UP Panchayat Sahayak : उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग ने उत्तर प्रदेश के हर गाँव मे पंचायत सहायक (डेटा इंट्री ऑपरेटर भर्ती) के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र जारी किया है। इसे आवेदन करने की आखिरी तारीख 17/08/2021 तक है और आवेदन फीस शुन्य रुपए है। इस भर्ती के तहत उत्तर प्रदेश में कुल 58,189 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
ऐसे में आज इस लेख के जरिए हम UP Panchayat Sahayak के कार्य, आवेदन, और सैलरी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे, ताकि आपको इस भर्ती के बारे में और भी विस्तृत रूप से पता चल सके।

महत्वपूर्ण तिथियाँ
- आवेदन शुरू होने की तिथि : 2 अगस्त
- आवेदन की अंतिम तिथि : 17 अगस्त
- आवेदन जमा करनें तिथि : 18 अगस्त से 23 अगस्त
- मेरिट लिस्ट तैयार करने की समय अवधि : 24 अगस्त से 31 अगस्त
- डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण : 1 सितंबर से 7 सितंबर तक
- नियुक्ति पत्र जारी होनें तिथि : 8 सितंबर से 10 सितंबर के बीच
UP Panchayat Sahayak – संक्षिप्त विवरण
- विभाग का नाम : उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग
- पद का नाम : पंचायत सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर
- कुल पदों की संख्या : 58,189 पद
- वेतन प्रतिमाह : 6000 रुपये
- आवेदन प्रक्रिया : ऑफलाइन
- आधिकारिक वेबसाइट : http://panchayatiraj.up.nic.in/
UP Panchayat Sahayak के कार्य
पंचायत सहायक ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत ही महत्वपूर्ण सरकारी कर्मचारी होता है, यह कर्मचारी ग्रामीण विकास में एक अभिन्न अंग होता है। इस पद आसीन व्यक्ति ग्रामीण समस्याओं और किसी योजना के पात्र लोगों की जानकारी लिखित रूप में प्रधान तक पहुंचाता है।
दूसरे शब्दों में अगर कहें तो यह एक प्रधान का कार्यवाहक व्यक्ति होता है जो ग्राम प्रधान के आदेश के अनुसार अपने कार्यों का निर्वहन करता है। ऐसे में इस पद पर सिर्फ उसी व्यक्ति को नियुक्त किया जाता है जो शिक्षित होता है। नीचे ग्राम पंचायत सहायक के कार्य दिए गए हैं जिनकी आप जाँच कर सकते हैं –
- गाँव के लोगों की समस्या का मुआयना करके समस्याएं प्रधान और सचिव तक पहुंचाना और उसका निस्तारण करवाना
- गाँव में चल रहे कार्यों की निगरानी रखना और उन्हें सही ढंग से पूरा करवाना
- किसी भी ग्रामीण के साथ दुर्घटना हो जाने पर उसे मुआवजा दिलाने का कार्य करना
- पंचायत भवन में कंप्यूटर यानि कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य
- मनरेगा में कार्य कर रहे व्यक्तियों का लेखा-जोखा रखना और उनका कार्य देखना।
- किसी भी योजना के पात्र व्यक्तियों का लेखा-जोखा सरकार को भेजना
UP Panchayat Sahayak Salary – पंचायत सहायक का वेतन
UP Panchayat Sahayak पद के लिए चयनित किये गए उम्मीदवारों के वेतन के रूप में 6 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाने का प्रावधान रखा गया है।
ग्राम पंचायत सहायक पद के लिए योग्यता
पंचायत सहायक के पद पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा, ऐसे में उम्मीदवार का 10वीं और 12वीं पास होना बेहद ही जरूरी है। ऐसे में चयन निम्नलिखित प्रक्रियाओं द्वारा होगा –
- सबसे पहले चयन प्रक्रिया के दौरान आवेदन करनें वाले अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी
- इसके बाद इस सूची में सबसे अधिक अंक वाले उम्मीदवार का चयन कर यह लिस्ट जिलाधिकारी (डीएम) की अध्यक्षता में गठित कमेटी के पास भेजी जाएगी
- इसके बाद सारे अभिलेखों का निरीक्षण करने के बाद अधिक अंक वाले अभ्यर्थी को इस पद पर चयनित करनें का आदेश पारित किया जाएगा
पंचायत सहायक पद के लिए आवश्यक दस्तावेज
पंचायत सहायक पद के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित है –
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- हाईस्कूल मार्कशीट
- इन्टरमीडिएट मार्कशीट
आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई UP Panchayat Sahayak से जुड़ी जानकारी पसंद आई होगी, ऐसी ही जानकारियों के लिए सरकारी अलर्ट को फॉलो करें।
Kuch bhi nhi baba Yogi ka raj olu banana h
इसकी अंतिम तिथि 17 अगस्त 2021 है या 2022
Agr gaw ka Pradhan galat kaam kar raha ho to kya panchayat sahayak sikhayat kr sakta hain pradhan ki or kiske paas
Bilkul bhai
Punchaytirajwebsitekaworkkaisekarnahai, please, teller
sahi samay aane par bta diya jayega aapko website par login karne k liye id or password diya jayega….
Abhi tak salary nhi ayi h
Salery aati nahi hai li jati hai mere bhai gram Pradhan or secretary se .
Abhi tk सैलरी naji आई
Gram Pradhan tabhi apko salery Dega jab aap uski pasand ka or kahne me kary karoge ok bro
That’s right ????????????????????????????
Kya kya kaam krna hota h