Advertisements

UP Family ID: उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान योजना रजिस्ट्रेशन

UP Family ID portal : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी के द्वारा यूपी के लोगों के लिए नई-नई योजनाओं को लागू किया जा रहा है। इन योजनाओं का मुख्य काम यूपी के गरीब तथा बेरोजगार लोगों को रोजगार देना तथा उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना है। इसके अलावा यूपी सरकार के द्वारा यूपी विधवा पेंशन योजना और उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना जैसी योजनाओं को जारी कर यूपी में महिलाओं की स्थिति को बेहतर करने का प्रयास कर रही है।

यूपी सरकार के द्वारा हाल ही में Family Id से सम्बंधित उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान योजना 2023 जारी किया गया है। Family Id Uttar Pradesh का मुख्य काम यूपी गरीब और बेरोजगार परिवारों की पहचान करना है और उनको नौकरी या किसी पेशा में शामिल करना है। इसके अलावा Uttar Pradesh Family Id के माध्यम से यूपी में संचालित अन्य सभी योजनाओं से परिवारों को जोड़ा जाएगा। जिन नागरिकों के पास राशन कार्ड है उनके राशन कार्ड नंबर को ही UP Family Id मानी जायेगी।

Advertisements

UP Family ID portal – संक्षिप्त विवरण

योजना का नामउत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान योजना 2023
पोर्टल का नामUP Family ID portal
प्रदेश का नामउत्तर प्रदेश
लाभार्थीउत्तर प्रदेश निवासी
उद्देश्यराज्य के नागरिकों को रोजगार देने और सरकारी सुविधाओं का लाभ प्रदान करना
आवेदन की प्रकियाऑनलाइन
श्रेणीSarkari Yojana
आधिकारिक वेबसाइटhttps://familyid.up.gov.in/

UP Family ID Registration क्या है?

यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की द्वारा एक परिवार एक पहचान योजना के तहत यूपी के गरीब और बेरोजगार परिवार को UP Family ID portal पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके बाद उनको एक 12 अंक की Family Id प्राप्त होगी। Family Id 2023 के माध्यम से यूपी सरकार पंजीकृत परिवारों को प्रदेश में संचालित विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाएगा और परिवार में एक भी नौकरी नही होने की स्तिथि में, भविष्य में परिवार के न्यूनतम एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। राशन कार्ड से वंचित परिवारों को Family Id sign up करना होगा तथा राशन कार्ड धारक परिवारों को उनका राशन कार्ड नंबर ही Family Id के रूप में माना जायेगा।

Uttar Pradesh Family ID का उद्देश्य

UP Family Id का उद्देश्य यूपी में बेरोजगार परिवारों की पहचान करना है और जो परिवार राज्य सरकार या केंद्र सरकार की किसी योजनाओं के लाभ से वंचित है या परिवार का कोई भी सदस्य किसी नौकरी या व्यवसाय में नही है, उनको चिन्हित कर नौकरी दी जाएगी और योजनाओं से जोड़ा जाएगा।

Advertisements

इस योजना का उद्देश्य प्रदेश से गरीबी और बेरोजगारी को दूर करना है और प्रदेश शिक्षा व रोजगार को बढ़वा देना है। Family Id Details के आधार पर राज्य के सभी परिवारों का डेटाबेस तैयार किया जाएगा और परिवार के प्राथमिकताओं को ध्यान रखते हुए उनको राज्य में चल रही योजनाओं से जोड़ा जाएगा।

Family Id से मिलने वाले लाभ

UP Family Id Card धारक को निम्नलिखित लाभ मिल सकते हैं-

  1. परिवार को किसी एक सदस्य को प्रदेश सरकार के द्वारा नौकरी प्रदान की जाएगी।
  2. Family Id के द्वारा परिवार में योग्य सदस्य छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ ले सकते हैं
  3. UP Family ID से राज्य के नागरिक आय, जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र और बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र आसानी से बनवा सकेंगे।
  4. इस आईडी में माध्यम से परिवार को प्रदेश में जारी योजनाओं का लाभ मिल मिल सकेगा।
  5. family Id से किसान परिवारों को सब्सिडी और कृषि उपकरण तथा बीज मिलने में सहायता होगी।
  6. परिवार में श्रमिक सदस्य को जन कल्याण योजनाओं में सहायता अनुदान की सुविधा मिलेगी।

UP Family ID Portal 2023 के लिए योग्यता

UP Family Id के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार के पास निम्नलिखित योग्यता होना चाहिए-

  1. Family Id के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  2. राज्य के जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है तथा जो राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए योग्य नहीं हैं, Family id के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  3. UP Family id के लिए सभी वर्ग तथा समुदाय के लोग योग्य माने जाएंगे।
  4. family id registration के लिए केवल 18 वर्ष से अधिक सदस्य योग्य माने जाएंगे।

