UP TET 2021 : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) के द्वारा आयोजित होने वाली यूपी टीईटी की परीक्षा में अब मात्र गिने-चुने दिन बचे हैं। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं, उन विद्यार्थियों का चिंता करना लाजमी है।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) के द्वारा इस बार आयोजित होने वाली परीक्षा की तिथि 28 नवंबर 2021 निर्धारित है, इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 20 लाख से अधिक है। आज मैं आपको यह बताऊँगा कि अब आप अंतिम के दिनों में अपनी तैयारी को कैसे बेहतर बना सकते हैं।

परीक्षा में बचा है कुछ दिनों का समय
28 नवंबर 2021 को आयोजित होने वाले यूपी टीईटी की परीक्षा की तैयारी करने वाले प्रतियोगी छात्रों के पास अब मात्र कुछ दिनों का समय शेष बचा है, इन दिनों में की गई बेहतर तरीके से तैयारी आपके भविष्य को एक नया मोड़ दे सकती है।
अंतिम के दिनों में अपनी तैयारी को कैसे बेहतरीन तरीके से करनी है, इसके लिए मेरे द्वारा कुछ स्टेप दिए गए हैं जिनका आप अनुसरण कर सकते हैं –
रिवीजन पर दें खास ध्यान
अब परीक्षा में बहुत ही कम समय बचा है, इसलिए आप रिवीजन पर ज्यादा ध्यान दें, तैयारी करते समय यदि आप अपना खुद का शॉर्ट-नोट बनाए हैं तो उसे बार-बार रिवाइज करिए और इससे आपको भूली हुई चीजें भी याद हो जाएंगी।
इन बचे हुए दिनों में अपने आपको बिल्कुल तनाव में ना रखें क्योंकि तनाव में रहने से आते हुए प्रश्न भी गलत हो जाते हैं, आप अच्छी नींद लें, संतुलित आहार लें और सकारात्मक जीवनशैली को अपनाएं।
खुद को मोटिवेट रखें और नकारात्मकता से दूर रहें
अब परीक्षा में बहुत ही कम समय बचा है इसमें अपने आप को मोटिवेट रखिए एवं नकारात्मक लोगों से दूरी बनाकर रहिए, क्योंकि नकारात्मक सोच से मस्तिष्क पर प्रभाव पड़ता है, और प्रश्न पत्र में आपके परफारमेंस पर प्रभाव पड़ता है, इसलिए परीक्षा के दौरान हमेशा सकारात्मक रहिए।
पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करें
किसी भी परीक्षा के प्रारूप एवम उसे निकालने के लिए उसके पिछले वर्ष के प्रश्नों को एनालिसिस किया जाता है, आप भी कम से कम 5 साल पहले का प्रश्न पत्रों को उठाइए और उसे हल करिए। इससे आपको परीक्षा में बहुत ही सहायता मिलेगी और आपकी स्पीड भी अच्छी हो जाएगी एवं परीक्षा में अच्छा स्कोर भी कर पाएंगे।
मॉक टेस्ट से करें अभ्यास
परीक्षा में बिल्कुल ही कम समय बचा है ऐसे में आप अपनी तैयारी को चेक करने के लिए मॉक टेस्ट दे सकते हैं, इनको हल करने से आपको कम समय मे प्रश्नों को हल करने में सहायता मिलेगी तथा यह भी जानने को मिलेगा की आप किन विषयों में कितने निपुण हैं।
परीक्षा में ले जाने के लिए महत्वपूर्ण उपयोगी दस्तावेज
यदि आप उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) के द्वारा आयोजित होने वाली यूपी टीईटी की परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं तो इन डॉक्यूमेंट को अपने साथ लेकर ही जाएं ताकि परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े –
- ई -एडमिट कार्ड
- 2 कलर पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड या पैन कार्ड की ओरिजनल प्रारूप और एक फोटो कॉपी
- मास्क
आशा है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, ऐसे ही शानदार जानकारियों के लिए आप सरकारी अलर्ट को बुकमार्क करें।