Supreme Court of India Junior Court Assistant Result, Score Card 2023 | सुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट असिस्टेंट रिजल्ट, स्कोर कार्ड जारी

Supreme Court of India Junior Court Assistant Result, Score Card 2023 : सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के द्वारा जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के कुल 210 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था और आज आयोग द्वारा Supreme Court of India Junior Court Assistant Result, Score Card 2023 जारी कर दिया गया है, जिसको आप निचे दिए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकतें हैं।

Supreme Court of India Junior Court Assistant की परीक्षा सितंबर 2022 में आयोजित की गई थी और इसका रिजल्ट 3 मार्च 2023 को जारी कर दिया गया है, ऐसे में इस लेख के माध्यम से आप इसके रिजल्ट के जांच करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक जानेंगे।

Supreme Court of India Junior Court Assistant Result, Score Card 2023

Supreme Court Junior Court Assistant Recruitment 2022 – संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामसुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट सहायक भर्ती 2022
भर्ती बोर्ड का नामसुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया
पद का नामजूनियर कोर्ट सहायक
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
विज्ञापन संख्यासं. एफ.6/2022-एससी (आरसी)
पदों की संख्या210 पद
श्रेणीसरकारी रिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइटhttps://main.sci.gov.in

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेेेदन की शुरुआत18/06/2022
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़10/07/2022
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि10/07/2022
परीक्षा तिथिसितंबर 2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा के 3 दिन पहले
रिजल्ट /मार्क जारी तिथि03/03/2023

आवेदन फीस

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस500/- रुपये
एससी/एसटी/दिव्यांग250/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

आयु सीमा – 01/07/2022

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु30 वर्ष

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

भर्ती का विवरण

पद का नामपदों की संख्यायोग्यता
जूनियर कोर्ट असिस्टेंट210 पदभारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी वर्ग से स्नातक की डिग्री तथा कम्प्यूटर का ज्ञान के साथ अंग्रेजी कम्प्यूटर टाइपिंग 35 शब्द प्रति मिनट।

Supreme Court of India Junior Court Assistant Result, Score Card 2023 ऐसे डाउनलोड करें

Supreme Court of India Junior Court Assistant Result, Score Card 2023 रिजल्ट 03/03/2023 को जारी किया गया है। उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके कर सकते हैं –

  1. रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार हमारे द्वारा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।
  2. रिजल्ट के पीडीएफ में आप अपना नाम या रोल नंबर सर्च कर सकते हैं।
  3. इसके अलावा आप आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी इस भर्ती का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
  4. इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Supreme Court of India Junior Court Assistant Result 2023 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और इसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर लें।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

रिजल्ट डाउनलोड करें | स्कोर कार्ड देखेंआधिकारिक वेबसाइट
कमेन्ट करें