Advertisements

UPSSSC Forest Guard Van Daroga Syllabus 2023 In Hindi

UPSSSC Forest Guard Van Daroga Syllabus 2023 In Hindi : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वन दरोगा के करीब 701 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए विज्ञप्ति को जारी किया गया था, इस परीक्षा के लिए बहुत सारे अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया था, यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के वन विभाग से संबंधित है।

ऐसे में मैं आपको UPSSSC Forest Guard Van Daroga Syllabus 2023 In Hindi तथा परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तृत रूप से बताऊंगा, जिसका अध्ययन कर आप यूपी वन दारोगा सिलेबस से संबंधित सारे असमंजस को दूर कर सकेंगे और आप परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर अपना चयन सुनिश्चित कर सकेंगे।

Advertisements

UPSSSC Forest Guard Van Daroga Syllabus 2023 से संबंधित संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामउत्तर प्रदेश फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2022
भर्ती बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)
पद का नामफॉरेस्ट गार्ड (वन दरोगा)
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
विज्ञापन संख्या06-परीक्षा/2022
पदों की संख्या701 पद
श्रेणीसिलेबस
चयन-प्रकियालिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता
लेख का नामUPSSSC Forest Guard Van Daroga Syllabus In Hindi
आधिकारिक वेबसाइटhttp://upsssc.gov.in

UPSSSC Forest Guard Van Daroga Exam Pattern

इसका परीक्षा पैटर्न निम्न है –

  1. यह परीक्षा एक पाली में आयोजित की जाएगी।
  2. इस परीक्षा में प्रश्नों का प्रकार बहुविकल्पीय यानी कि वस्तुनिष्ठ होगा।
  3. इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न 100 अंकों के लिए पूछे जाएंगे यानी कि प्रत्येक प्रश्न 1 (एक) अंकों का होगा।
  4. इसके लिए आपको 120 मिनट यानी कि 2 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा।
  5. इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन 25 प्रतिशत या फिर 1/4 का प्रावधान किया गया है।

आइए इसे सारणी के माध्यम से समझते हैं –

Advertisements
क्रमांकविषयकुल प्रश्नों की संख्याकुल अंकों की संख्यासमयावधि
1विषयगत ज्ञान100100
कुल1001002 घंटे यानी की 120 मिनट
Advertisements

UPSSSC Forest Guard Van Daroga Syllabus In Hindi

मैं आपको नीचे UPSSSC Forest Guard Van Daroga Syllabus In Hindi के बारे में विस्तृत रूप से बताऊंगा, जिसका अध्ययन कर आप परीक्षा में अच्छा अंक प्राप्त कर अंतिम मेधा सूची में अपना नाम दर्ज कर सकेंगे, नीचे दिए गए यूपी वन दारोगा सिलेबस के टॉपिक को विस्तार से देखें –

विषयगत ज्ञान

  1. राष्ट्रीय वन नीति (National Forest Policy)
  2. राष्ट्रीय वन्य जीव कार्य योजना (National Wild Life Action Plan)
  3. राष्ट्रीय उद्यान एवं पक्षी विहार (National Park and Bird Sanctuaries)
  4. आरक्षित वन और संरक्षित वन (Reserved Forest and Protected Forest)
  5. पारिस्थितिकी संवेदनशील क्षेत्र (Eco Sensitive Zone)
  6. हाथी और टाइगर रिजर्व (Elephant and Tiger Reserves)
  7. इको – सिस्टम, इकोटोन और पर्यावरण पारिस्थितिक संतुलन (Eco-System, Eco-tone and Environmental Ecological Eclance)
  8. वन संरक्षण अधिनियम, भारतीय वन अधिनियम और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम (Forest Conservation Act, Indian Forest Act and Wildiis: Frotection Act)
  9. जलवायु परिवर्तन, जलवायु संरक्षण और सीओपी – 27 सम्मेलन (Climate Change, Climate Protection and COP-27 Conference)
  10. कार्बन क्रेडिट (Carbon Credit)
  11. मृदा और आर्द्रता संरक्षण (Soil and Moisture Conservation)
  12. वनीकरण और कृषि वानिकी (Afforestation and Agro-forestry)
  13. वन बंदोबस्त (Forest Settlements)
  14. वन भूमि का राजस्व अभिलेखों में नामांतरण (Mutation of Forest Land in Revenue records)
  15. वन आपदाओं की चुनौतियाँ और रोकथाम (Challenges and prevention of forest disasters)
  16. वन उपज (Forest Produce)
  17. वन प्रमाणन (Forest Certification)
  18. मानव वन्यजीव संघर्ष (Human Wildlife Conflicts)
  19. वन दरोगा के कर्तव्य एवं अधिकार (Duties and Rights of Forester)
  20. वृक्षारोपण कार्य योजना (Action Plan for Plantation)
  21. वन पर्यावरण और उसके लाभ (Forest Environment and its benefits)
  22. वन एवं वन्य जीव संरक्षण (Forest and Wildlife Conservation)
  23. वन संरक्षण के लिए सरकारी कानून और नीतियां (Government laws and policies for Forest Conservation)
  24. भारतीय अर्थव्यवस्था में वनों का योगदान (Contribution of Forests in the Indian Economy)
  25. वन पारिस्थितिकी (Forest Ecology)
  26. भारतीय कृषि प्रणाली और फसल चक्र (Indian Agricultural System and Crop Circles)

UP Forest Guard Syllabus Pdf Download

यदि आप इस परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं तथा UP Forest Guard Syllabus Pdf Download करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट या फिर नीचे दिए गए लिंक के उपर डाउनलोड कर सकते हैं।

UPSSSC Forest Guard Van Daroga PET/PST

इसके लिए आपको निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा जो कि निम्नलिखित है-

वर्गपुरुषमहिला
लम्बाई163 सेमी150 सेमी
चेस्ट84-89 सेमी79-84 सेमी
पैदल चल04 घंटे में 25 किलोमीटर04 घंटे में 14 किमी

UPSSSC Forest Guard से संबंधित महत्वपूर्ण लेख

1UPSSSC Forest Guard Eligibility Result
2UPSSSC Forest Guard सिलेबस
3UPSSSC Forest Guard Recruitment ऑनलाइन फॉर्म
4UPSSSC Forest Guard Exam नोटिस
5UPSSSC Forest Guard एडमिट कार्ड
6यूपी वन दारोगा उत्तर कुंजी

Van Daroga Syllabus 2023 – FAQs

यह अधिसूचना कुल कितने पदों के लिए जारी की गई थी?

यह अधिसूचना कुल 701 पदों के लिए जारी को गई थी।

इस परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछे जाएंगे?

इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न 100 अंकों के लिए पूछे जाएंगे, जिसमें की प्रत्येक प्रश्न 1 (अंक) का होगा।

इसमें कितना समय प्रदान किया जाएगा?

इसमें कुल मिलाकर 120 मिनट यानी कि 2 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा।

Advertisements
क्या इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान है?

हाँ, इस परीक्षा में 1/4 या0.25 अंकों का नकारात्मक अंकन का प्रावधान है।

क्या लिखित परीक्षा में पास होने के बाद आपका चयन सुनिश्चित कर लिया जाएगा?

नहीं, लिखित परीक्षा के बाद आपको शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया जाएगा।

आशा है आपको UPSSSC Forest Guard Van Daroga Syllabus 2023 In Hindi तथा परीक्षा पैटर्न से जुड़ी जानकारी पसंद आई होगी, इससे जुड़ी और जानकरी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

  1. Who can apply this form

    Reply
कमेन्ट करें