UP Scholarship Correction 2023: उत्त्तर प्रदेश में छात्रों के हित के लिए राज्य सरकार समय-समय पर कई सारी योजना शुरू करती है, इसी तरह एक योजना यूपी स्कॉलरशिप योजना है, जिसकी मदद से प्रदेश में पढ़ने वाले गरीब छात्रों के शुल्क की प्रतिपूर्ति की जाती है, जिसकी मदद से राज्य में पढ़ें वाले छात्रों को बेहद ही मदद मिलती है, तथा इसकी मदद से वे आगे की पढ़ाई भी शुरू कर सकते हैं, तथा उन्हें किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है।
यूपी स्कॉलरशिप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कुछ दिनों पहले की गयी थी जिसमें लाखो छात्रों ने आवेदन किया अब कुछ दिनों बाद UP Scholarship Correction विंडो खोल दी गयी है, ऐसे में जिन आवेदकों को लगता है की उन्होंने अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में कोई गलती कर दी है, तो वे इस करेक्शन विंडो का इस्तेमाल करके अपने स्कॉलरशिप फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।

UP Scholarship का संक्षिप्त विवरण
लेख का नाम | UP Scholarship Correction |
शुरू किया गया | Department of Social Welfare, Government of Uttar Pradesh के द्वारा |
लॉगिन पोर्टल का नाम | Saksham Portal |
श्रेणी | सरकारी योजना |
छात्रवृत्ति का प्रकार | Pre-Matric / Post-Matric / दशमोत्तर |
आधिकारिक वेबसाइट | scholarship.up.gov.in |
UP Scholarship Correction से जुडी कुछ महत्वपूर्ण तिथियां
- यूपी स्कॉलरशिप आवेदन शुरू होने की तिथि : 08/07/2022
- आवेदन की अंतिम तिथि : 26/12/2022
- संस्था में हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि : 30/12/2022
- UP Scholarship Correction शुरू होने की तिथि :19/01/2023
UP Scholarship Correction Process क्या है? जानें
स्कॉलरशिप के लिए आवेदन के बाद उम्मीदवार संस्थान में हार्ड कॉपी जमा कर देते हैं, आवेदन के समय अगर आवेदक ने अगर कोई गलती कर दी है तो उसे घबराने की कोई जरुरत नहीं है, वह स्कॉलरशिप करेक्शन विंडो जारी होने के बाद UP Scholarship Login करके अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सुधार कर सकता है, इसके लिए उसे निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा-
- सबसे पहले उम्मीदवार को यूपी स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद को आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना पड़ेगा।
- इसके बाद आवेदक का डैशबोर्ड खुल जाएगा, यहाँ आप ‘Modify application after initial test’ विकल्प पर क्लिक करके अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं.
- क्लिक करने के बाद आपको आपके आवेदन के पेज पर भेज दिया जाएगा, और आप वहां अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं.
- आवेदन में वाजिब सुधार करने के बाद इसे एक बार फिर से चेक कर सकते हैं, इसके बाद आप अपने आवेदन को सबमिट कर सकते हैं.
आवेदन को ऑनलाइन सबमिट करने के बाद आप उसका एक प्रिंटआउट लें और उसे अपने सम्बंधित संस्थान में जमा कर दें. इसके बाद अगर आप चाहें तो UP Scholarship Status भी चेक कर सकते हैं और PFMS के जरिए अपने भुगतान की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।
UP Scholarship Correction FAQs
नहीं, अगर एक बार अपने स्कॉलरशिप में करेक्शन करके सबमिट कर दिया है, तो आप उसे फिर से एडिट नहीं कर सकते हैं.
UP Scholarship Correction Date, 19 से 27 जनवरी तक है, ऐसे में आवेदकों को सलाह दी जाती है, कि वे जल्द से जल्द अपने आवेदन में सुधार कर लें.
हाँ, यूपी स्कॉलरशिप करेक्शन के बाद आवेदकों को उसकी हार्ड कॉपी संसथान में जमा करना बेहद ही जरुरी है.
Scholar correction kaise kare
sir mera currectoin nhi ho paya hai site na chalne ki wajah se please sir apse request hai ki site ko dobara open Krane ki kripa kre,
Sir aap se request hai mere hcollege ke 32 students ka corruption nahi ho paya hai aap se vinamra nivedan hai sit ko 1 ya do din ke liye kholane ki kirpa kare
Sudar nhi hua hai Date bana dijiae
Sir hame nhi pta tha ki currection ka date AA gya hai please date aage bada dijiye ham logo ka currection nhi ho paya hai
Carrction nhi ho pa rha hai
B pharm first year ka form hai
sir mera scholarship kyo roka hai pehli baar aaya tha ab keya galti hai usme
High school roll no not matched with up baord
सर आज मेरा कक्षा 12 का कनेक्शन नहीं हो रहा है आज कर रहा हूं मुझे मालूम नहीं था