Advertisements

SSC Stenographer Syllabus In Hindi

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा हर साल स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म किया जाता है तथा आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का आयोजन आयोग द्वारा किया जाता हैं. इस भर्ती में सफलता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को इसके सिलेबस के बारे में पूरी जानकरी होना आवश्यक हैं.

ऐसे में इस लेख के जरिए हम SSC Stenographer Syllabus In Hindi और लिखित परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तार से बताएंगे, ताकि आप लिखित परीक्षा की तैयारी बढ़िया तरीक़े से कर पायें।

एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती का संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामएसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती
भर्ती बोर्ड का नामकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
पद का नामस्टेनोग्राफर (ग्रुप सी और डी)
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
श्रेणीGoverment Exam Syllabus
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.nic.in/

महत्वपूर्ण लेख

1SSC Stenographer ऑनलाइन फॉर्म
2SSC Stenographer रिजल्ट
3SSC Stenographer सिलेबस
3SSC Stenographer उत्तर कुंजी
4SSC Stenographer परीक्षा तिथि
5SSC Stenographer एडमिट कार्ड

एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा पैटर्न

परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित है –

  1. SSC स्टेनोग्राफर लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार की होगी।
  2. परीक्षा के कुल समय की अवधि 2 घंटे और नेत्रहीन विकलांग उम्मीदवारों के लिए 2 घंटे 40 मिनट है।
  3. भाग- III को छोड़कर प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होगा।
  4. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगी।
  5. कंप्यूटर आधारित परीक्षा में न्यूनतम योग्यता अंक निम्नानुसार हैं – जनरल (UR) : 30%, OBC / EWS : 25% तथा अन्य सभी श्रेणियां (SC, ST, PWD, ESM, Etc): 20%

नोट: जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है उन्हें कंप्यूटर पर स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

नीचे दी गई सारणी की मदद से आप परीक्षा पैटर्न को और अच्छे से समझ सकते हैं।

भागविषयकुल प्रश्नअंक
भाग -Iजनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग5050
भाग -IIसामान्य जागरूकता5050
भाग -IIIअंग्रेजी भाषा और समझ100100

SSC Stenographer Syllabus 2024 In Hindi

एसएससी स्टेनोग्राफर के सिलेबस में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन के विभिन्न विषय शामिल हैं। यदि आप प्रत्येक विषय का अध्ययन भलीभांति करते हैं, तो आप निश्चित रूप से इस परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त कर पाएंगे।

General Intelligence and Reasoning

एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के तहत शामिल किए जाने वाले विषय इस प्रकार हैं –

  1. Blood Relations
  2. Cubes and Dice
  3. Decision making
  4. Embedded figures
  5. RBling-DeRBling
  6. Alphabet series
  7. Number series
  8. Non-verbal series
  9. Number ranking
  10. Clocks and calendars
  11. Mirror images
  12. Arithmetic reasoning
  13. Directions
  14. Analogy

General Awareness

  1. स्टेटिक जनरल नॉलेज (भारतीय इतिहास, संस्कृति आदि)
  2. विज्ञान
  3. सामयिकी
  4. खेल
  5. पुस्तकें और लेखक
  6. महत्वपूर्ण योजनाएँ
  7. विभाग
  8. समाचार में लोग
  9. भारत और उसके पड़ोसी देश
  10. वर्तमान घटनाएं- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय
  11. भारत का भूगोल
  12. भारत की संस्कृति और विरासत
  13. भारत का इतिहास
  14. भारतीय संविधान
  15. भारत से जुड़ी सामाजिक घटनाएं
  16. सामान्य राजनीति
  17. विज्ञान और तकनीक
  18. भारत का आर्थिक परिदृश्य आदि।

English Language and Comprehension

  1. Reading Comprehension
  2. Fill in the Blanks
  3. Spellings
  4. Phrases and Idioms
  5. One word Substitution
  6. Sentence Correction
  7. Error Spotting
  8. Spelling
  9. Phase replacement
  10. Synonyms & Anonyms
  11. Active & Passive Voice
  12. Homonyms
  13. Direct & Indirect Speech
  14. Fill in the blanks
  15. Spellings
  16. Parts of speech
  17. Vocabulary
  18. Detection of miss-spelt words आदि।

लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए SSC स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। स्किल टेस्ट परीक्षा में, ग्रेड सी उम्मीदवारों के लिए 100 शब्द प्रति मिनट और ग्रेड डी उम्मीदवारों के लिए 80 शब्द प्रति मिनट की गति के साथ कंप्यूटर पर दस मिनट टाइपिंग टेस्ट देना होगा। एसएससी स्टेनोग्राफर अंतिम परिणाम लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के बाद जारी किया जाएगा, और इन दोनों परीक्षाओं में सफल हुए उम्मीदवार नियुक्ति पत्र के हकदार होंगे।

SSC Stenographer Syllabus PDF Download

यदि आप सिलेबस पीडीएफ़ को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट या फिर नीचे दिए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं –

कुुुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

क्या एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा में गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग है?

हाँ, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगा।

क्या परीक्षा सभी पदों के लिए समान है?

हाँ, ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें।

एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा कितने अंकों के की आयोजित की होती है?

एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 200 अंकों की आयोजित की जाती है।

Advertisements