Advertisements

UPDELED 2023 Phase II Counseling

उत्तर प्रदेश डीइएलइडी (बी.टी.सी.) 02 वर्षीय कोर्स हेतु आवेदन फॉर्म जारी किया गया तथा हाल ही परीक्षा बोर्ड के द्वारा रैंक कार्ड जारी कर दिया गया है और काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 15/09/2023 से शरू हो चुकी है। वहीं ऑनलाइन काउंसलिंग की शुरुआत 18/09/2023 से होने जा रही है। ऐसे में जो उम्मीदवार यूपी डीइएलइडी काउंसलिंग हेतु आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते हैं।

इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए तालिका के माध्यम से अधिसूचना डाउनलोड करके योग्यता, महत्वपूर्ण तिथियां तथा आवेदन आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग के द्वारा दो वर्षीय बी.टी.सी कोर्स के नाम को बदलकर अब यूपी डीइएलइडी कर दिया गया है। इस कोर्स हेतु डिग्री को प्राप्त कर करने उम्मीदवार शिक्षक के पदों पर आवेदन हेतु योग्य माने जाते हैं।

यूपी DELED के बारें में संक्षिप्त विवरण

कॉउंसलिंग का नामयूपी DELED काउंसलिंग 2023
परीक्षा बोर्ड का नामपरीक्षा विनियमन प्राधिकरण यूपी, पीएनपी प्रयागराज
कोर्स का नामडीइएलइडी (बीटीसी 02 वर्ष)
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://updeled.gov.in/

महत्वपूर्ण तिथियाँ

फेज-II की काउसंलिंग शुरू होने की तिथि26/10/2023
ट्रेनिंग शुरू होने की तिथिअघोषित
राउंड-II मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथिअघोषित
काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि (पहले राउंड)15/09/2023
काउंसलिंग शुरू होने की तिथि (पहला राउंड)18/09/2023
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि02/06/2023
रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि31/08/2023 को शाम 11:59 बजे।
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि02/09/2023
फॉर्म री-प्रिंट करने की तिथि05/09/2023
UPDELED (BTC) 2023 Rank Card जारी होने की तिथि13/09/2023
दस्तावेज अपलोड करने की तिथिअघोषित

काउंसलिंग फीस

काउंसलिंग शुल्क5000/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

आयु-सीमा (01/07/2023)

न्यूनतम आयु-सीमा18 वर्ष
अधिकतम आयु-सीमा35 वर्ष

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

कोर्स का विवरण

कोर्स का नामयोग्यता
उत्तर प्रदेश डीइएलइडी (बी.टी.सी)भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंको के साथ किसी भी वर्ग से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए, वहीं एससी/एसटी वर्ग के लिए न्यूनतम अंक 45% होने चाहिए।

इसके अलावा कोर्स या योग्यता से सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।

काउंसलिंग हेतु आवेदन की प्रक्रिया

अगर आप यूपी डीइएलइडी Online Counseling के लिए इच्छुक हैं तो उम्मीदवार सबसे पहले कॉउंसलिंग शेड्यूल डाउनलोड करें तथा अपना स्टेट रैंक चेक करें और अपने रैंक के अनुसार कॉउंसलिंग की तिथि देख लें। यूपी डीइएलइडी काउंसलिंग हेतु नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करें-

  1. आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें, जिसका डायरेक्ट लिंक तालिका में मौजूद है.
  2. आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेज जैसे – मार्कशीट, पहचान पत्र, पता विवरण, अपनी फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ जैसे – आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि अपने पास जरूर रखें।
  3. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक “ऑनलाइन काउंसलिंग करें” पर क्लिक करें।
  4. लिंक ओपन होने पर आप अपने कोर्स को सेलेक्ट करें तथा अन्य सभी मांगी गई जानकारी दें।
UPDELED 2023 Online Counseling
  1. इसके बाद अपनी जन्मतिथि दर्ज करें और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉगिन करें।
UPDELED 2023 Online Counseling
  1. लॉगिन करने के बाद काउंसलिंग हेतु मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

ऑनलाइन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन करेंकाउंसलिंग शेड्यूल डाउनलोड करें (फेज-II)
आधिकारिक वेबसाइटटेलीग्राम जॉइन करें
Advertisements