Advertisements

SSC Selection Post Syllabus

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन लगभग हर साल SSC Selection Post भर्ती के लिए के लिए हाईस्कूल से लेकर स्नातक तक के सभी अभ्यर्थियों के लिए अधिसूचना को जारी करता है, जो अभ्यर्थी इस पद पर भर्ती होना चाहते हैं, उनको इसके सिलेबस की जानकारी होनी चाहिए।

ऐसे में इस लेख के जरिये हम SSC Selection Post Syllabus और परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे ताकि आप इस परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करके अपने चुने हुए पद के लिए चयनित हो सकें।

SSC Selection Post भर्ती का संक्षिप्त विवरण

संस्था का नामStaff Selection Commission (SSC)
पद का नामSelection Post Phase 8 (Lab Assistant, Technical Operator, Store Keeper, Junior Engineer, Scientific Assistant, Field Assistant, Technical Officer, Dietician, Technical Superintendent, Textile Designer, Senior Scientific Assistant, Girl Cadet Instructor, Library Clerk, Office Attendant, Field Attendant, Etc.,)
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा & दस्तावेज सत्यापन
श्रेणीसिलेबस
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.nic.in

संबंधित लेख

  1. SSC JHT Syllabus और परीक्षा पैटर्न
  2. एसएससी CHSL सिलेबस
  3. SSC स्टेनोग्राफर सिलेबस
  4. SSC CGL Syllabus In Hindi
  5. SSC GD Syllabus In Hindi

SSC Selection Post Selection Process

आपको इस परीक्षा में अंतिम मेधा सूची तक पहुंचने के लिए आपको दो चरणों से गुजरना होगा –

  1. CBT लिखित परीक्षा (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट)
  2. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

इसके बाद आपका चयन अंतिम मेधा सूची के अनुसार आपके द्वारा चयनित पद के लिए होगा।

SSC Selection Post Exam Pattern

  1. परीक्षा तीन अलग-अलग CBT MCQ प्रकार की होगी।
  2. परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के लिए 01 अंकों के साथ 100 प्रश्न होंगे।
  3. प्रश्न पत्र मैट्रिकुलेशन, हायर सेकेण्डरी और ग्रेजुएशन और उपरोक्त स्तरों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता पर आधारित होगा।
  4. परीक्षा का समय अवधि 01 घंटे (60 मिनट)होगा।
  5. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक का नकारात्मक अंकन होगा।

नोट: – कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए विवरण के अनुसार न्यूनतम अंक प्राप्त करना आवश्यक है –

  1. UR (जनरल) : 35%
  2. ओबीसी: 30%
  3. अन्य श्रेणियां: 25%
विषय का नामप्रश्नों की संख्याअंक
रीजनिंग2550
सामान्य अध्ययन2550
गणित2550
अंग्रेजी2550
कुल100200

SSC Selection Post Syllabus

एसएससी सेलेक्शन पोस्ट की परीक्षा की तैयारी करने से पहले उम्मीदवारों को एसएससी सिलेक्शन पोस्ट सिलेबस के बारे में जानना बेहद ही जरूरी है, नीचे सारणी के माध्यम से आप इसके सिलेबस के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

रीजनिंगसामान्य ज्ञानगणितअंग्रेजी
Verbal Reasoningकरेंट अफेयर्सप्रतिशतताReading Comprehension
Syllogismसम्मान और पुरस्कारसंख्या पद्धतिGrammar
Circular Seating Arrangementकिताब और उसके लेखकभिन्नVocabulary
Linear Seating Arrangementखेल और खिलाड़ीक्षेत्रमिति और ज्यामितिVerbal Ability
Double Lineupमनोरंजनलाभ – हानिSynonyms-Antonyms
Schedulingमहत्वपूर्ण विभागब्याजActive and Passive Voice
Input-Outputमहत्वपूर्ण तारीखआयु संबंधित प्रश्नPara Jumbles
Blood Relationsवैज्ञानिक खोजछूटFill in the Blanks
Directions and Distancesस्थैतिक सामान्य ज्ञान (इतिहास, भूगोल, आदि)अनुपात और समानुपातError Correction
Ordering and Rankingविभागसमय और दूरीCloze Test
Data Sufficiencyसमाचार में महत्वपूर्ण लोगसमय और कामError Detection
Coding and Decodingमहत्वपूर्ण योजनानंबर सिस्टमPart Of Speeches
Code Inequalitiesभारतीय संविधान आदिनाव – धारा आदिDirect – Indirect Etc

SSC Selection Post Syllabus PDF Download

उपर सारणी में एसएससी सेलेक्शन पोस्ट का सिलेबस संक्षिप्त रूप में दिया गया है, इसके विस्तृत सिलेबस हेतु आप नीचे दिए गए लिंक के ज़रिए डाउनलोड कर सकते हैं।

संबंधित लेख

1SSC Selection Post Recruitment की जानकारी
2SSC Selection Post सिलेबस
3SSC Selection Post उत्तर कुंजी

कुुुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

क्या इस परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग है?

हां, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंकों की नेगेटिव मार्किंग होगी।

क्या परीक्षा सभी पदों के लिए समान है?

परीक्षा स्तर प्रत्येक स्तर के बाद के लिए अलग-अलग होगा – मैट्रिक स्तर, इंटरमीडिएट स्तर और स्नातक स्तर।

परीक्षा में कुल प्रश्नों और अंको की संख्या कितनी होगी?

परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या 100 और अंको की संख्या 200 होगी।

Advertisements