UPTET New Date : विधानसभा में योगी सरकार ने बताया कब होगी यूपीटेट परीक्षा, पढ़ें पूरी खबर

UPTET New Date : उत्तर प्रदेश प्रशिक्षण परीक्षा नियामक इस साल 28 नवंबर के दिन UPTET की परीक्षा आयोजित करवाने वाला था लेकिन पेपर के लीक हो जाने के बाद यह परीक्षा रद्द कर दी गयी। इस वजह से UPTET के अभ्यर्थियों में काफी निराशा है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली यूपीटीईटी की परीक्षा साल 2021 की शुरुआत में होनी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में राज्य में शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित नहीं हो पाई। अब हाल ही में योगी सरकार ने विधानसभा में बताया है कि आखिर UPTET परीक्षा से संबंधित क्या अपडेट चल रहा है।

UPTET New Date

जनवरी के तीसरे सप्ताह में होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा है कि UPTET परीक्षा जनवरी के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी। उन्होंने विधानसभा में सपा के नरेंद्र वर्मा के सवाल पर यह जवाब दिया। UPTET में गड़बड़ी का मुद्दा उठाए जाने पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने जवाब में कहा कि गड़बड़ी करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की गई।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आवेदकों को यह सुविधा दी गई है कि उसी आवेदन में जनवरी में आयोजित होने वाली टीईटी में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।

23 जनवरी को हो सकती है परीक्षा

यूपीटीईटी परीक्षा अब 23 जनवरी 2022 को आयोजित हो सकती है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। इसी के साथ दिसंबर में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने की अटकलें भी समाप्त हो चुकी हैं।

गौरतलब है कि 28 नवंबर को यूपीटीईटी की परीक्षा दो पालियों में होनी थी, पहली पाली सुबह 10 से 12.30 बजे के बीच प्राथमिक स्तर (1 से 5 तक) और दूसरी पाली में दोपहर 2.30 से 5 बजे के बीच उच्च प्राथमिक स्तर (6 से 8 तक के लिए) की परीक्षा होनी थी, लेकिन पेपर ही लीक हो गया और परीक्षा रद्द करनी पड़ी।

क्या भारत की शिक्षा व्यवस्था में सुधार होना चाहिए? अपनी राय कमेंट में जरूर दें और ऐसी ही जानकरियों के लिए सरकारी अलर्ट को बुकमार्क करें।

कमेन्ट करें