UPSC CPF AC/GD PET/PST/MST/RME Admit Card 2023 : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (असिस्टेंट कमांडेंट) हेतु 253 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया गया था ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लिए थे और उत्तीर्ण है उन सभी उम्मीदवारों का आयोग द्वारा फिजिकल परीक्षा एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है जिसको नीचे दिए गए लिंक जगह डाउनलोड कर सकते हैं
UPSC CPF AC/GD PET/PST/MST/RME की परीक्षा का आयोजन मार्च 2023 में होगा और आज 28/02/2023 को इस परीक्षा UPSC CPF AC/GD PET/PST/MST/RME Admit Card 2023 भी जारी कर दिया गया है, ऐसे में इस लेख के माध्यम से आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक जानेंगे।
इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।
भर्ती का विवरण
पद का नाम
पदों की संख्या
बीएसएफ
66 पद
सीआरपीएफ
29 पद
सीआईएसएफ
62 पद
आईटीबीपी
14 पद
एसएसबी
82 पद
CAPF AC 2022 – योग्यता
उम्मीदवार के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी वर्ग से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए इसके अलावा पदों और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।
शारीरिक दक्षता
विवरण
पुरूष
महिला
लंबाई
165 सेमी.
157 सेमी.
चेस्ट
81-86 सेमी.
NA
100 मीटर की दौड़
16 सेकंड
18 सेकंड
800 मीटर की दौड़
3 मिनट 45 सेकंड
4 मिनट 45 सेकंड
ऊंची-कूद
3.5 मीटर
3 मीटर
शॉट पुट 7.26 किग्रा
4.5 मीटर
NA
UPSC CPF AC/GD PET/PST/MST/RME Admit Card 2023 ऐसे डाउनलोड करें
यदि आप UPSC CPF AC/GD PET/PST/MST/RME Admit Card 2023 को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े, सभी चरणों को पढ़ने के बाद आप यह एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम नीचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
यदि आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करेगें तो एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार को अपना रेजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड, कैप्चा दर्ज करना होगा।
सभी जानकारी सही प्रकार से भरने के बाद नीचे दिए सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
एडमिट कार्ड खुलने के बाद आप उसका प्रिंटआउट ले सकते है या आप अपने फोन में में देख रहे है तो पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके रख सकतें हैं।