Advertisements

UP Polytechnic JEECUP 2024 Exam Postponed

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश द्वारा उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक एडमिशन प्रवेश परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी किया गया था। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 08 जनवरी 2024 से 10 अप्रैल तक चलेगी, लेकिन पहले इसकी आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी थी जिसको बढ़ाया गया है, जिसकी परीक्षा 16 और 17 मार्च 2024 को होने वाली थी जिसको आयोग द्वारा अस्थगित कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक एडमिशन प्रवेश परीक्षा का आयोजन मई 2024 में किया जाएगा। जिसमे से प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 8:00 से 10:30, द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 12:00 से 2:30 एवं तृतीय पाली की परीक्षा शाम 4:00 से 6:30 तक होगी।

UP Joint Entrance Examination (JEECUP)

UP Polytechnic JEECUP Online Form 2024

SARKARIALERT.NET

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन की शुरुआत : 08/01/2024
  • आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ : 29/02/2024
  • परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि : 29/02/2024
  • परीक्षा तिथि : 16-22 जून 2024 (स्थगित)
  • नई परीक्षा तिथि: मई 2024
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 10/03/2024
  • आंसर की जारी होने की तिथि : 27/03/2024
  • रिजल्ट जारी होने की तिथि : 08/04/2024

आवेदन फ़ीस

  • जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 300/- रुपये
  • एससी/एसटी : 200/- रुपये
  • डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.

आयु लिमिट

  • न्यूनतम आयु : 14 वर्ष
  • अधिकतम आयु : NA
  • इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

एडमिशन का विवरण

ग्रुपकोर्स का नामकोर्स का समयकाल
Aइंजीनियरिंग में डिप्लोमा03 वर्ष
Bकृषि इंजीनियरिंग में डिप्लोमा03 वर्ष
Cफैशन डिजाइनिंग और गारमेंट्स टेक्नोलॉजी03 वर्ष
Cगृह विज्ञान02 वर्ष
Cवस्त्र डिजाइन03 वर्ष
Cवस्त्र डिजाइन (प्रिंटिंग)03 वर्ष
Dआधुनिक कार्यालय प्रबंधन और सचिवीय सेवा02 वर्ष
Dपुस्तकालय और सूचना विज्ञान02 वर्ष
Eफार्मेसी में डिप्लोमा02 वर्ष
Fजैव प्रौद्योगिकी में पीजी डिप्लोमा01 वर्ष
Gकंप्यूटर एप्लीकेशन में पीजी डिप्लोमा02 वर्ष
Gमार्केटिंग और सेल्स मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा, कस्टमर वन ईयर सर्विस मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा01 वर्ष
Gपीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, ब्यूटी एंड हेल्थ केयर, एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन, टेक्सटाइल डिजाइन, फैशन टेक्नोलॉजी01 वर्ष
Gजनसंचार में पीजी डिप्लोमा, कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग, वेब डिजाइनिंग, कम्प्यूटरीकृत लेखा और कराधान के साथ लेखा, खुदरा प्रबंधन01 वर्ष
Hहोटल प्रबंधन और खानपान में डिप्लोमा03 वर्ष
Iविमान, रखरखाव इंजीनियरिंग में डिप्लोमा03 वर्ष
Iविमान, रखरखाव इंजीनियरिंग (एवियोनिक्स) में डिप्लोमा03 वर्ष
Jसूचना प्रौद्योगिकी में पीजी डिप्लोमा01 वर्ष
Kइंजीनियरिंग में डिप्लोमा (लेटरल एंट्री)02 वर्ष
Lऔद्योगिक सुरक्षा में पोस्ट डिप्लोमा01 वर्ष

