Advertisements

UPPCL JE Syllabus

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की तैयारी कर रहे तमाम युवा अभ्यर्थियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर (AE) (इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन, कंप्यूटर साइंस, IT) तथा जूनियर इंजीनियर (JE) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी किया जाता है।

ऐसे में हम आपको UPPCL JE Syllabus 2023 तथा एग्जाम पैटर्न के बारे में चर्चा करेंगे, जिससे आप अपनी तैयारी को मजबूत कर सकें, ताकि UPPCL JE परीक्षा अच्छे अंक प्राप्त करके अपना चयन सुनिश्चित कर सकें।

UPPCL JE भर्ती का संक्षिप्त विवरण

  1. भर्ती बोर्ड का नाम : उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL
  2. पद का नाम : जूनियर इंजीनियर
  3. श्रेणी : Exam Syllabus 2023
  4. आधिकारिक वेबसाइट : https://www.upenergy.in

यूपी पीसीएल जेई के लिए चयन प्रक्रिया

इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए आपको दो चरणों से गुजरना होगा –

  1. लिखित परीक्षा (CBT)
  2. दस्तावेज सत्यापन

इसके बाद अंतिम मेधा सूची के अनुसार आपका चयन कर लिया जाएगा।

UPPCL JE Exam Pattern

इस भर्ती का परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित है –

  1. यह परीक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन माध्यम के द्वारा सम्पन्न कराई जाएगी।
  2. इस परीक्षा में कुल चार खंड होंगे।
  3. इस परीक्षा में प्रश्नों का प्रकार बहुविकल्पीय होगा।
  4. इसके लिए आपको कुल तीन घंटे का समय प्रदान किया जाएगा।
क्रमांकविषयप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमयावधि
1इंजीनियरिंग विषय (डिप्लोमा स्तर)1501503 घण्टे।
2सामान्य ज्ञान / जागरूकता2020
3तर्कशक्ति2020
4सामान्य हिंदी1010
कुल150150

UPPCL JE Syllabus

यदि आप भी इस परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इसके पाठ्यक्रम के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए, जिससे कि आप इस परीक्षा के पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से समझ सकें, और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें।

इंजीनियरिंग विषय (इलेक्ट्रिकल) एवं (डिप्लोमा स्तर)

  1. Electrical Instruments and Measurements
  2. Power plant Engg
  3. Transmission and Distribution of Electrical Powers
  4. Basic Electrical Engg
  5. Electrical and Electronic Engg. Materials
  6. Electronics-I
  7. Electrical Machine-I
  8. Electronics
  9. Installation Maintenance & Repair of
  10. Electrical & Electronics Instrumentation
  11. Electrical Machines
  12. Switch Gear and Protection
  13. Industrial Electronics and Control
  14. Electrical design, Drawing & Estimating
  15. Utilization of Electrical Energy
  16. Electrical Machine-II
  17. Control System & Process Application
  18. Principles of Digital Electronics

सामान्य ज्ञान

  1. सामान्य विज्ञान
  2. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की घटनाएँ।
  3. विश्व का भूगोल आपदा प्रबंधन, रोकथाम, और शमन रणनीतियाँ।
  4. भारत में आर्थिक विकास।
  5. भारतीय राजनीति शासन: संवैधानिक मुद्दे, सार्वजनिक नीति।
  6. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  7. अर्थव्यवस्था
  8. भारत का इतिहास
  9. भारतीय राज तंत्र एवम संस्कृति
  10. सामान्य ज्ञान
  11. जनसंख्या
  12. भारत का भूगोल।
  13. सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण
  14. आधुनिक भारत का सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक इतिहास।
  15. खेल कूद इत्यादि।

तर्कशक्ति या रीजनिंग

  1. कथन और निष्कर्ष
  2. रक्त सम्बन्ध
  3. वर्णमाला पर आधारित प्रश्न
  4. क्रम परीक्षण
  5. शब्द और आकृति वर्गीकरण
  6. कैलेंडर
  7. समरूपता
  8. भिन्नता
  9. वेन आरेख और चार्ट परीक्षण
  10. दर्पण, जल प्रतिबिंब
  11. अंकगणितीय तर्क
  12. दिशा परीक्षण
  13. घन
  14. गणितीय योग्यता परीक्षण
  15. क्रम में व्यवस्थित करना
  16. इनपुट और आउटपुट
  17. खाली स्‍थान भरना
  18. कथन पूर्वधारणा आदि।

सामान्य हिंदी

  1. संधि
  2. विलोम शब्द
  3. पर्यायवाची
  4. वाक्यांश के लिए एक शब्द
  5. मुहावरे
  6. लेखक रचनाओं
  7. सामान्य अशुद्धियां
  8. लिंग
  9. वचन
  10. संज्ञा से लेकर अव्यय तक
  11. निपात इत्यादि

UPPCL JE Syllabus 2023 Pdf Download

आप UPPCL JE सिलेबस पीडीएफ को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं, या फिर आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

क्या इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान है?

हाँ, इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान किया गया है।

इस परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछे जाएंगे?

इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।

इस परीक्षा के लिए समयावधि क्या है?

इस परीक्षा के लिए समयावधि 3 घंटे निर्धारित की गई है।

Advertisements