उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा यूपीपीएससी कंबाइंड स्टेट/अपर सबऑर्डिनेट सर्विसेज के पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया था तथा इस भर्ती हेतु प्रारम्भिक परीक्षा (Prelims) का आयोजन 14/05/2023 को किया गया था। उसके पश्चात प्रीलिम्स परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए आयोग के द्वारा मेंस (मुख्य परीक्षा) हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया गया था। उसके बाद मेंस परीक्षा का आयोजन सितंबर माह में आयोजित कराया गया। अब आयोग द्वारा मेंस परीक्षा में पास उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेटर जारी कर दिया गया है। जिसे उम्मीदवार नीचे दिए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकतें हैं।
यूपी पीएससी भर्ती हेतु इंटरव्यू का आयोजन दिसंबर 2023 में होगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे अपने इंटरव्यू लेटर की हार्ड कॉपी निकाल कर सुरक्षित रख लें। इस लेख के माध्यम से आप इंटरव्यू लेटर डाउनलोड करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक जानेंगे।
इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।
भर्ती का विवरण
परीक्षा का नाम
पदों की संख्या
योग्यता
UPPSC Pre 2023
173
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी वर्ग से स्नातक की डिग्री।
इसके अलावा अन्य पदों और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।
पदों के नाम और योग्यता विवरण
पद का नाम
योग्यता
सब रजिस्ट्रार
लॉ से स्नातक की डिग्री।
असिस्टेंट लेबर कमिश्नर
अर्थशास्त्र / समाजशास्त्र / वाणिज्य / कानून / श्रम संबंध / श्रम कल्याण / श्रम कानून / सामाजिक कार्य / सामाजिक कल्याण / व्यापार प्रबंधन / कार्मिक प्रबंधन में मास्टर डिग्री।
असिस्टेंट कंट्रोलर लीगल मेज़रमेंट (ग्रेड- II)
भौतिकी या मैकेनिकल इंजीनियरिंग के साथ विज्ञान से स्नातक की डिग्री।
लॉ ऑफिसर
लॉ से स्नातक की डिग्री।
टेक्निकल असिस्टेंट (जियोलॉजी)
न्यूनतम 50% अंक के साथ जियोलॉजी या एप्लाइड जियोलॉजी से मास्टर डिग्री या एप्लाइड जियोलॉजी में डिप्लोमा।
टेक्निकल असिस्टेंट (जिओफिजिक्स)
न्यूनतम 50% अंकों के साथ भूभौतिकी, अनुप्रयुक्त भूभौतिकी, भूविज्ञान या अनुप्रयुक्त भूविज्ञान से मास्टर डिग्री (बीएससी स्तर पर भौतिकी, गणित के साथ)।
टैक्स असेसमेंट ऑफिसर
न्यूनतम 55% अंकों के साथ अर्थशास्त्र या वाणिज्य में स्नातक डिग्री।
यूपीपीएससी इंटरव्यू लेटर ऐसे डाउनलोड करें
इंटरव्यू लेटर को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े, सभी चरणों को पढ़ने के बाद आप यह एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।
इंटरव्यू लेटर डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम नीचे दिए इंटरव्यू लेटर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
यदि आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करेगें तो एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, जेंडर एवं कैप्चा दर्ज करना होगा।
सभी जानकारी सही प्रकार से भरने के बाद नीचे दिए डाउनलोड इंटरव्यू लेटर बटन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका इंटरव्यू लेटर आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
इंटरव्यू लेटर खुलने के बाद आप उसका प्रिंटआउट ले सकते है या आप अपने फोन में में देख रहे है तो पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके रख सकतें हैं।