उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) और समीक्षा अधिकारी (RO) के कुल 411 रिक्त पदों को भरने हेतु आयोग की तरफ से अधिसूचना जारी की गयी थी, जिसकी आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद नई लिखित परीक्षा दिनांक 27/07/2025 को आयोजित की गयी थी.
आपको बता दे कि लिखित परीक्षा के सफलतापूर्वक समापन के बाद आज आयोग द्वारा इसकी उत्तरकुंजी भी जारी कर दी गयी हैं ऐसे में जितने भी परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुये थे वे सभी निचे दिए गये लिंक के माध्यम से या आधिकारिक वेबसाइट के लिंक के माध्यम से अपनी उत्तरकुंजी की जाँच कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- आवेदन की शुरुआत : 09/10/2023
- आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ : 24/11/2023
- परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि : 24/11/2023
- परीक्षा तिथि : 11/02/2024(स्थगित)
- एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 03/02/2024
- परीक्षा कैंसिल नोटिस जारी तिथि : 02/02/2024
- नई परीक्षा तिथि : 27/07/2025
- एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 17/07/2025
- उत्तरकुजी जारी होने कि तिथि : 30/07/2025
आवेदन फ़ीस
- जनरल/ओबीसी : 125/- रुपये
- एससी/एसटी : 65/- रुपये
- पीएच : 25/- रुपये
- डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.
आयु लिमिट
- न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
- अधिकतम आयु : 40 वर्ष
- इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।
वैकेंसी डिटेल्स – कुल पोस्ट : 411
| पोस्ट का नाम | कुल पोस्ट | योग्यता | |||
| Samiksha Adhikari, Deptt U.P. Secretariat | 322 | Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India. | |||
| Samiksha Adhikari, Deptt UPPSC | 09 | Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India. | |||
| Samiksha Adhikari, Deptt Board of Revenue | 03 | Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India. | |||
| Sahayak Samiksha Adhikari, Deptt U.P. Secretariat | 40 | Bachelor Degree in Any Stream with “O” Level Exam Passed and Hindi Typing 25 WPM | |||
| Sahayak Samiksha Adhikari, Deptt Board of Revenue | 23 | Bachelor Degree in Any Stream with “O” Level Exam Passed and Hindi Typing 25 WPM | |||
| Sahayak Samiksha Adhikari, Deptt UPPSC | 13 | Bachelor Degree in Any Stream with “O” Level Exam Passed and Hindi Typing 25 WPM | |||
| Sahayak Samiksha Adhikari (Account), Deptt UPPSC | 01 | Bachelor Degree in Commerce B.Com in Any Recognized University in India | |||
UPPSC RO ARO Answer Key Download Process
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) और समीक्षा अधिकारी (RO) की उत्तरकुंजी डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित चरणों को फॉलो करना होगा.
- उत्तरकुंजी डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर विजिट करना होगा.
- फिर आपको होम पेज के बाईं ओर, अभ्यर्थी सहायता डेस्क अनुभाग के अंतर्गत, “उत्तरकुंजी देखें” लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब आप उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के उत्तर कुंजी डाउनलोड पृष्ठ पर पुनः निर्देशित कर दिया जायेगा.
- उत्तर कुंजी देखें अनुभाग के अंतर्गत उत्तर कुंजी डाउनलोड पृष्ठ पर, समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि परीक्षा-2023 के समानांतर, “QUESTION BOOKLET WITH ANSWER – GENERAL STUDIES AND GENERAL HINDI GEN. VOCABULARY AND GRAMMAR”” लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब UPPSC RO ARO exam 2025 की उत्तरकुंजी pdf के रूप में डाउनलोड हो जाएगी और आप आसानी से अपनी उत्तरकुंजी की जाँच कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण लिंक्स
| उत्तरकुंजी डाउनलोड करें | क्लिक करें |
| अधिसूचना डाउनलोड करें | क्लिक करें |
| आधिकारिक वेबसाइट | क्लिक करें |
| टेलीग्राम से जुड़ें | क्लिक करें |