Advertisements

UPDELED 2023 Online Counseling

UPDELED 2023 Online Counseling: उत्तर प्रदेश डीइएलइडी (बी.टी.सी.) 02 वर्षीय कोर्स हेतु आवेदन फॉर्म जारी किया गया तथा हाल ही परीक्षा बोर्ड के द्वारा रैंक कार्ड जारी कर दिया गया है और काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 15/09/2023 से शरू हो चुकी है। वहीं ऑनलाइन काउंसलिंग की शुरुआत 18/09/2023 से होने जा रही है। ऐसे में जो उम्मीदवार यूपी डीइएलइडी काउंसलिंग हेतु आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते हैं।

BTC Online Form 2023 के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए तालिका के माध्यम से अधिसूचना डाउनलोड करके योग्यता, महत्वपूर्ण तिथियां तथा आवेदन आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा UPDELED Admission 2022 के लिए 02 जून 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग के द्वारा दो वर्षीय बी.टी.सी कोर्स के नाम को बदलकर अब यूपी डीइएलइडी कर दिया गया है। इस कोर्स हेतु डिग्री को प्राप्त कर करने उम्मीदवार शिक्षक के पदों पर आवेदन हेतु योग्य माने जाते हैं।

Advertisements

UPDELED 2023 Online Counseling का संक्षिप्त विवरण

कॉउंसलिंग का नामयूपी डीइएलइडी काउंसलिंग 2023
परीक्षा बोर्ड का नामपरीक्षा विनियमन प्राधिकरण यूपी, पीएनपी प्रयागराज
कोर्स का नामडीइएलइडी (बीटीसी 02 वर्ष)
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://updeled.gov.in/

महत्वपूर्ण तिथियाँ

काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि (पहले राउंड)15/09/2023
काउंसलिंग शुरू होने की तिथि (पहला राउंड)18/09/2023
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि02/06/2023
रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि31/08/2023 को शाम 11:59 बजे।
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि02/09/2023
फॉर्म री-प्रिंट करने की तिथि05/09/2023
UPDELED (BTC) 2023 Rank Card जारी होने की तिथि13/09/2023
दस्तावेज अपलोड करने की तिथिअघोषित
Advertisements

काउंसलिंग फीस

काउंसलिंग शुल्क5000/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

UPDELED 2023 Online Counseling – आयु-सीमा (01/07/2023)

न्यूनतम आयु-सीमा18 वर्ष
अधिकतम आयु-सीमा35 वर्ष

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

कोर्स का विवरण

कोर्स का नामयोग्यता
उत्तर प्रदेश डीइएलइडी (बी.टी.सी)भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंको के साथ किसी भी वर्ग से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए, वहीं एससी/एसटी वर्ग के लिए न्यूनतम अंक 45% होने चाहिए।

इसके अलावा कोर्स या योग्यता से सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।

Advertisements

UPDELED Online Counseling आवेदन प्रक्रिया

अगर आप UPDELED Online Counseling के लिए ईच्छुक हैं तो उम्मीदवार सबसे पहले कॉउंसलिंग शेड्यूल डाउनलोड करें तथा अपना स्टेट रैंक चेक करें और अपने रैंक के अनुसार कॉउंसलिंग की तिथि देख लें। यूपी डीइएलइडी काउंसलिंग हेतु नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करें-

  1. आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें, जिसका डायरेक्ट लिंक तालिका में मौजूद है.
  2. आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेज जैसे – मार्कशीट, पहचान पत्र, पता विवरण, अपनी फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ जैसे – आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि अपने पास जरूर रखें।
  3. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक “ऑनलाइन काउंसलिंग करें” पर क्लिक करें।
  4. लिंक ओपन होने पर आप अपने कोर्स को सेलेक्ट करें तथा अन्य सभी मांगी गई जानकारी दें।
UPDELED 2023 Online Counseling
Advertisements
  1. इसके बाद अपनी जन्मतिथि दर्ज करें और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉगिन करें।
UPDELED 2023 Online Counseling
  1. लॉगिन करने के बाद काउंसलिंग हेतु मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

ऑनलाइन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन करेंकाउंसलिंग शेड्यूल डाउनलोड करें
आधिकारिक वेबसाइटटेलीग्राम जॉइन करें
  1. Sir said chalegi ki nhi

    Reply
  2. Sir said chelegi ki nhi

    Reply
  3. Site nhe chal rhe hai

    Reply
  4. BTC , DLED ke liye High school aur intermediate ke percentage dekhe jate hai ya nahi

    Reply
  5. Mera graduation me 49.83 hai me btc ke apply kar sakta hur

    Reply
  6. Sir date badaya jaay

    Reply
  7. Vikashthakur

    Reply
  8. Nokri kyun nahi lag rahi bhai sub risbat kr bhuke ho hum jaise garib ka ksm to hoga nahi

    Reply
  9. G sur

    Reply
कमेन्ट करें