UPPSC GIC Lecturer Syllabus 2023 | UPPSC GIC लेक्चर सिलेबस हिंदी में

UPPSC GIC Lecturer Syllabus In Hindi : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC गवर्नमेंट इंटर कॉलेज GIC लेक्चरर के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को जारी किया जाता है। ऐसे में कई सारे उम्मीदवारों ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जाता है।

लिखित परीक्षा की तैयारी करने से पहले UPPSC GIC Lecturer Syllabus 2023 का ज्ञान होना बेहद ही जरूरी है, ताकि उम्मीदवार बिना इधर-उधर की बेवजह चीजे पढ़ने के बजाय सिर्फ वही पढ़ें जो उनके काम की है।

UPPSC GIC LECTURER SYLLABUS HINDI
UPPSC GIC LECTURER SYLLABUS HINDI

UPPSC GIC Lecturer Syllabus In Hindi – संक्षिप्त विवरण

संस्था का नामUttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC)
पद का नामLecturer (Male/ Female) Government Inter College
लेख का नामGic Lecturer Syllabus
Selection Processलिखित परीक्षा (प्रारंभिक & मुख्य), साक्षात्कार
जॉब लोकेशनउत्तर प्रदेश
श्रेणी Government Exam Syllabus
आधिकारिक वेबसाइटhttp://uppsc.up.nic.in

UPPSC GIC Lecturer Prelims Exam Pattern 2023

नीचे उम्मीदवारों को तालिका में UPPSC GIC Lecturer Prelims Exam Pattern 2023 के बारे में पूरी जानकारी दी गई है, तो, कृपया नीचे एक नज़र डालें।

  1. प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन / वैकल्पिक विषय का प्रश्न पत्र होगा जो वस्तुनिष्ठ प्रकार और बहुविकल्पीय प्रकार का होगा।
  2. इसमें प्रश्नों की संख्या 120 (वैकल्पिक विषय के 80 प्रश्न और सामान्य अध्ययन के 40 प्रश्न) होंगे जो कुल 300 अंकों के होंगे।
  3. साथ ही समय 2 घंटे का होगा।
  4. इसमें अधिकतम अंको किस संख्या 300 होगी।
विषयप्रश्नों की संख्या
सामान्य अध्ययन80
वैकल्पिक विषय40
कुल120

UPPSC GIC Lecturer Prelims Syllabus 2023

  1. सामान्य विज्ञान (10 वीं कक्षा तक)
  2. भारत का इतिहास
  3. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  4. अत्याधुनिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण आयोजन
  5. भारतीय राजतंत्र, अर्थव्यवस्था और संस्कृति
  6. भारतीय कृषि, वाणिज्य और व्यापार
  7. विश्व भूगोल और भारत का भूगोल और प्राकृतिक संसाधन
  8. सामान्य बौद्धिक और तार्किक क्षमता
  9. शिक्षा, संस्कृति, कृषि, उद्योग, व्यापार और उत्तर प्रदेश का रहन-सहन और सामाजिक व्यवहार आदि
  10. पारिस्थितिकी और पर्यावरण आदि से प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

UPPSC GIC Lecturer Mains Exam Pattern

विषयअंकसमय
जनरल हिंदी502 घण्टे
हिंदी निबंध502 घण्टे
वैकल्पिक विषय3003 घण्टे

UPPSC GIC Lecturer Mains Syllabus

General Hindi

  1. अपठित गद्याश का सक्षेपण
  2. अनेकार्थी शब्द
  3. विलोम शब्द
  4. पर्यायवाची शब्द
  5. तत्सम एव तद्भव
  6. विदेशी ( शब्द भण्डार अर्थबोध , शब्द – रूप , सन्धि , समास , क्रियाये , हिन्दी वर्णमाला , विराम चिन्ह , शब्द रचना , वाक्य रचना मुहावरे एव लोकोक्तियाँ , उत्तर प्रदेश की मुख्य बोलियाँ आदि से प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

हिंदी निबंध

इस निबन्ध की अधिकतम विस्तार 1000 शब्द होगी, निबन्ध लिखने हेतु विषय निम्नलिखित प्रकार के होंगे।

  1. साहित्य ,सस्कृति
  2. राष्ट्रीय विकास योजनाये / क्रियान्वयन
  3. राष्ट्रीय – अन्तर्राष्ट्रीय , सामयिक सामाजिक समस्याये / निदान
  4. विज्ञान तथा पर्यावरण
  5. प्राकृतिक आपदाये एव उनके निवारण
  6. कृषि , उद्योग एवं व्यापार आदि से प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

UPPSC GIC Lecturer Syllabus PDF

अगर आप इस परीक्षा के सिलेबस को पीडीएफ फॉर्मेट में चाहते हैं, तो आप UPPSC GIC Lecturer Syllabus PDF को नीचे दिए गए लिंक से पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड कर सकते हैं।

नीचे दिए गए लिंक के जरिए उम्मीदवार यूपीपीएससी जीआईसी लेक्चरर सिलेबस को पीडीएफ में डाऊनलोड कर सकते हैं। यूपीपीएससी जीआईसी लेक्चरर लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले व्यक्तियों को इन उप विषयों पर आधारित प्रश्न मिलेंगे।

एग्जाम पैटर्न के साथ-साथ UPPSC GIC Lecturer Syllabus PDF Download करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

डाउनलोड पीडीएफ

क्लिक करें

UPPSC GIC Lecturer Pre / Mains Exam से जुड़े कुुुछ महत्वपूर्ण बिंदु

  • वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पत्रों के लिए UPPSC GIC Lecturer Pre Exam में गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग लगाया जाएगा।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए, जिसके लिए उम्मीदवार द्वारा गलत उत्तर दिया गया है, उस प्रश्न को दिए गए अंकों में से एक तिहाई (0.33) दंड के रूप में काट लिया जाएगा।
  • एससी और एसटी के लिए न्यूनतम दक्षता मानक 35% निर्धारित किया गया है, अर्थात इन श्रेणियों के उम्मीदवारों को मेरिट / चयन सूची में नहीं रखा जाएगा, यदि उन्होंने प्रारंभिक / मुख्य परीक्षा में 35% से कम अंक प्राप्त किए हैं।
  • इसी प्रकार, अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम दक्षता मानक 40% तय किया गया है, अर्थात ऐसे उम्मीदवारों को मेरिट / चयन सूची में नहीं रखा जाएगा यदि उन्होंने प्रारंभिक / मुख्य परीक्षा में 40% से कम अंक प्राप्त किए हैं
  • प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम के आधार पर, रिक्त पदों की संख्या के 13 गुना उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया जाएगा।

नोट – इस परीक्षा के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न से जुड़ी विस्तृत जानकारी हेतु, इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर विजिट करें।

UPPSC GIC Lecturer Exam से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

इसकी प्रारंभिक परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछे जाएंगे?

UPPSC GIC लेक्चरर प्रीलिम्स लिखित परीक्षा 2021 में कुल 120 प्रश्न होंगे।

मैं UP Gic Syllabus कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

उम्मीदवार हमारी वेबसाइट Sarkarialert.net पर मुफ्त में UPPSC GIC Lecturer Syllabus PDF डाउनलोड कर सकते हैं। या इसका सिलेबस UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

UPPSC GIC Lecturer Pre Exam में नेगेटिव मार्किंग है?

UPPSC GIC Lecturer Pre Exam में नेगेटिव मार्किंग 1/3 है।

आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई UPPSC GIC Syllabus In Hindi और UPPSC GIC Lecturer Exam Pattern से जुड़ी जानकारी अच्छी लगी होगी, इससे जुड़ी और जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।