योग्यता

डिप्लोमा के अनुसार योग्यता का विवरण निम्नलिखित है-

  1. इंजीनियरिंग में डिप्लोमा: कक्षा 10वीं में 35% अंक से उत्तीर्ण, भौतिकी, रसायन और गणित में 50% अंक।
  2. कृषि इंजीनियरिंग में डिप्लोमा: कृषि विज्ञान से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण, कृषि विज्ञान और भौतिकी, रसायन और गणित में 50% अंक।
  3. फैशन डिजाइनिंग और गारमेंट्स टेक्नोलॉजी, गृह विज्ञान, वस्त्र डिजाइन, वस्त्र डिजाइन (प्रिंटिंग): न्यूनतम 35% अंक के साथ कक्षा 10वीं उत्तीर्ण।
  4. आधुनिक कार्यालय प्रबंधन और सचिवीय सेवा: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट स्तर की परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी विषय से उत्तीर्ण।
  5. पुस्तकालय और सूचना विज्ञान: कक्षा 12वीं उत्तीर्ण।
  6. फार्मेसी में डिप्लोमा: विज्ञान वर्ग में 50% अंक के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण।
  7. जैव प्रौद्योगिकी में पीजी डिप्लोमा: जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान या जैव रसायन विषय से बी.एस.सी. उत्तीर्ण।
  8. कंप्यूटर एप्लीकेशन में पीजी डिप्लोमा, मार्केटिंग और सेल्स मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा, कस्टमर वन ईयर सर्विस मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, ब्यूटी एंड हेल्थ केयर, एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन, टेक्सटाइल डिजाइन, फैशन टेक्नोलॉजी, जनसंचार में पीजी डिप्लोमा, कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग, वेब डिजाइनिंग, कम्प्यूटरीकृत लेखा और कराधान के साथ लेखा, खुदरा प्रबंधन: भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी वर्ग से स्नातक की डिग्री।
  9. होटल प्रबंधन और खानपान में डिप्लोमा: विज्ञान वर्ग में 50% अंक के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण।
  10. विमान, रखरखाव इंजीनियरिंग में डिप्लोमा: कक्षा 12वीं उत्तीर्ण, भौतिकी, रसायन और गणित में 50% अंक।
  11. विमान, रखरखाव इंजीनियरिंग (एवियोनिक्स) में डिप्लोमा: कक्षा 12वीं उत्तीर्ण, भौतिकी, रसायन और गणित में 50% अंक।
  12. सूचना प्रौद्योगिकी में पीजी डिप्लोमा: इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (कोई भी शाखा)।
  13. इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (लेटरल एंट्री): विज्ञान वर्ग से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण तथा आईआईटी के साथ कक्षा 10वीं उत्तीर्ण।
  14. औद्योगिक सुरक्षा में पोस्ट डिप्लोमा: 02 साल के अनुभव के साथ किसी भी वर्ग में बीई / बी.टेक डिग्री या 5 साल के अनुभव के साथ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।

इसके अलावा अन्य पदों और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।

महत्वपूर्ण लिंक्स

परीक्षा स्थगित नोटिस डाउनलोड करेंक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें
टेलीग्राम से जुड़ेंक्लिक करें

उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें

यदि आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े, सभी चरणों को पढ़ने के बाद आप यह एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।

  1. लिंक एक्टिव होने पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम नीचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  2. यदि आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करेगें तो एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार को एप्लिकेशन नंबर एवं पासवर्ड तथा सिक्युरिटी पिन दर्ज करने का विकल्प दिया होगा, जिसको आपको सही-सही भरना है।
  3. सभी जानकारी सही प्रकार से भरने के बाद नीचे दिए साइन इन बटन पर क्लिक करना होगा।
  4. उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर OTP भेज कर लॉगिन करना होगा।
  5. लॉगिन करने के पश्चात डैशबोर्ड पर दिख रहे View/Download Admit Card पर क्लिक करना होगा।
  6. उसके पश्चात बायें तरफ की मेन्यू में Qualification पर क्लिक करें तथा (appearing Student) तथा सबमिट करें।
  7. सबमिट करने के पश्चात Upload Certificate (30-300 kb pdf) पर क्लिक करें।
  8. सर्टिफिकेट अपलोड करने के बाद Verify Identity पर क्लिक करें तथा आधार अपलोड करें (आधार न होने की स्थिति में अन्य फोटो पहचान पत्र अपलोड करें)
  9. उसके बाद Fill Choice पर क्लिक करें अपना पासवर्ड डाले तथा कम से कम एक या अधिकतम च्वाइस भरें।
  10. च्वाइस फिल करने के पश्चात Save and Go home पर क्लिक करें।
  11. होम पेज पर Download Admit Card पर क्लिक करने पर आपका एडमिट कार्ड खुल जायेगा। उसके बाद आप उसका प्रिंटआउट ले सकते है या आप अपने फोन में में देख रहे है तो पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके रख सकतें हैं।
यूपी पॉलीटेक्निक सिलेबस देखेंUP Polytechnic JEECUP रिजल्ट
UP Polytechnic JEECUP Online Formhttps://jeecup.admissions.nic.in/
Advertisements