UPPSC Technical Education Service New Exam Date 2021 : उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) प्रयागराज ने टेक्निकल एजुकेशन टीचिंग सर्विस एग्जाम की भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जो भी अभ्यर्थी इस फॉर्म को भरे थे तो UPPSC Technical Education Service New Exam Date 2021 जारी हो गई है, आप नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

UPPSC Technical Education Service New Exam की परीक्षा दिसम्बर 2021 में आयोजित होगी, जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें है वो सभी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी बेहतरीन तरीके से करें ताकि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर पाए, एडमिट कार्ड डाउनलोड सम्बन्धित जानकरी इस लेख में नीचे की तरफ दी गई है, जिसको पढ़कर उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।
Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) UP Technical Education Teaching Service Exam 2021 विज्ञापन संख्या. : 01/2021 अधिसूचना का संक्षिप्त विवरण |
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- आवेेेदन की शुरुआत : 15/09/2021
- आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ : 12/10/2021
- परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि : 12/10/2021
- परीक्षा तिथि : 22/12/2021
- एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : परीक्षा से पहले
- रिजल्ट जारी होने की तिथि : इसकी घोषणा अभी तक नहीं की गई है
आवेदन फीस
- जनरल / OBC : 105/- रुपये
- दिव्यांग : 25/- रुपये
- SC/ST : 65/- रुपये
- परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोड : शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान के जरिए किया जा सकता है
आयु सीमा – 01/07/2021
इस भर्ती के लिए योग्य होने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित आयुसीमा के मानदंडों का पालन करना होगा –
- आयु-सीमा : 35-50 वर्ष (प्रिंसिपल के पद के लिए)
- आयु-सीमा : 21-40 वर्ष (अन्य पद के लिए)
“नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी.”
भर्ती का विवरण – कुल पोस्ट – 1370
पद का नाम | कुल पद | योग्यता |
प्रिंसिपल | 13 | ◆10 साल के अनुभव के साथ इंजीनियरिंग डिग्री। ◆अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े। |
लेक्चरर (विभिन्न विषय में) | 1254 | ◆ सम्बन्धित विषय से BE या B. Tech , 55% अंक के साथ। |
वर्कशॉप सुपरिटेंडेंट | 16 | ◆इस पद की योग्यता जल्द ही अपलोड की जाएगी। |
लाइब्रेरियन | 87 | ◆इस पद की योग्यता जल्द ही अपलोड की जाएगी। |
ऐसे डाउनलोड करें UPPSC Technical Education Service New Exam Date 2021
UPPSC Technical Education Service New Exam Date 2021 डाउनलोड करने के लिए निचे दिए सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े और अपना रिजल्ट डाउनलोड करें।
- नई परीक्षा नोटिस डाउनलोड करने के लिये नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
- नई परीक्षा नोटिस को डाउनलोड करने के लिए आप इस भर्ती के आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकतें हैं या नीचे दिए परीक्षा नोटिस डाउनलोड लिंक के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकतें है।
- नीचे दिए नई परीक्षा नोटिस डाउनलोड लिंक पर क्लिक करने पर पीडीएफ फॉर्मेट में नोटिस आपके फोन, लैपटॉप में डाउनलोड हो जाएगी, जिसको खोलकर देख सकतें हैं।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स
“आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी, ज्यादा जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें, हर प्रकार की सरकारी परीक्षाओं के लेटेस्ट अपडेट्स प्राप्त करने के लिए सरकारी अलर्ट पर जरुर विज़िट करें.”