Advertisements

UP SI Syllabus

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस एसआई की भर्ती कराई जाती है और जल्द ही यूपी दारोगा की भर्ती आने वाली है, ऐसे में इसके लिए इंतजार करने वाले उम्मीदवारों को UP SI Syllabus के साथ-साथ परीक्षा पैटर्न को जानना बेहद ही जरूरी है।

यूपी दारोगा सिलेबस जानने से पहले आपको एग्जाम पैटर्न के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि एग्जाम देने से पहले आपको पता होना चाहिए की परीक्षा में कौन से विषय से कितने प्रश्न आते है और सभी प्रश्न कितने नंबर के होते है और इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है कि नही।

UP Police SI भर्ती के बारे में संक्षिप्त विवरण

संस्था का नामUttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB)
भर्ती का नामUP Police SI
पदों की संख्या2500+
चयन प्रक्रियाऑनलाइन लिखित, परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, PET / PST
कुल अंक400
श्रेणीGoverment Exam Syllabus
क्वालीफाइंग मार्क्सप्रत्येक विषय में न्यूनतम 35% अंक और
कुल मिलाकर 50% अंक
नकारात्मक अंकननहीं

यह भी पढ़ें

CG Police SI Syllabus 2023 In HindiUttarakhand SI Syllabus 2023 In Hindi
UP Police ASI Syllabus In HindiRajasthan Police SI Syllabus In Hindi
Bihar Police SI SyllabusUP Police SI selection process 2023
UP Police SI Exam Pattern 2023

UP SI Exam Pattern

यूपी एसआई एग्जाम पैटर्न निम्नलिखित है, उम्मीदवार इसके अनुरूप ही यूपी पुलिस एसआई की तैयारी करें।

  1. ऑनलाइन परीक्षा 400 अंकों की होगी जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
  2. प्रत्येक प्रश्न 2.5 अंकों का होगा और परीक्षा में कुल 160 प्रश्न होंगे।
  3. परीक्षा की समय अवधि 02:00 घंटे (120 मिनट) होगी।
  4. किसी भी गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।
  5. सामान्य हिंदी भाग को छोड़कर परीक्षा का पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा।
विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमय
सामान्य हिंदी40100
संविधान/ मुलविध/ सामान्य ज्ञान40100समय 2 घण्टा, साथ ही सभी विषयों में क्वालीफाईंग अंक 35 होंगे
रीजनिंग40100
गणित40100
कुल160400

UP SI Syllabus

वे उम्मीदवार जो यूपी एसआई की परीक्षा में सफल होना चाहते हैं वे इसके सिलेबस का ध्यान पूर्वक अध्ययन करें। नीचे हमने सिलेबस के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी है। इसके अलावा ज्यादा विस्तृत जानकारियों हेतु आधिकारिक वेबसाइट पर भी उम्मीदवार विजिट कर सकते हैं।

हिंदी भाषा

  1. प्रसिद्ध कवि लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें
  2. हिन्‍दी भाषा में पुरस्‍कार
  3. हिंदी और अन्य भारतीय भाषाएँ
  4. हिंदी व्याकरण
  5. विलोम शब्द, पर्यायवाची, एक शब्द, अनेकार्थी शब्द, तत्सम और तद्भव, वाक्यांशों के लिए एक शब्द
  6. लोकोक्तियाँ और मुहावरे
  7. शुद्ध वर्तनी, वाक्‍यांशों के स्‍थान पर एक शब्‍द, समरूपी भिन्‍नार्थक शब्‍द, अशुद्ध वाक्‍यों को शुद्ध करना
  8. लिंग, वचन, कारक, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, काल, वाच्‍य, अव्‍यय, उपसर्ग, प्रत्‍यय
  9. सन्‍धि, समास, विराम-चिन्‍ह, रस छंद अलंकार, अपठित बोध,विविध आदि।

Math

  1. संख्या पद्धति, सरलीकरण, ल0 म0
  2. तालिका और ग्राफ़ का उपयोग, दशमलव अंश,
  3. चक्रवृद्धि ब्याज, साझेदारी, लाभ और हानि, समय और काम,अनुपात और अनुपात, प्रतिशत, मेन्सुरेशन
  4. साधारण ब्याज, औसत, समय और काम, समय और दूरी
  5. टेबल्स और ग्राफ़ का उपयोग, छेत्रमिति, ज्यामिति
  6. अंकगणितीय संगणनाए, विविध आदि।

