UP Scholarship Login – यूपी स्कॉलरशिप लॉगिन कैसे करें?

उत्तर प्रदेश के छात्र यूपी स्कॉलरशिप योजना के जरिए शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ ले सकते हैं, इसके लिए उनका परिवार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाला होना चाहिए, UP Scholarship Registration विंडो आधिकारिक वेबसाइट – https://scholarship.up.gov.in/ पर ओपन की गई है, जिसकी मदद से आवेदक अपने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इसके बाद UP Scholarship Correction विंडो खोल दी जाएगी, ऐसे में जिन छात्रों ने आवेदन के समय अपने आवेदन फॉर्म में कोई त्रुटि कर दी है, वे अब करेक्शन विंडो के जरिए अपने छात्रवृत्ति फॉर्म में सुधार कर सकेंगे. इसके लिए उम्मीदवारों को अपने UP Scholarship Login ID और पासवर्ड की मदद से अपने डैशबोर्ड में लॉगिन करना होगा, आज हम इस लेख के जरिए आपको बताएंगे कि आप UP Scholarship Login कैसे कर सकते हैं।

UP Scholarship Login 2023 कैसे करें?

नीचे हमने यूपी स्कॉलरशिप लॉगिन संबंधित सभी जानकारी दी है, आप इसे पढ़कर आसानी से यूपी स्कॉलरशिप लॉगिन कर सकते हैं-

  1. यूपी स्कॉलरशिप लॉगिन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – scholarship.up.gov.in पर जाएं।
  2. इसके बाद उम्मीदवार “स्टूडेंट” अनुभाग में जाकर लॉगिन विकल्प पर क्लिक करें, इसके अलावा अगर वह नए यूजर हैं तो वह पहले अपना रजिस्ट्रेशन कर लें।
  3. लॉगिन विकल्प पर क्लिक करने के बाद आवेदक के सामने एक लॉगिन पेज खुलेगा जहाँ, उससे आवेदन का प्रकार, पाठ्यक्रम का प्रकार आदि जैसी जानकारियां प्राप्त हो जाएंगी।
UP Scholarship Login
  1. लॉगिन करने के लिए उम्मीदवार के पास उसकी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का होना बेहद ही जरुरी है, इसकी मदद से यूजर अपने डैशबोर्ड में लॉगिन कर पाएंगे।

UP Scholarship लॉग इन पासवर्ड भूल जानें पर कैसे प्राप्त करें?

अगर आप अपना यूपी स्कॉलरशिप पासवर्ड भूल गए हैं, तो आप यूपी स्कॉलरशिप लॉगिन नहीं कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपना पासवर्ड रिसेट करना पड़ेगा, जिसकी प्रक्रिया चरणवार तरीके से निम्नलिखित है-

  1. यूपी स्कॉलरशिप लॉगिन पासवर्ड रिसेट करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद लॉगिन पेज पर जाना होगा,
  2. लॉगिन पेज पर जानें के बाद बाएं तरफ आपको फॉरगेट का बटन दिखेगा उसपर क्लिक कर दें,
  3. उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपसे आपके जिला का नाम संस्था का नाम आदि जैसी कुछ व्यक्तिगत जानकारियां मांगी जाएगी।
UP Scholarship Forgot Password

इन सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक दर्ज करने के बाद आप पुनः पासवर्ड प्राप्त करें, पर विकल्प पर क्लिक कर दें।

संबंधित लेख

1उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन
2UP Scholarship आवेदन की स्थिति
3UP Scholarship Correction
4UTTAR Pradesh Scholarship लॉग इन
5PFMS Know Your Payments की जानकारी
6MPTAAS छात्रवृत्ति की जानकारी
7NSP लॉग इन / रजिस्ट्रेशन की जानकारी

5 thoughts on “UP Scholarship Login – यूपी स्कॉलरशिप लॉगिन कैसे करें?”

Leave a Comment