UP Board Class 12th English Subject Tips 2023 : इन टिप्सों के साथ लाएं अंग्रेजी में सबसे अधिक नंबर

UP Board Class 12th English Subject Tips 2023 : यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथि अब नजदीक आ चुकी है, ऐसे में परीक्षार्थियों को अपने सभी विषयों के सिलेबस को बार देख लेना चाहिए और रिवीजन पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPSMP) ने यूपी बोर्ड कक्षा दसवीं और बारहवीं परीक्षा 16 फरवरी 2023 से आयोजन करने का निर्णय लिया है।

बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी करने में जुटी है और इसके संदर्भ में यूपी बोर्ड परीक्षा सिटी के साथ-साथ यूपी बोर्ड टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। हाल ही में यूपीएमएसपी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं के सभी विषयों के लिए सुझाव साझा किया है और सभी परीक्षार्थियों को इन सुझावों का पालन करने हेतु निवेदन किया है।

UP Board Class 12th English Subject Tips 2023
UP Board Class 12th English Subject Tips 2023

UP Board Class 12th English Subject Tips 2023 – संक्षिप्त विवरण

लेख का नामयूपी बोर्ड कक्षा 12वीं अंग्रेजी विषय टिप्स 2023
बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP)
कक्षा 12वीं
विषयअंग्रेजी
परीक्षा तिथि24 फरवरी 2023
यूपी बोर्ड मॉडल पेपर डाउनलोड करेंमॉडल पेपर डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
श्रेणीप्रमुख परीक्षाएं
आधिकारिक वेबसाइटhttps://upmsp.edu.in/

इन टिप्सों के साथ लाएं अंग्रेजी में सबसे अधिक नंबर

उत्तर प्रदेश बोर्ड से कक्षा बारहवीं के परीक्षार्थियों के लिए मैं आज अंग्रेजी विषय हेतु कुछ टिप्स (सुझाव) देने जा रहा हूं, जिसको परीक्षार्थी फॉलो कर बोर्ड एग्जाम में अच्छा अंक हासिल कर सकते हैं। परीक्षार्थी अंग्रेजी में सबसे अधिक हासिल करने के लिए निम्नलिखित यूपी बोर्ड टिप्स का जरूर पालन करें-

Reading (पढ़ने) हेतु सुझाव

  1. प्रश्नपत्र में दिए गए पैसेज को उत्तर देने से पहले 2-3 बार जरूर पढ़ें।
  2. पेजेस को पहली बार पढ़ने के बाद प्रश्नों को पढ़ें तथा इसके बाद पेजेस को फिर से पढ़ें।
  3. उत्तर को अपने भाषा में लिखने का प्रयास करें।

Writing (लिखने) हेतु सुझाव

  1. प्रश्नों के उत्तर लिखते समय शब्दों को सही-सही फॉर्मेट में लिखें।
  2. उत्तर लिखते समय उचित लोकोक्तियों और मुहावरों का प्रयोग करें।
  3. उत्तर लिखते समय अनावश्यक बातों को ना लिखें।

Grammar (व्याकरण)

  1. बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर देते समय केवल उत्तर जैसे- A, B, C या D ना लिखें, इसके साथ उत्तर को भी लिखें।
  2. चेप्टर को याद करने के लिए की-पॉइंट में लिखकर याद करने का प्रयास करें।
  3. फिगर ऑफ स्पीच (Figures Of Speech) को याद कर लें और इसका किसी कविता में प्रयोग के साथ-साथ अभ्यास करें।
  4. आपको विभिन्न घटनाओं का विश्लेषण, तुलना या करने की आवश्यकता हो सकती है इसलिए आप अपने दृष्टिकोण से ऐसे प्रश्नों पर विचार करें और नोट करें।

कुछ महत्वपूर्ण सुझाव

  1. परीक्षा के दौरान समय का प्रबंधन करना सबसे कठिन कार्य होता है इसलिए उम्मीदवार अपने समय को प्रश्नों के अनुसार खंडों में बाट लें और समय के अंदर ही उत्तर लिखने का प्रयास करें।
  2. सर्वप्रथम परीक्षार्थी 15 मिनट तक प्रश्नपत्र को अच्छी तरीके से पढ़ें।
  3. उत्तर लिखते समय छोटे-छोटे और सही वाक्यों का प्रयोग करें।
  4. हैंडराइटिंग को अच्छी करने का प्रयास करें।
  5. अच्छे शब्द, सही व्याकरण के साथ स्पेलिंग का प्रयोग करें।
  1. Agar koi student पढाई के साथ साथ पार्ट। टाइम work karna sikhna chahta Hai to इस नंबर पर कॉन्टेक्ट करे। या WhatsApp massage kare
    sir गाइड me
    उनको पूरी पूरी जानकारी दी जाएगी की कैसे earning 💸💰 kar sakte Hai घर बैठकर
    7355967160
    आदर्श कोरी सर

    Reply
कमेन्ट करें