मुलविधि और संविधान

  1. संविधान का उद्देश्‍य, मौलिक अधिकार, नीति निदेशक तत्‍व एवं मूल कर्तव्‍य, संघीय कार्यपालिका एवं विधायिका
  2. राज्य कार्यपालिका एवं विधायिका, निर्वाचन तथा अन्‍य जानकारी, संवैधानिक अनुसूचियां, अखिल भारतीय सेवायें एवं चयन पद्धति, सामान्‍य जानकारी, आपात उपबंधकेन्‍द्रीय, प्रदेशीय सरकारों का गठन
  3. कानून बनाने का अधिकार,न्यायपालिका, स्‍थानीय शासन, केन्‍द्र और राज्‍यों के बीच सम्‍बन्‍ध संविधान संशोधन और महत्वपूर्ण विवाद आदि।
  4. भारतीय दण्‍ड विधान एवं दण्‍ड प्रक्रिया संहिता, आयकर अधिनियम, भ्रष्‍टाचार निवारण अधिनियम, राष्‍ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, आईटी अधिनियम, महिलाओं, बच्‍चों, अनुसूचित जाति के सदस्‍यों आदि को संरक्षण देने सम्‍बन्‍धी विधिक प्राविधान
  5. भूमि अधिग्रहण, भू-राजस्‍व संबंधी कानूनों का सामान्‍य ज्ञान, मोटर वाहन अधिनियम, पर्यावरण संरक्षण, वन्‍य जीव संरक्षण, मानवाधिकार संरक्षण, सूचना का अधिकार अधिनियम, साइबर अपराध, जनहित याचिका आदि।

सामान्य ज्ञान

  1. सामान्‍य विज्ञान, भारत का इतिहास एवं संस्कृति, भारत का, स्‍वतंत्रता संग्राम, विश्‍व का भूगोल, भारत का भूगोल
  2. राष्‍ट्रीय व अन्‍तर्राष्‍ट्रीय जानकारी,उत्‍तर प्रदेश की शिक्षा संस्‍कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्‍बन्‍ध में जानकारी, भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था, भारतीय कृषि, वाणिज्‍य एवं व्‍यापार
  3. जनसंख्‍या, पर्यावरण, पुलिस व सामान्‍य प्रशासनिक व्‍यवस्‍था, मानवाधिकार, आंतरिक सुरक्षा, भारत और उसके पडोसी देशों के बीच सम्‍बन्‍ध,नदी, पठार, घाटी आदि के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

रीजनिंग

  1. दिशा परीक्षण, रक्त सम्बन्ध, वर्णमाला पर आधारित प्रश्न, क्रम परीक्षण, वेन आरेख और चार्ट परीक्षण, गणितीय योग्यता परीक्षण
  2. क्रम में व्यवस्थित करना, मशीन इनपुट आउटपुट, घन, कैलेंडर, समरूपता, समानता, भिन्नता,खाली स्‍थान भरना, कथन पूर्वधारणा,
  3. कथन निष्कर्ष, दर्पण, जल प्रतिबिंब, अंकगणितीय तर्क
  4. शब्द और आकृति वर्गीकरण आदि।

मानसिक क्षमता परीक्षण

  1. पत्र और संख्या श्रृंखला, शब्द और वर्णमाला, समानता, कॉमन सेंस टेस्ट, पत्र और संख्या कोडिंग
  2. दिशा बोध परीक्षण, तार्किक चित्र, प्रतीक-संबंध व्याख्या, संहिताकरण बोध परीक्षण, शब्द गठन परीक्षण
  3. डेटा की तार्किक व्याख्या, तर्क का बल, निहित अर्थों का निर्धारण करना आदि।

इसके अलावा सिलेबस सटीक जानकारी हेतु नीचे दिए गए आधिकारिक सिलेबस देखें –

up si syllabus in hindi 2023

UP Police SI Syllabus PDF Download

सिलेबस डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती विभाग की आधिकारिक वेबसाइट – http://uppbpb.gov.in/ के जरिये डाउनलोड कर सकते हैं।

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

क्या उत्तर प्रदेश दरोगा परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग है?

किसी भी गलत उत्तर के लिए अभी तक कोई नकारात्मक अंकन नहीं है। बाकी विवरण के लिए प्रतीक्षा करें।

UP SI ऑनलाइन लिखित परीक्षा क्लियर करने के लिए कितने अंक चाहिए?

उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में सफल होने के लिए प्रत्येक विषय में कुल 200 अंक और 35% अंक प्राप्त करने होंगे।

यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर पोस्ट के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए चयन में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षा शामिल होगी.

Advertisements