UP NHM CHO Syllabus In Hindi | यूपी NHM सिलेबस इन हिंदी

UP NHM CHO Syllabus In Hindi – उत्तर प्रदेश यूपी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (UPNHM) द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किए गए है, जो भी उम्मीदवार इस पद पर भर्ती होने का सोच रहे थे या भर्ती होना चाहते है, उन सभी उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा मौका है।

यदि आप इस फॉर्म को भर चुके है या भरने वाले है तो आपको UP NHM CHO Syllabus In Hindi तथा UP NHM CHO Exam Pattern के बारे में पता होना बहुत ही जरूरी है।

UP NHM CHO Syllabus In Hindi
UP NHM CHO Syllabus In Hindi

UP NHM CHO Syllabus – संक्षिप्त विवरण

संस्था का नामउत्तर प्रदेश यूपी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (UPNHM)
परीक्षा का नाम) द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO)
परीक्षा आयोजकउत्तर प्रदेश यूपी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (UPNHM)
श्रेणीGoverment Exam Syllabus
लेख का नामUP NHM CHO Syllabus 2023 In Hindi
परीक्षा मोडऑफलाइन

UP NHM CHO Selection Process

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) होने के लिए आपको निम्न चरणों से होकर गुजरना होगा।

पहले चरण में आपको लिखित परीक्षा देनी पड़ेगी, यदि आप लिखित परीक्षा में पास होते है, तो दूसरे चरण में भर्ती के अनुसार मेरिट लिस्ट बनेगी यदि आपका नाम मेरिट लिस्ट में आ जायेगा तो आप भर्ती के लिए सुनिश्चित माने जाएंगे।

UP NHM CHO Exam Pattern

  1. दोनों चरणों के लिए केवल एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  2. लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय (MCQs) टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रश्नपत्र में एक प्रश्न के चार विकल्प दिए रहेंगे उन चारों में से आपको एक सही विकल्प का चुनाव करना होगा।
  3. इस परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे (120 मिनट) का समय दिया जाएगा।
  4. इस परीक्षा में नेगेटिव माईनस मार्किंग का प्रावधान नही है।
  5. इस परीक्षा का प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में रहेगा जिसमे की उम्मीदवार अपने सुविधा अनुसार भाषा मे अपना पेपर दे पाएगा।

इसके अलावा न्यूनतम क्वालीफाईंग मार्क निम्नलिखित है –

  1. जनरल के लिए – 33%
  2. ओबीसी के लिए – 30%
  3. एससी/एसटी के लिए – 24%

UP NHM CHO Syllabus In Hindi

  1. क्लिनिकल पैथोलॉजी
  2. जैव रसायन
  3. फार्माकोग्नॉसी
  4. स्वास्थ्य शिक्षा और सामुदायिक फार्मेसी
  5. अस्पताल और क्लिनिकल फार्मेसी
  6. अकाउंटेंसी
  7. प्राथमिक चिकित्सा
  8. एनाटॉमी और फिजियोलॉजी
  9. बाल चिकित्सा नर्सिंग
  10. विष विज्ञान
  11. मनोरोग
  12. नर्सिंग
  13. मानसिक स्वास्थ्य
  14. अंग्रेजी
  15. नर्सिंग प्रबंधन
  16. सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग
  17. नर्सिंग की मूल बातें
  18. मानव शरीर रचना विज्ञान और शरीर क्रिया विज्ञान
  19. भेषज
  20. फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री
  21. ड्रग स्टोर प्रबंधन
  22. औषधी विज्ञान
  23. मिडवाइफरी और स्त्री रोग नर्सिंग
  24. वाणिज्य
  25. माइक्रोबायोलॉजी
  26. समाजशास्त्र
  27. मनोविज्ञान
  28. फार्मास्युटिकल न्यायशास्त्र
  29. स्वास्थ्य शैक्षिक और संचार स्किल
  30. नर्सिंग में कंप्यूटर
  31. मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग
  32. पोषण तत्व
  33. व्यक्तिगत स्वच्छता, इत्यादि।

सामान्य ज्ञान

  1. उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान
  2. राज्य में शीर्ष आयोजन व तिथि
  3. कला, खेल
  4. विकास के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं
  5. साहित्य
  6. संस्कृति
  7. पर्यटन स्थल
  8. प्रसिद्ध नदियां
  9. तीर्थ स्थान
  10. राजव्यवस्था, इत्यादि।

रीजनिंग

  1. अंकगणितीय तर्क
  2. दिशा-निर्देश
  3. रक्त संबंध
  4. आंकडो का वेवस्थित करण
  5. मिरर इमेज
  6. क्यूब्स और पासा
  7. कोडिंग-डिकोडिंग
  8. घड़ी और कैलेंडर
  9. सादृश्य फ़िगर
  10. गैर-मौखिक श्रृंखला
  11. नंबर रैंकिंग
  12. वर्णमाला, इत्यादि।

General English

  1. Passage Completion
  2. Sentence Completion
  3. Word Formation
  4. Reading Comprehension, 
  5. Verbal Reasoning
  6. Comprehension
  7. Sentence Correction
  8. Error Correction
  9. Fill in the Blanks
  10. Unseen Passages
  11. Idioms & Phrases
  12. Verbal Ability
  13. Analogies
  14. Syllogisms
  15. Vocabulary
  16. Conclusion.
  17. Passage Correction
  18. Idioms and Phrases
  19. Subject-Verb Agreement
  20. Antonyms and Synonyms,etc.

यह भी पढ़ें

  1. UPSC CMS सिलेबस
  2. MPPSC मेडिकल ऑफिसर सिलेबस
  3. बिहार CHO सिलेबस

UP NHM CHO Syllabus PDF

यदि आप UP NHM CHO Syllabus PDF Download करना चाहते हैं, तो आप इसके लिए यूपी एनएचएम की आधिकारिक वेेेबसाईट पर जा के डाउनलोड कर सकते हैं।

UP NHM CHO Syllabus से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

यूपी एनएचएम सीएचओ परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछे जाते है?

यूपी एनएचएम सीएचओ परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है।

यूपी एनएचएम सीएचओ परीक्षा की समय अवधि क्या है?

यूपी एनएचएम सीएचओ परीक्षा में 2 घण्टे (120 मिनट) का समय दिया जाता है।

यूपी एनएचएम सीएचओ में सलेक्शन पाने के लिए कितने चरणों से गुजना होगा?

यूपी एनएचएम सीएचओ में सलेक्शन पाने के लिए दो चरणों से होकर गुजना होगा।

यूपी एनएचएम सीएचओ परीक्षा में माईनस मार्किंग है या नही?

यूपी एनएचएम सीएचओ परीक्षा में माईनस मार्किंग नही है।

आशा है आपको UP NHM CHO Syllabus In Hindi और UP NHM CHO Exam Pattern के बारे में हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी अच्छी लगी होगी, ज्यादा जानकारियों के लिए आधिकारिक सिलेबस डाउनलोड करें।