UP TGT PGT Exam Date 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा यूपी टीजीटी पीजीटी परीक्षा 2022 हेतु 4163 पदों के लिए अधिसूचना जारी किया गया था, उसके पश्चात इस परीक्षा हेतु TGT ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जून 2022 से जुलाई 2022 तक चली थी, जिसमें लगभग 14 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपना आवेदन किया था। उम्मीदवार अब परीक्षा के होने का बेसब्री से इंतजार कर रहें है।
उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के द्वारा प्रदेश में माध्यमिक में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) के कुल 4163 पर ऑनलाइन आवेदन जारी किया गया था। इसमें टीजीटी के 3539 और पीजीटी 624 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म जारी किया गया था। अब इसके परीक्षा तिथि को लेकर अटकले तेज हो गयी हैं, आज इस लेख के जारी हम आपको बताएँगे कि इसकी परीक्षा कब होगी.

यूपी शिक्षक भर्ती परीक्षा से सम्बंधित नोटिस जारी
उत्तर प्रदेश टीजीटी पीजीटी परीक्षा तिथि को लेकर बहुत सी अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जिसमें कुछ समाचार पत्रों का भी नाम आ रहा है। परीक्षा से सम्बंधित फैलाई जा रही अफवाहों को देखते हुए बोर्ड ने एक नोटिस भी जारी किया था और अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे किसी भी समाचार पत्रों और किसी गलत खबरों को नही माने तथा UP TGT PGT Exam Date की जानकारी के लिए बोर्ड की अधिकारीक वेबसाइट पर जाएं।
कब हो सकती है परीक्षा TGT, PGT परीक्षा?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा कुछ सूचनाओं के आधार पर ये पता चला है टीजीटी एवं पीजीटी की परीक्षा का आयोजन जुलाई 2023 से पहले कराया जा सकता है। दरअसल, टीजीटी पीजीटी की परीक्षा अब नए आयोग द्वारा कराए जाने की संभावना है। क्योंकि वर्तमान माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में सदस्यों की कमी है तथा जो वर्तमान चेयरमैन हैं उनका कार्यकाल भी 8 अप्रैल को समाप्त हो जाएगा। ऐसे में अब इस परीक्षा को पूर्ण कराने की जिम्मेदारी नए आयोग को सौंपी जा सकती है। अभी तक आयोग द्वारा कोई भी आधिकारिक अधिसूचना इस परीक्षा को लेकर जारी नहीं किया है। ऐसे में परीक्षार्थियों को बोर्ड के नोटिस का इंतजार करना चाहिए। एवं उम्मीदवारों को किसी भी समाचार पत्रों और किसी गलत खबरों को न मान कर UP TGT PGT Exam 2023 Date की जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर निरंतर नजर बनाए रखना चाहिए।
जानें TGT, PGT परीक्षा पैटर्न
इस भर्ती में टीजीटी की परीक्षा में विषय के आधार पर 125 प्रश्नों की एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसको हल करने के लिए 02 घंटे का समय दिया जाएगा। वहीं पीजीटी के लिए 425 अंको एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसको हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 02 घण्टे का समय दिया जाएगा। इसके अलावा साक्षात्कार हेतु 50 अंक तथा योग्यता के अनुसार 25 अंक दिए अभ्यर्थियों को दिये जाएंगे। विस्तृत जानकारी के लिए आप UP TGT सिलेबस और UP PGT सिलेबस पर विजिट कर सकते हैं.