए लिंक के जरिए UPSSSC Forest / Wildlife Guard 2019 Revised Answer Key को डाउनलोड कर सकते हैं।

इसकी उत्तर कुंजी के बाद ऐसा अंदेशा लगाया जा सकता है,UPSSSC Forest Wildlife Guard result बहुत जल्द ही जारी किया जाएगा, अभी तक इसके UPSSSC Forest Wildlife Guard result date के बारे में अभी तक कुछ भी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।

UPSSSC Forest Wildlife Guard Answer Key
महत्वपूर्ण तिथियाँ
◆आवेेेदन की शुरुआत : 18/07/2019
◆आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ : 08/08/2019
◆परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि : 08/08/2019
◆परीक्षा तिथि : 21/08/2022
◆एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 11/08/2022
◆उत्तर कुंजी जारी होने की तिथि : 23/08/2022
रिवाइज्ड उत्तर कुंजी जारी होने की तिथि :10/11/2022
◆रिजल्ट जारी होने की तिथि : अघोषित
आवेदन फीस
◆जनरल / OBC : 185/- रुपये
◆SC/ST: 25/- रुपये
◆PH : 25/- रुपये
◆परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।
आयु सीमा : 01/07/2019
◆न्यूनतम आयु : 18
◆अधिकतम आयु : 40
नियमानुसार आयु में छूट भी दी जाएगी
वैकेंसी डिटेल | कुल पोस्ट : 665
पद का नामGENSCSTOBCकुल
फॉरेस्ट गार्ड / वाइल्ड लाइफ गार्ड4159313134665
योग्यता (Eligibility)
◆भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में 10 + 2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास।
ऊंचाई :
पुरुष: 168 सेेेेंटीमीटर
महिला: 152 सेेेेंटीमीटर
छाती :
पुरुष: 84 सेेेेंटीमीटर (न्यूनतम)
महिला का वजन :
45-58 के बीच हो (केवल महिला के लिए)

UPSSSC Forest / Wildlife Guard 2019 Revised Answer Key ऐसे डाउनलोड करें

यदि आप UPSSSC Forest / Wildlife Guard 2019 Revised Answer Key को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े –

  1. सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. उसके बाद “Important Announcement” वाले अनुभाग में जाएं।
  3. तत्पश्चात “विज्ञा0सं0-05-परीक्षा/2019, वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक (सामान्य चयन) प्रति…” वाले लिंक पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद आपकी उत्तर कुंजी पीडीएफ के रूप में आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगी।
महत्वपूर्ण लिंक्स
रिवाइज्ड उत्तर कुंजी डाउनलोड करें
आधिकारिक वेबसाइटटेलीग्राम ज्वाइन करें
  1. Sir aaj chek kar rahe hai ho hi nahi raha hai

    Reply
  2. Sir aaj chek kar rahe

    Reply
कमेन्ट करें