UPPCL Personnel Officer Answer Key 2022 : यूपीपीसीएल ऑफिसर उत्तर कुंजी जारी

UPPCL Personnel Officer Answer Key 2022 : उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के द्वारा उत्तर प्रदेश में पर्सनल ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन किया था, अब जाकर UPPCL Personnel Officer Answer Key 2022 को जारी कर दिया गया है, ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए उत्तर कुंजी को डाउनलोड कर सकते हैं।

इसकी उत्तर कुंजी को जारी होने के बाद अब अभ्यर्थियों को मैं बता दूँ की इसका रिजल्ट भी जल्द ही जारी किया जाएगा, रिजल्ट के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर रोजाना विजिट करें।

UPPCL Personnel Officer Answer Key
UPPCL Personnel Officer Answer Key

UPPCL Personnel Officer Recruitment 2022 – संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामयूपीपीसीएल पर्सनल ऑफिसर भर्ती 2022
भर्ती बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल)
पद का नामपर्सनल ऑफिसर
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
विज्ञापन संख्या07/वीएसए/2022
पदों की संख्या05 पद
श्रेणीउत्तर कुंजी
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.upenergy.in/

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेेेदन की शुरुआत02/06/2022
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़22/06/2022
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि22/06/2022
ऑफलाइन परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि24/06/2022
परीक्षा तिथिअक्टूबर 2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि19/10/2022
उत्तर कुंजी जारी होने की तिथि04/11/2022

आवेदन फीस

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस1180/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

आयु सीमा – 01/01/2022

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु40 वर्ष

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

भर्ती का विवरण

पद का नामपदों की संख्यायोग्यता
पर्सनल ऑफिसर05 पद02 वर्षीय पीजी डिग्री/एचआर में डिप्लोमा/पर्सनल मैनजेमेंट/एचआर और इंडस्ट्रियल रिलेशन के साथ किसी भी वर्ग से स्नातक की डिग्री।

इसके अलावा योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।

UPPCL Personnel Officer 2022 – वर्गानुसार भर्ती विवरण

पद का नामजनरलईडब्ल्यूएसओबीसीएससी/एसटीकुल
पर्सनल ऑफिसर020102005

UPPCL Personnel Officer Answer Key 2022 ऐसे डाउनलोड करें

यदि आप UPPCL Personnel Officer Answer Key डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े –

  1. सबसे पहले आप यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. उसके बाद आपको दाहिनी तरफ तीन पाई दिखाई देगी, उस पर क्लिक करें।
  3. उसके बाद आप “Vacancy/Results” पर क्लिक करें।
  4. फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आप “DOWNLOAD RESPONSE-KEY & UPLOAD OBJECTIONS FOR THE POST OF “PERSONNEL OFFICER” AGAINST ADVT. NO. 07/VSA/2022/PO” इस लिंक को चुनें।
  5. फिर आप आगे वाले पेज में अपनी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ – साथ लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  6. क्लिक करते ही आपकी उत्तर कुंजी खुल जाएगी।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

उत्तर कुंजी डाउनलोड करेंअधिकारिक वेबसाइट
कमेन्ट करें