शेयर करें :
UP DELED 2017 Forth Semester का Result जारी हो चुका है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लिए थे। वो सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट नीचे दिए लिंक के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
Examination Regulatory Authority, Prayagraj (UP) BTC / DELEd Semester Examination Results 2020 Short Details of Notification |
SARKARI ALERT |
महत्वपूर्ण तिथियाँ ◆DELEd 2018 तृतीय सेमेस्टर का रिजल्ट जारी तिथि: 10/10/2020 ◆DELEd 2017 चौथा सेमेस्टर स्क्रूटनी रिजल्ट जारी तिथि: 10/10/2020 ◆बीटीसी / DELEd पुराने रिजल्ट को डाउनलोड करें:10/10/2020 |
परीक्षा आयोजन ◆उत्तर प्रदेश परीक्षा नियमित प्राधिकारी, प्रयागराज (इलाहाबाद) बी.टीसी / डी.ई.एल.एड. द्वारा परीक्षा आयोजित की गई। |
जानें रिजल्ट कैसे चेक करें ◆जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लिए वो अभ्यर्थी अपना रिजल्ट नीचे डाउनलोड लिंक के मध्यम से डाउनलोड कर सकते है। ◆लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे पहले अपनी परीक्षा का चयन करना होगा जो आपने दी है, उसके सामने दिए लिंक पर क्लिक करें। ◆क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना रोल नंबर डालना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। ◆उसके बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा। जिसको आप अब प्रिंट कर रख सकते हैं और चाहें तो स्क्रीन शॉट लेकर अपने पास रख सकते है। ◆ओरिजनल मार्कशीट के लिए आपको अपने संबंधित कॉलेज / संस्थान से संपर्क करना होगा। ◆यदि आपको रिजल्ट देखने में कोई समस्या है या रोल नंबर दर्ज करने के बाद आपका रिजल्ट नहीं खुल रहा है, तो अपने संस्थान से संपर्क करें। |
महत्वपूर्ण निर्देश |
◆ जो भी उम्मीदवार UP DELED 2017 ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इस भर्ती की अधिसूचना जरूर पढ़ें। ◆ आवेदन करते समय कृपया सभी दस्तावेज जैसे – मार्कशीट, पहचान पत्र, पता विवरण आदि की जांच जरूर कर लें। ◆ इस भर्ती में मांगे गए सभी दस्तावेज़ के स्कैन तथा अपनी फोटो, साइन, आईडी प्रूफ, आदि अपने पास जरूर रखें। ◆ ऑनलाइन आवेदन करने / आवेदन फाइनल सबमिट करने से पहले पूर्वावलोकन करें और सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें। ◆ यदि उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है तो आपको जमा करना होगा। यदि आपने आवेदन शुल्क नहीं दिया है तो आपका फॉर्म पूरा नहीं हुआ है। ◆ इसलिए पेमेंट स्टेटस की जांच जरूर करें। ◆ फाइनल सब्मिट किए गए फॉर्म का एक प्रिंट आउट जरूर ले लें। |
महत्वपूर्ण लिंक्स |
DELEd 2018 तृतीय सेमेस्टर का रिजल्ट डाउनलोड करेें | क्लिक करें |
DELEd 2017 चौथा सेमेस्टर स्क्रूटनी रिजल्ट डाउनलोड करेें | क्लिक करें |
बीटीसी / DELEd पुराने रिजल्ट को डाउनलोड करें | क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट | क्लिक करें |
शेयर करें :