UP PGT Syllabus 2023 In Hindi : यूपी पीजीटी 2023 का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न देखें

UP PGT Syllabus 2023 In Hindi : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज ने प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है। आयोग द्वारा पीजीटी के पदों पर भर्ती निकाली जाती है।

ऐसे में जो उम्मीदवार इस साल पीजीटी के लिए आवेदन करने वाले हैं उनके लिए UP PGT Syllabus 2023 और परीक्षा पैटर्न जानना बहुत ही आवश्यक है। ऐसे में इस लेख के माध्यम से आपको UP PGT Syllabus 2023 के सभी विषयों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी मिल जाएगी।

UP PGT Syllabus 2022
UP PGT Syllabus 2023

UP PGT भर्ती का संक्षिप्त विवरण

संस्था का नामउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज
पद का नामपीजीटी
पदों की संख्या624
श्रेणीसिलेबस
पद की प्रकृतिPermanent / Non-Gazetted
आधिकारिक वेबसाइटupsessb.gov.in

UP PGT Exam Pattern

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ( UPSESSB ) ने PGT के लिए अधिसूचना जारी किया है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं उनके लिए UP PGT Exam Pattern का जानना बेहद ही जरूरी है जो निम्नलिखित है-

  1. लिखित परीक्षा – प्रवक्ता संवर्ग पद के चयन हेतु अभ्यर्थियों के लिये विषय पर आधारित सामान्य योग्यता की एक लिखित परीक्षा होंगी, जिसमें 425 अंकों का एक प्रश्नपत्र होगा। प्रश्नपत्र में कुल 125 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 3.4 अंक का होगा। सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे।
  2. साक्षात्कार 50 अंको का होगा, इसके अलावा विशेष योग्यता (डॉक्टरेट डिग्री, एम.एड, बी.एड, राष्ट्रीय स्तर की खेल भागीदारी, आदि) के लिए 25 अंक होंगे।
  3. समयावधि – लिखित परीक्षा में प्रश्नपत्र को हल करने की समयावधि दो घण्टे की होंगी।
  4. प्रश्न का स्वरूप – सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ : Multiple choice question) होंगे। प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये रहेंगे, जिसमें केवल एक सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन अभ्यर्थियों को करना होगा। सही उत्तर के गोले को उत्तरपत्रक में काली स्याही की बाल पेन से काला करना होगा।
  5. साक्षात्कार हेतु मेरिट लिस्ट : अभ्यर्थियों द्वारा लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवक्ता संवर्ग के साक्षात्कार हेतु मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी।
  6. चयन हेतु पैनल : अभ्यर्थियों द्वारा लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, विशेष योग्यताओं के आधार पर प्राप्त अंकों के योग के आधार पर प्रवक्ता संवर्ग के चयन हेतु उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड नियमावली, 1998 के नियम-12 (8) के अनुसार विज्ञापित रिक्तियों की संख्या से अधिक (किन्तु 25 प्रतिशत से अनधिक) समेकित पैनल सूची मेरिट क्रमानुसार तैयार की जायेगी।

UP PGT Syllabus 2023 In Hindi

अगर आप भी इस साल आयोजित होने वाली UP PGT परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपके लिए UP PGT Syllabus को जानना बेहद ही जरूरी है। नीचे हमने UP PGT Syllabus In Hindi प्रदान किया है, ऐसे में यूपी पीजीटी सिलेबस ध्यानपूर्वक पढ़ें।

विषयटॉपिक
संबंधित विषयहिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, नागरिक शास्त्र, भौतिकी, गणित, इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल, रसायन विज्ञान, कला, समाजशास्त्र, कृषि, शिक्षाशास्त्र, मनोविज्ञान, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गृह विज्ञान, संगीत, वाणिज्य, सैन्य विज्ञान
अंग्रेजीIdioms, Verb, Adverb, Articles, Comprehension, Error Correction, Phrases, Subject-Verb Agreement, Sentence Rearrangement, Grammar, Fill in the Blanks, Synonyms, Sentence Rearrangement, Tenses, Antonyms, Unseen Passages, Vocabulary, आदि।
गणितबीजगणित, औसत, क्षेत्रमिति 2डी, साझेदारी, प्रतिशत, लाभ और हानि, गति, समय और दूरी, द्विघात समीकरण, पानी टंकी, काम-समय, नाव-धारा, साझा, बट्टा, आयु संबंधित प्रश्न इत्यादि।
सामान्य ज्ञान और जागरूकताइतिहास, संस्कृति, खेल, भूगोल, भारतीय संविधान, आर्थिक दृश्य, वैज्ञानिक अनुसंधान, सामान्य राजनीति, वर्तमान घटनाएं, यूपी से संबंधित इतिहास, कंप्यूटर ज्ञान, पर्यावरण अध्ययन, नवीनतम नीतियां, योजनाएं आदि।

UP PGT परीक्षा की तैयारी की रणनीति

यूपी पीजीटी पदों पर चयन के लिए आवेदकों को लगन और सावधानी से परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। नीचे हमने इस परीक्षा की तैयारी की कुछ रणनीतियां प्रदान की हैं जो उम्मीदवारों के लिए सहायक होंगी।

  1. परीक्षा की तैयारी हेतु उम्मीदवारों को यूपी पीजीटी परीक्षा पैटर्न का पालन करना होगा। यह आयोग की आधिकारिक साइट पर उपलब्ध है, तथा हमने भी इस लेख में ऊपर प्रदान किया है।
  2. आवेदकों को कम से कम एक बार पूरा UP PGT Syllabus 2023 को कवर करना होगा।
  3. अभ्यास के लिए मॉक टेस्ट पेपर और पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को हल करना उम्मीदवारों के लिए बहुत मददगार होता है।

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

UPSESSB PGT भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

UPSESSB PGT भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जुलाई 2022 है।

क्या पीजीटी परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन है?

नहीं, पीजीटी परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।

UPSESSB PGT लिखित परीक्षा के लिए कितना समय दिया गया है?

UPSESSB PGT लिखित परीक्षा के लिए 2 घण्टे का समय दिया गया है।

यूपी पीजीटी परीक्षा के लिए कितने प्रयासों की अनुमति है?

परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के प्रयासों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है। जब तक उम्मीदवार पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे अपने जीवनकाल में जितनी बार चाहें उतनी बार यूपी पीजीटी परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई UP PGT Syllabus In Hindi और UP PGT Exam Pattern से जुड़ी जानकारी अच्छी लगी होगी, अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

  1. thanks sir

    Reply
  2. Superb…. Information 👌

    Reply
  3. 👍

    Reply
कमेन्ट करें