उत्तर प्रदेश डीइएलइडी (बी.टी.सी.) 02 वर्षीय कोर्स हेतु आवेदन फॉर्म जारी किया गया तथा हाल ही परीक्षा बोर्ड के द्वारा रैंक कार्ड जारी कर दिया गया है और काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 15/09/2023 से शरू हो चुकी है। वहीं ऑनलाइन काउंसलिंग की शुरुआत 18/09/2023 से होने जा रही है। ऐसे में जो उम्मीदवार यूपी डीइएलइडी काउंसलिंग हेतु आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए तालिका के माध्यम से अधिसूचना डाउनलोड करके योग्यता, महत्वपूर्ण तिथियां तथा आवेदन आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग के द्वारा दो वर्षीय बी.टी.सी कोर्स के नाम को बदलकर अब यूपी डीइएलइडी कर दिया गया है। इस कोर्स हेतु डिग्री को प्राप्त कर करने उम्मीदवार शिक्षक के पदों पर आवेदन हेतु योग्य माने जाते हैं।
इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।
कोर्स का विवरण
कोर्स का नाम
योग्यता
उत्तर प्रदेश डीइएलइडी (बी.टी.सी)
भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंको के साथ किसी भी वर्ग से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए, वहीं एससी/एसटी वर्ग के लिए न्यूनतम अंक 45% होने चाहिए।
इसके अलावा कोर्स या योग्यता से सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।
काउंसलिंग हेतु आवेदन की प्रक्रिया
अगर आप यूपी डीइएलइडी Online Counseling के लिए इच्छुक हैं तो उम्मीदवार सबसे पहले कॉउंसलिंग शेड्यूल डाउनलोड करें तथा अपना स्टेट रैंक चेक करें और अपने रैंक के अनुसार कॉउंसलिंग की तिथि देख लें। यूपी डीइएलइडी काउंसलिंग हेतु नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करें-
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें, जिसका डायरेक्ट लिंक तालिका में मौजूद है.
आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेज जैसे – मार्कशीट, पहचान पत्र, पता विवरण, अपनी फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ जैसे – आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि अपने पास जरूर रखें।
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक “ऑनलाइन काउंसलिंग करें” पर क्लिक करें।
लिंक ओपन होने पर आप अपने कोर्स को सेलेक्ट करें तथा अन्य सभी मांगी गई जानकारी दें।
इसके बाद अपनी जन्मतिथि दर्ज करें और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉगिन करें।
लॉगिन करने के बाद काउंसलिंग हेतु मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।