Advertisements

UPPSC Staff Nurse Syllabus In Hindi | यूपी स्टाफ नर्स सिलेबस इन हिंदी

UPPSC Staff Nurse Syllabus In Hindi : Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) ने स्टाफ़ नर्स (महिला / पुरूष) के 3102 पदों पर ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी किया गया था। और काफी सारे अभ्यर्थियों द्वारा इस फॉर्म को भरा गया था।

हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से UPPSC Staff Nurse Syllabus In Hindi तथा UPPSC Staff Nurse New Exam Pattern के बारे में बताने जा रहे हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में अच्छे अंक तथा इस परीक्षा में सफल होना चाहते हैं , वे इस पोस्ट तक अंत तक पढ़े।

Advertisements
UPPSC Staff Nurse Syllabus Hindi
UPPSC Staff Nurse Syllabus Hindi

UPPSC Staff Nurse Syllabus 2023 – संक्षिप्त विवरण

संस्था का नामUttar Pradesh Public Service Commission
पद का नामस्टाफ नर्स (महिला/पुरुष)
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा , साक्षात्कार
श्रेणीGoverment Exam Syllabus
लेख का नामUPPSC Staff Nurse Syllabus
आधिकारिक वेबसाइटhttp://uppsc.up.nic.in/
Advertisements

UPPSC Staff Nurse Selection Process

इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिये उम्मीदवार को निम्नलिखित परीक्षा प्रणाली से गुजरना पड़ेगा –

  1. लिखित परीक्षा
  2. साक्षात्कार

यदि अभ्यर्थी इस दोनों परीक्षा प्रणाली को उत्तीर्ण करता है तो उसका सिलेक्शन निश्चित माना जायेगा।

Advertisements

UPPSC Staff Nurse Exam Pattern

  1. इन परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे।
  2. लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अभ्यर्थी का साक्षात्कार लिया जाता है।
  3. इस परीक्षा में प्रश्न पत्र 85 अंक का होगा।
  4. प्रश्नों को हल करने के लिये आपको 2 घंटे (120 मिनट) का समय दिया जाएगा।
  5. यह परीक्षा प्रश्न पत्र हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषा में होगा।

आइये हम आपको निम्नलिखित सारणी के माध्यम से प्रश्नों के संकलन के बारे में बताते है –

विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंक समय-सीमा
जनरल नॉलेज30
जनरल हिंदी20
नर्सिंग (मुख्य विषय)120
कुल170852 घण्टे

UPPSC Staff Nurse Syllabus 2023 In Hindi

इस परीक्षा में अच्छा अंक हासिल करने के लिये हम आपको UPPSC Staff Nurse Syllabus 2023 In Hindi के बारे में बताने जा रहे है –

जनरल नॉलेज

  1. भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन: इस अनुुभाग के तहत भारतीय इतिहास के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक पहलुओं के व्यापक रूप आदि से प्रश्न पूछे जाएंगे जिनमेंं भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, स्वतंत्रता आंदोलन की प्रकृति और चरित्र, राष्ट्रवाद की वृद्धि और स्वतंत्रता की प्राप्ति आदि शामिल होंगे।
  2. भारतीय और विश्व भूगोल : अभ्यर्थी को विश्व भूगोल की सामान्य समझ होनी चाहिए, भारत के भूगोल पर प्रश्न भारत के भौतिक, सामाजिक और आर्थिक भूगोल से संबंधित होंगे।
  3. भारतीय कृषि : उम्मीदवारों को भारत में कृषि, कृषि उपज और उसके खरीद फरोख्त की सामान्य समझ होनी चाहिए।
  4. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के करेंट अफेयर्स : राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं के बारे में उम्मीदवार को सामान्य जानकारी होनी चाहिए।
  5. आर्थिक और सामाजिक विकास:- सतत विकास, गरीबी, समावेश, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र की पहल के साथ ही उम्मीदवारों का परीक्षण जनसंख्या, पर्यावरण और शहरीकरण के बीच समस्याओं और संबंधों के संबंध में किया जाएगा।

सामान्य विज्ञान (General Science)

  1. सामान्य विज्ञान के प्रश्नों में विज्ञान से जुड़े प्रश्न और उसकी समझ को शामिल किया जाएगा, जिसमें हर दिन के अवलोकन और अनुभव के मामले शामिल होंगे, जैसा कि एक शिक्षित व्यक्ति से उम्मीद की जा सकती है, जिसने किसी वैज्ञानिक विषय का विशेष अध्ययन नहीं किया है। इसके अलावा इसमें भारत के विकास में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की भूमिका पर प्रश्न भी शामिल होंगे।

प्रारंभिक गणित (कक्षा 10वीं स्तर तक)

