UP Board Exam 2022 : उत्तर प्रदेश में हर वर्ष बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराई जाती है, ऐसे में अगले साल भी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा आयोजित कराने की योजना बना रहा है। इस साल यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के लिए कुल 51 लाख 74 हजार 583 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) द्वारा हाल ही में अधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, हाईस्कूल में कुल 27 लाख 83 हजार 742 छात्र-छात्राओं ने तथा इंटरमीडिएट में 23 लाख 91 हजार 841 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया है।
15 दिसंबर थी आवेदन की आखिरी तारीख
यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर तक थी, जो अब खत्म हो चुकी है। इसके अलावा जिन छात्र-छात्राओं के आवेदन में त्रुटि थी उन्हें 18 दिसंबर तक आवेदन में सुधार करने का समय दिया गया था। इसके अलावा यूपी बोर्ड 9वीं व 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए एडवांस रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट खत्म हो चुकी है।
जानें कब होगी परीक्षा
UP Board Exam 2022 को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कुछ दिनों पहले हज जानकारी दी थी कि बोर्ड एग्जाम विधानसभा चुनाव के बाद ही आयोजित किए जाएंगे, गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव आयोजित किए जाएंगे, ऐसे में माना जा रहा है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के एग्जाम 24 अप्रैल के आसपास होंगे और 16-18 दिनों में इन्हें पूरा करा लिया जाएगा।
ऐसे में यूपी बोर्ड 2022 की परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं ताकि वे परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण हो सकें।
आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी, UP Board Exam 2022 से जुड़ी हर लेटेस्ट अपडेट्स के लिए सरकारी अलर्ट को बुकमार्क करें।