उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ष प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है जिसके फलस्वरूप आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी को अपनी पढ़ाई को आगे जारी रखने में बहुत मदद मिलती है, तथा इसके तहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी श्रेणियों और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के मेधावी छात्रों को सरकार की तरफ से खाते में पैसे भेजनें का कार्य शुरू कर दिया गया है तथा छात्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनेको छात्रों के खाते में छात्रवृत्ति भी आ चुकी है।
बहुत से छात्र ऐसे भी है जो की छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन किये थे लेकिन अभी तक उनके खाते में सरकार द्वारा पैसे नहीं प्राप्त हुए हैं। उन सभी उम्मीदवार के लिए इस लेख के माध्यम से यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक / up scholarship status, renewal के बारे में सारी जानकारी लेकर आये हैं तथा उम्मीदवार अगर अपना UP Scholarship Status 2022-23 की जाँच करना चाहतें हैं तो आधिकारिक वेबसाइट या हमारे द्वारा दिए गये लिंक के माध्यम से भी UP Scholarship Status 2023 की जांच कर सकते हैं।

UP Scholarship 2022-23 संक्षिप्त विवरण-
विभाग का नाम | समाज कल्याण विभाग |
आवेदन तिथि | 08/07/2022 |
अंतिम तिथि | 26/12/2022 |
हार्ड कॉपी जमा करने की तिथि | 30/12/2022 |
करेक्शन तिथि | 19/01/2023 से शुरू |
श्रेणी | सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://scholarship.up.gov.in/ |
UP Scholarship आनी हुई शुरू
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रों के छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 08/07/2022 को की गयी थी। जितने भी उम्मीदवार इस योजना की लिए ऑनलाइन आवेदन किये थे उनके खाते में छात्रवृत्ति के पैसे सरकार द्वारा जारी करने की पूरी तैयारी हो चुकी है तथा जिन अभ्यर्थियों का आवेदन का स्टेटस वेरीफाइड बाई इंस्टिट्यूट दिखा रहा है, उन सभी छात्रों की अब छात्रवृत्ति भी आनी शुरू हो गई है, तथा जिन छात्रों की छात्रवृत्ति नहीं आयी है वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपने UP Scholarship Status की जांच कर सकते हैं।
आपको बता दें कि कई उम्मीदवारों का आवेदन फॉर्म संस्था से तो वेरीफाई हो गया है, परंतु उसे अभी आगे फॉरवर्ड नहीं किया गया है। इसके अलावा अगर आपका यूपी स्कॉलरशिप 2022-23 के लिए आवेदन फॉर्म इंस्टिट्यूट से वेरीफाई नहीं हुआ है, तो आपको चिंता करने की कोई भी जरुरत नहीं है. जल्द ही आपका स्कॉलरशिप का आवेदन फॉर्म इंस्टीट्यूट द्वारा प्रमाणित हो जाएगा और 15-20 दिनों बाद आप भी यूपी स्कालरशिप योजना का लाभ उठा पाएंगे। इसके पश्चात भी उम्मीदवार को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है तो वह नजदीकी समाज कल्याण के दफ्तर में संपर्क करें।
UP Scholarship Status जांच करके के तरीके
उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति की स्थिति वहीं उम्मीदवार जान सकते हैं जिनका आवेदन स्वीकार किया जा चूका है, नीचे दिए गये निर्देश के माध्यम से उम्मीदवार UP Scholarship Status 2022-23 की जाँच कर सकते हैं-
- सबसे पहले उम्मीदवार यूपी स्कॉलरशिप की आधिकारिक https://scholarship.up.gov.in/ वेबसाइट पर विजिट करें।
- इसके बाद होम पेज पर स्टेटस पर क्लिक करें।

- इसके बाद ड्रॉप-डाउन से स्थायी रूप से एक वर्ष में क्लिक करें।
- फिर उम्मीदवार पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि फिर सर्च बटन पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवार के सामने यूपी छात्रवृत्ति स्थिति आपके स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी।
UP Scholarship Status चेक के लिए महत्वपूर्ण लिंक्स-
प्री मेट्रिक (9th,10th) स्कॉलरशिप स्टेटस (फ्रेश कैंडिडेट) | क्लिक करें |
---|---|
प्री मेट्रिक (09th, 10th) स्कॉलरशिप स्टेटस (रिन्यूअल कैंडिडेट) | क्लिक करें |
पोस्ट मेट्रिक (11th, 12th) स्कॉलरशिप स्टेटस (फ्रेश कैंडिडेट ) | क्लिक करें |
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस , रिन्यूअल | क्लिक करें |
इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप स्टेटस के अलावा पोस्ट मैट्रिक (फ्रेश कैंडिडेट ) | क्लिक करें |
इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप स्टेटस के अलावा पोस्ट मैट्रिक (रिन्यूअल कैंडिडेट ) | क्लिक करें |
Meri scholarship nahi aaii bsc 1st semester ke
Meri scholarship kab ayegi
Meri bhi scholarship nahi aayi
Mery scholarship kab aayega
Hamara scholarship status check nhi ho raha hai
Nahi ho raha hai
Verify Hona ka bad Mari scholarship nhi ayi
Scholarship nahi ayi hai M.A final year ki Ragistaion number bhul gaye hai
meri scholarship nhi aayi
मेरी स्कोलरसिप नही आयी है rajitesan number 370280102200237
Is kalar kyon nahin aaya
88381782603262
nahi aaya
Mohit
Nahi aya
Maire schroship nay aayi i am susite kyoki paise hi nahi h aage padai karme le liye