Advertisements

Super TET Selection Process 2023

उत्तर प्रदेश में बहुत जल्द ही लगभग 60,000 सहायक शिक्षकों की भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया जा सकता है। ये भर्ती परीक्षा उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कराई जाएगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने की चाह रखतें हैं उन्हें अपनी तैयारी को अभी से मजबूत करना शुरू कर देना चाहिए।

ऐसे में जो भी उम्मीदवार उत्तर प्रदेश में होने वाली सुपर टीईटी परीक्षा में हिस्सा लेने वाले है, उन्हें पहले से ही इस भर्ती परीक्षा के सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, आने वाली भर्ती के संभावित कट ऑफ, एवं चयन प्रक्रिया का पूरा ज्ञान होना बहुत ही आवश्यक है। ऐसे में इस लेख के द्वारा हम Super TET Selection Process 2023 की संपूर्ण जानकारी देंगे।

Advertisements

Super TET Exam : संक्षिप्त विवरण

परीक्षा का नामSuper TET Exam 2023
परीक्षा बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड
पद का नामसहायक प्राथमिक अध्यापक
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा
परीक्षा का मोडऑफलाइन ( पेन और पेपर)
लेख का नामSuper TET Selection Process 2023
आधिकारिक वेबसाइटhttp://updeled.gov.in/
Advertisements

Super TET Exam 2023 : योग्यता

सुपर टीईटी परीक्षा में हिस्सा लेने हेतु उम्मीदवार के पास निम्लिखित योग्यताएं होनी चाहिए।

  1. उम्मीदवार कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एजुकेशन (विशेष शिक्षा) में उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो । या
  2. कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी और 4 वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (B.el.ed)। या
  3. कम से कम 50% अंकों के साथ वरिष्ठ माध्यमिक और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा। या
  4. स्नातक और बी.एड. उत्तीर्ण । या
  5. स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा।

इसके साथ ही उम्मीदवार का UPTET या CTET परीक्षा उतीर्ण होना भी अनिवार्य है।

Super TET Exam 2023 : चयन प्रक्रिया

सुपर टीईटी परीक्षा में उम्मीदवारों का चयन सिर्फ लिखित परीक्षा के आधार पर ही नहीं होता है। सहायक अध्यापक के पद पर चयनित होने के लिए उम्मीदवार का सुपर टीईटी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के साथ-साथ अकादमिक मार्क्स भी अच्छे होने चाहिए क्योंकि अकादमिक एवं सुपर टीईटी परीक्षा के अंको को जोड़कर ही फाइनल मेरिट तैयार की जाती है। निम्नलिखित टेबल की मदद से आप देख सकतें है कि सुपर टीईटी लिखित परीक्षा एवं अकादमिक मार्क्स को कैसे जोड़ा जाता है।

हाई स्कूल10%
इंटरमीडिएट10%
स्नातक10%
B.Ed./BTC/DLED10%
सुपर टीईटी लिखित परीक्षा60%
Advertisements

उम्मीदवार का चयन इसी आधार पर किया जाता है, और मेरिट भी इसी प्रकार बनाई जाती है। ऐसे में अगर किसी उम्मीदवार का अकादमिक मार्क्स कम है और उसे इस परीक्षा में हिस्सा लेना है तो उसे सुपर टीईटी एग्जाम 2023 की तैयारी को अभी से ही शुरू कर देना चाहिए जिससे कि वो लिखित परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर पाए तथा अपना चयन सुनिश्चित कर सके।

Advertisements

उम्मीद है, इस लेख ने सुपर टीईटी चयन प्रक्रिया एवं योग्यता के सभी पहलुओं के बारे में आपको पूरी तरह से समझा दिया होगा, इसके अलावा अगर आप के पास SUPER TET Syllabus या SUPER TET Exam Pattern से जुड़े कोई प्रश्न हो तो आप हमसे बेझिझक पूछ सकते हैं।

सुपर टीईटी से संबंधित लेख

1Super TET Syllabus 2023 In Hindi
2Super TET Exam Pattern
3Super TET Cut Off
4Super TET Eligibility
5What is Super TET
6Super TET Notification
Advertisements