UPSSSC Assistant Boring Technician 2019 Final Answer Key : बोरिंग टेक्नीशियन की फाइनल उत्तर कुंजी जारी

UPSSSC Assistant Boring Technician 2019 Final Answer Key : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( UPSSSC ) ने सहायक बोरिंग तकनीशियन ( Assistant Boring Technician ) परीक्षा की फाइनल उत्तर कुंजी को जारी कर दिया है, ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट या फिर नीचे दिए गए लिंक के जरिए उत्तर कुंजी को डाउनलोड कर सकते हैं।

UPSSSC Assistant Boring Technician की परीक्षा 03/07/2022 को सम्पन्न हुई थी, यह परीक्षा कुल 486 पदों के लिए आयोजित की गई थी, इसका रिजल्ट कब तक जारी किया जाएगा, अभी तक इसके बारे में कोई सूचना आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की गई है।

UPSSSC Assistant Boring Technician
UPSSSC Assistant Boring Technician
महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेेेदन की शुरुआत : 14/08/2019
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ : 04/09/2020
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि : 04/09/2020
Photo / Sign अपलोड करने की अंतिम तिथि : 25/10/2020
परीक्षा तिथि : 30/07/2021
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 25/06/2022
उत्तर कुँजी उपलब्ध होने की तिथि :24/07/2022
फाइनल उत्तर कुंजी जारी होने की तिथि : 03/09/2022
लेख कैटेगरी : आंसर की
आवेदन फीस
◆जनरल / OBC/ EWS : 185/- रुपये
◆SC/ST/PH : 95/- रुपये
◆Female ( महिला ) : 25/-रुपये
◆परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।
आयु सीमा : 01/07/2019
◆न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
◆अधिकतम आयु : 40 वर्ष
◆नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी.
वैकेंसी डिटेल | कुल पोस्ट : 486
पद का नामGENOBCEWSSCSTकुल
Assistant Boring Technician (सहायक बोरिंग तकनीशियन)2481290010108486
योग्यता (Eligibility)
◆हाई स्कूल की परीक्षा पास।
◆मशीन मिस्त्री (मशीनिस्ट) में आईटीआई प्रमाणपत्र (ii) फिटर (iii) वायरमैन (iv) – टर्नर।

UPSSSC Assistant Boring Technician 2019 Final Answer Key ऐसे करें डाउनलोड

यदि आप UPSSSC Assistant Boring Technician 2019 Final Answer Key को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े –

  1. सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. इसके बाद आप “Important Announcement” वाले सेक्शन में जाकर “विज्ञापन संख्या-06-परीक्षा/2019, सहायक बोरिंग टेक्नीशियन (सा0च0) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2019 की लिखित परीक्षा की उत्तर ” वाले लिंक पर क्लिक करें।
  3. क्लिक करने के बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर और रोल नम्बर दर्ज कर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद आपकी उत्तर कुंजी आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगी।
महत्वपूर्ण लिंक्स
फाइनल उत्तर कुंजी डाउनलोड करेंक्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइटक्लिक करें
  1. फर्म भरने के वैसे ही चार साल मे पेपर होता है अब रिजल्ट क्या आठ सालो में आयेगा कोई तारीख है भी

    Reply
  2. फर्म भरने के वैसे ही चार साल मे पेपर होता है अब रिजल्ट क्या आठ सालो में आयेगा कोई तारीख है भी

    Reply
कमेन्ट करें