UPPSC APO Pre Answer Key 2022 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर (सहायक अभियोजन अधिकारी, APO) के कुल 44 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन किया गया था, अब जाकर उसकी UPPSC APO Pre Answer Key 2022 की जारी कर दिया गया है, ऐसे में जो भी अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट या फिर नीचे दिए गए लिंक के जरिए APO Pre Answer Key 2022 को डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि UPPSC APO Pre Exam Date की बात करें तो यह 21 अगस्त 2022 को संपन्न हुई, UPPSC APO Result Date के बारे में अभी तक कुछ भी आधिकारिक तौर पर पेश नहीं किया गया है कि UPPSC APO Result कब तक जारी किया जाएगा।