Advertisements

UKSSSC Accountant Syllabus

उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (UKSSSC) अकाउंटेंट (सहायक लेखाकार) के साथ – साथ अन्य और कई भर्तियों का आयोजन किया जाता है, तथा काफी सारे युवा इन भर्तियों में ऑनलाइन आवेदन करकर इसकी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे.

यदि आप सहायक लेखाकार के साथ अन्य पदों के लिए आप तैयारी कर रहे हैं तो आपको UKSSSC Accountant Syllabus तथा UKSSSC Accountant Exam Pattern को जानना बेहद ही आवश्यक है, ताकि आपको परीक्षा में सिलेबस में कोई परेशानी ना हो।

UKSSSC Accountant भर्ती का संक्षिप्त विवरण

संस्था का नामUttrakhand Subordinate Service Selection Commission UKSSSC
परीक्षा का मोडऑफलाइन
कैटेगरी सिलेबस
आधिकारिक वेबसाइटhttp://sssc.uk.gov.in

Uttarakhand Accountant चयन प्रक्रिया

सहायक लेखाकार के लिए अभ्यर्थियों का चयन केेेवल और केवल लिखित परीक्षा के आधार पर होगा तथा जिन पदों के लिए टाइपिंग का प्रावधान है वह उसी अनुसार होगा।

UKSSC Accountant Exam Pattern

सहायक लेखाकार और अन्य पदों के लिए एग्जाम पैटर्न निम्नलिखित है –

  1. इस परीक्षा में 100 प्रश्नों का संकलन 100 अंक के लिए किया जायेगा।
  2. इस परीक्षा में प्रश्नों का संकलन बहुविकल्पीय होगा।
  3. इस परीक्षा के लिए आपको 02 घंटे का समय दिया जायेगा।
  4. इस परीक्षा में 1/4 ऋणात्मक अंकन का प्रावधान किया गया है।

अब हम आपको सारणी के माध्यम से समझायेंगे की प्रश्नों का संकलन कैसा और किस प्रकार का होगा।

क्रमांकपरीक्षा के प्रकारविषय के नामसमयावधि
1Paper I हिंदी, सामान्य अध्ययन और सामान्य ज्ञान02 घण्टे ( दोनों विषयों के लिए)
2Paper II अकाउंटेंसी और कंप्यूटर बी.कॉम स्तर
कुल अंक100

UKSSSC Accountant Syllabus 2023

यदि आप उत्तराखंड सहायक लेेेखाकर के साथ-साथ अन्य पदों की तैयारी कर रहे हैं तो आपको UKSSSC Accountant Syllabus के बारे में विस्तृत जानकारी होना बेहद ही जरूरी है-

हिंदी

  1. संधि
  2. रस, छःन्द एवं अलंकार
  3. भाषा तथा व्याकरण
  4. मुहावरे तथा लोकोक्तियों
  5. शब्द एवं विलोम
  6. पर्यायवाची
  7. शुद्ध और अशुद्ध
  8. संज्ञा से लेकर अव्यय तक
  9. विविध प्रश्न इत्यादि।

सामान्य अध्ययन और सामान्य विज्ञान

  1. भारत का भूगोल।
  2. सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण
  3. तार्किक तर्क, विश्लेषणात्मक क्षमता, डेटा व्याख्या।
  4. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की घटनाएँ
  5. आधुनिक भारत का सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक इतिहास
  6. आपदा प्रबंधन, रोकथाम, और शमन रणनीतियाँ
  7. आपदा के मूल्यांकन में रिमोट सेंसिंग और जीआईएस का अनुप्रयोग
  8. भारत में आर्थिक विकास।
  9. भारतीय राजनीति शासन: संवैधानिक मुद्दे, सार्वजनिक नीति
  10. करंट अफेयर्स- अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय
  11. उत्तराखंड विशेष, विविध प्रश्न इत्यादि।

(खंड ll)

लेखाकर्म ( Accountancy )

  1. एमआईएस लेखा परीक्षा और कराधान
  2. वित्तीय प्रबंधन
  3. लागत और प्रबंधन लेखांकन
  4. खाता जानकारी में हितधारक
  5. उन्नत वित्तीय लेखा

यदि आप विस्तृत सिलेबस के बारे में जानकारी चाहते हैं तो Accountant Syllabus 2023 पर क्लिक करके डाऊनलोड कर सकते हैं।

कम्प्यूटर

  1. कंप्यूटर फंडामेंटल।
  2. इंटरनेट का उपयोग
  3. ऑपरेटिंग सिस्टम।
  4. एमएस पावर-प्वाइंट – प्रस्तुति
  5. एमएस एक्सेल – स्प्रेड शीट्स।
  6. कंप्यूटर सॉफ्टवेयर।
  7. वर्ड प्रोसेसिंग – एमएस वर्ड इत्यादि।

UKSSSC Accountant Syllabus PDF

अगर आप UKSSSC Accountant पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप इसके लिए आधिकारिक वेेेबसाईट पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैैं UKSSSC Accountant Syllabus PDF Download से भी कर सकते हैं।

UKSSSC Accountant परीक्षा FAQs

क्या इस परीक्षा में ऋणात्मक अंकन का प्रावधान है ?

हाँ, इस परीक्षा में ऋणात्मक अंकन 1/4 का प्रावधान किया गया है।

इस परीक्षा में कुल अंको को संख्या कितनी है ?

इस परीक्षा में कुल अंको की संख्या 100 है।

इस परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पत्र होंगे ?

इस परीक्षा में केवल एक प्रश्न पत्र होगा, परंतु दो खंड में विभाजित होगा।

Advertisements