Advertisements

UP B.ED Exam Pattern 2024

आपको बता दें कि बीएड का पूरा नाम बैचलर ऑफ एजुकेशन है, तथा शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ने के लिए बीएड एक कोर्स (डिग्री) के रूप में काम करता है, जिसका उपयोग उम्मीदवार प्रशिक्षित अध्यापक के रूप में सरकारी या प्राइवेट विद्यालय में कर सकते हैं तथा भारत में इस कोर्स को पूरा करने के लिए 2 साल का समय लगता है।

जितने भी उम्मीदवार यूपीबीएड में दाखिला लेने की सोच रहे हैं उन्हें UP B.Ed Syllabus के साथ UP B.Ed Exam Pattern की जानकारी होना भी बेहद जरूरी है, जिसको हम इस लेख के माध्यम लेकर आये हैं, अतः उम्मीदवार बीएड परीक्षा पैटर्न की सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें तथा इस प्रवेश परीक्षा सम्बंधित और अधिक जानकारी हेतु अधिसूचना डाउनलोड करें.

UP B.Ed Exam – संक्षिप्त विवरण

परीक्षा का नामयूपीबीएड प्रवेश परीक्षा
परीक्षा आयोजन बोर्ड का नामबुंदेलखंड विश्वविद्यालय, बीयू झांसी
कोर्स का नामबीएड (02 वर्षीय)
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
श्रेणीसिलेबस
आधिकारिक वेबसाइटhttps://bujhansi.ac.in/

यूपीबीएड परीक्षा पैटर्न

इस परीक्षा का आयोजन दो चरणों पेपर 1 और पेपर 2 में किया जाता है जिसमें 100 प्रश्न 200 पूर्णाक के होते हैं तथा एक तिहाई ऋणात्मक अंकन का भी प्रावधान है, साथ ही इस परीक्षा के लिए आयोग की तरफ से 3 घंटे का समय दिया जाता है, बात करे विषय की तो खंड – 1 में सामान्य ज्ञान और हिंदी या अंग्रेजी के कुल 50 – 50 प्रश्न पूछे जाते हैं एवं खंड – 2 में सामान्य योग्यता व विषय क्षमता (कला/विज्ञान/कॉमर्स/कृषि) के 50 – 50 प्रश्न पूछे जाते हैं।

UP B.Ed परीक्षा पैटर्न खंड – 1

प्रश्न पत्र संख्याविषयप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमयावधि
1सामान्य ज्ञान50100
2हिंदी या अंग्रेजी50100
कुल10020003 घंटे।

UP B.Ed परीक्षा पैटर्न खंड – 2

प्रश्न पत्र संख्याविषयप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमयावधि
1सामान्य योग्यता50100
2विषय क्षमता (कला, विज्ञान, कॉमर्स, कृषि)50100
कुल10020003 घंटे
नोट – उम्मीदवार विषय क्षमता (कला/ विज्ञान/कॉमर्स/कृषि) में से किसी एक विषय का चुनाव कर सकते हैं।

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

यूपीबीएड प्रवेश परीक्षा में कितने पेपर होते है?

यूपीबीएड प्रवेश परीक्षा दो चरणों पेपर – 1 व पेपर – 2 में आयोजित की जाती है,

क्या यूपीबीएड में नकारात्मक अंकन होता है?

हाँ, यूपीबीएड परीक्षा में 0.33 नकारात्मक अंकन का प्रावधान होता है,

यूपीबीएड करने के लिए सबसे पहले क्या करना होता है?

सबसे पहले आपको अच्छे अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

यूपीबीएड परीक्षा सम्बंधित लेख

  1. UP B.Ed Syllabus
  2. यूपीबीएड ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म
Advertisements