Family Id हेतु आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  1. निवास प्रमाण पत्र
  2. आधार कार्ड
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. माता-पिता का आधार कार्ड
  6. परिवार के अन्य सदस्यों का आधार कार्ड
  7. मोबाइल नंबर
  8. पासपोर्ट साइज फोटो

Family identity card apply online से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य

  1. ग्राम सचिवालयों निहित जन सेवा केंद्रों से भी परिवार आईडी बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  2. राज्य का कोई भी नागरिक UP Family Id के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
  3. शहरी क्षेत्रों में Family Id के लिए परिवार के सदस्यों का सत्यापन उप जिलाधिकारी या लेखपाल के द्वारा किया जाएगा।
  4. ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार या परिवारों के सदस्यों का सत्यापन खंड विकास अधिकारी या ग्राम पंचायत अधिकारी या ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से किया जाएगा।
  5. जन सेवा केंद्रों से आवेदन करते समय आवेदक की 30/- रुपये शुल्क देना होगा।
  6. UP Family ID के आवेदन का सत्यापन e-district पोर्टल की तरह ही किया जाएगा।

UP Family ID के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

  1. UP Family Id के लिए आवेदन हेतु सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट https://familyid.up.gov.in पर जाएं
  2. इसके बाद अपके स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा।
यूपी फैमिली आईडी
Advertisements
  1. होम पेज पर थोड़ा नीचे जाने पर आपको एक रजिस्ट्रेशन करने के लिए विकल्प मिलेगा।
रजिस्ट्रेशन
  1. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा तथा अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  2. अब आपको इस फॉर्म में अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
उत्तर प्रदेश परिवार आईडी
  1. इसके बाद आपके “Send OTP” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  2. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिससे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  3. सबसे अंतिम में आपको कैप्चा कोड दर्ज कर “Submit” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  4. इस प्रकार आप UP Family Id के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Family ID PDF Download कैसे करें?

यदि आपको family id download करना है तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा –

  1. उम्मीदवार सबसे पहले UP Family Id के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. इसके बाद “Sign In” विकल्प पर क्लिक करें।
UP FAMILY ID
  1. इसके बाद आप अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें तथा “Send OTP” पर क्लिक करें।
FAMILY ID SIGN IN
Advertisements
  1. इसके बाद आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा, ओटीपी को उपयुक्त खाने में दर्ज करें तथा सबमिट करें।
  2. अब आपको स्क्रीन पर ” Click On the Provisional ID & Application Number link to Print/Download” लिखा मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  3. इन चरणों का पालन करके आप Family ID Download PDF कर सकेंगे।

UP Family Id में सदस्यों के नाम कैसे अपडेट करें?

  1. उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. इसके बाद “Sign In” विकल्प पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद आप अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें तथा “Send OTP” पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा, ओटीपी को उपयुक्त खाने में दर्ज करें तथा सबमिट करें।
  5. यूपी फैमिली आईडी में सदस्यों के नामों को अपडेट करने के लिए Family ID Login करना होगा।
  6. लॉगिन करने के बाद उम्मीदवार “सदस्य आईडी” पर जाएं तथा इसके बाद “Edit” पर क्लिक करें।
  7. इसके बाद आप अपने परिवार के सदस्यों के नाम, जन्मतिथि, लिंग आदि दर्ज कर आप अपने परिवार के सदस्यों का नाम अपडेट कर सकते हैं।

Family id up status कैसे चेक करें?

  1. उम्मीदवार सबसे UP Family Id के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. इसके बाद आपको होम पेज पर “Track Application Status” लिखित एक विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, इस पेज में आप अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें।
एप्लिकेशन स्टेटस
  1. ऐसे करने में बाद आपको ” अघतन  स्थिति दिखाएं” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  2. अग्रलिखित चरणों का पालन करके आप Family id status चेक कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक

रजिस्ट्रेशन करेंलॉगिन करें
अधिसूचना डाउनलोड करेंआधिकारिक वेबसाइट

One Family One ID FAQs

UP Family Id क्या है?

यूपी फैमिली आईडी 12 अंको की एक आईडी का जो पंजीकृत परिवारों को मिलगे और इसके माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया जा सकता हैं।

UP Family Id हेतु योग्यता क्या है?

UP Family Id हेतु आवेदन करने वाला उम्मीदवार यूपी का निवासी होना चाहिए।

Advertisements
UP Family Id के लिए कैसे आवेदन करें?

UP Family Id के लिए आप इसके आधिकारिक वेबसाइट family id up gov in से आवेदन कर सकते हैं।

Family Id आवेदन के लिए न्यूनतम आयु-सीमा क्या है?

Family Id आवेदन के लिए न्यूनतम आयु-सीमा 18 वर्ष है।

Family Id में कितने सदस्यों को जोड़ा जा सकता है?

Family Id में परिवार के सभी सदस्यों को जोड़ा जा सकता है, इसके लिए कोई निर्धारित सीमा नही है।

  1. Nishant

    Reply
  2. Nishant

    Reply
  3. 😃😃

    Reply
कमेन्ट करें