  1. अंकगणित : संख्या प्रणाली, प्राकृतिक संख्याएँ, पूर्णांक, परिमेय और अपरिमेय संख्याएँ, वास्तविक संख्याएँ, एक पूर्णांक के भाजक, अभाज्य पूर्णांक, LCM और H.C.F, औसत, अनुपात, प्रतिशत, लाभ और हानि, साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज, कार्य और समय, गति, समय और दूरी आदि।
  2. बीजगणित : अंक गणित के अलावा इस परीक्षा में कक्षा में कक्षा 10वीं के स्तर तक कि बीजगणित भी शामिल होगी, ऐसे में उम्मीदवार इसका अध्ययन जरूर करें।
  3. रेखागणित : त्रिभुज, आयत, वर्ग, समलंब और वृत्त, उनके परिमाप और क्षेत्रफल के संबंध में रचनाएँ और प्रमेय आदि।
  4. क्षेत्रमिति : गोले का आयतन और पृष्ठीय क्षेत्रफल, लम्ब वृत्तीय बेलन, लम्ब वृत्तीय शंकु और घन आदि।

जनरल नॉलेज (सामान्य ज्ञान)

इस अनुभाग के तहत उम्मीदवारों के समक्ष निम्नलिखित विषयों के प्रश्न शामिल होंगे –

सामान्य हिंदी (हाईस्कूल स्तर तक)

  1. हिंदी वर्णमाला
  2. विराम चिन्ह
  3. शब्द रचना
  4. वाक्य रचना
  5.  शब्द-रूप
  6. संधि
  7. समास
  8. क्रियाएँ
  9. अनेकार्थी शब्द
  10. विलोम शब्द
  11. पर्यायवाची शब्द
  12. मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
  13. तत्सम एवं तद्भव
  14. देशज, विदेशी (शब्द भंडार) आदि।

नर्सिंग

  1. एनाटॉमी और फिजियोलॉजी: कंकाल प्रणाली, मांसपेशी प्रणाली, कार्डियो-वैस्कुलर सिस्टम, श्वसन प्रणाली, पाचन तंत्र, उत्सर्जन प्रणाली, तंत्रिका तंत्र, अंतःस्रावी तंत्र, प्रजनन प्रणाली और संवेदी अंग इत्याादि।
  2. नर्सिंग के मूल सिद्धांत : चिकित्सीय वातावरण का रखरखाव, नर्सिंग प्रक्रिया और नर्सिंग देखभाल योजना, एक रोगी का प्रवेश और निर्वहन, स्वास्थ्य् आवश्यकताओं और शारीरिक आवश्यकताओं का ज्ञान, गतिविधि और व्यायाम, सुरक्षा की जरूरत, देखभाल और विशेष स्थिति, पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करना, रोगी का अवलोकन, उपकरणों की देखभाल, बैरियर नर्सिंग आदि
  3. प्राथमिक चिकित्सा : प्राथमिक चिकित्सा के अर्थ और नियम जैसे कि आग जैसी आपातकालीन स्थिति – फ्रैक्चर, दुर्घटना, जहर, रक्तस्राव, घायलों का इलाज, पट्टी बांधना आदि का सम्पूर्ण ज्ञान।
  4. मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग: मेडिकल और सर्जिकल सेटिंग में नर्स की भूमिका और जिम्मेदारियां, सर्जिकल रोगी की देखभाल आदि का ज्ञान होना बेहद ही जरूरी है।
  5. सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग : अवधारणा, सामुदायिक स्वास्थ्य की परिभाषा, के बीच अंतर, संस्थागत और सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग, सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग के गुण और कार्य, सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग के पहलू, जनसांख्यिकी और परिवार कल्याण आदि।
  6. गर्भावस्था से जुड़े रोग सामान्य प्रसव की तैयारी
  7. बाल चिकित्सा नर्सिंग
  8. बच्चों के रोग
  9. माइक्रोबायोलॉजी
  10. मनोविज्ञान
  11. समाजशास्त्र
  12. परिवार
  13. समाज
  14. अर्थव्यवस्था
  15. सामाजिक सुरक्षा
  16. व्यक्तिगत स्वच्छता आदि चीजों का ज्ञान होना चाहिए।

UPPSC Staff Nurse Syllabus PDF Download

यदि आप चाहे तो दिये गये लिंक से UPPSC Staff Nurse Syllabus PDF Download कर सकते हैं या आप ये PDF इसके आधिकारिक वेबसाइट से भी डाऊनलोड कर सकते हैं।

UPPSC Staff Nurse Syllabus से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

यह परीक्षा कितने पदों के लिए आयोजित की जा रही है?

यह परीक्षा 3102 के लिए आयोजित की जा रही है।

UPPSC Staff Nurse परीक्षा में कुल कितने प्रश्न होंगे?

इस परीक्षा में 170 प्रश्न होंगे।

Advertisements
परीक्षा में अभ्यर्थियों को प्रश्न हल करने के लिये कितने समय मिलेगा?

इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को प्रश्न हल करने के लिये 2 घंटे का समय मिलेगा।

UPPSC Staff Nurse परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न होंगे?

इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।

इस परीक्षा का मोड क्या होगा?

यह परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी।

आशा है आपको UPPSC Staff Nurse Syllabus और UPPSC Staff Nurse Exam Pattern के बारे में हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी अच्छी लगी होगी, ज्यादा जानकारियों के लिए आधिकारिक सिलेबस डाउनलोड करें।

कमेन्ट करें