Advertisements

SSC Phase 13 Answer Key 2025

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने SSC Post XIII Recruitment के तहत हाईस्कूल, इंटरमीडिएट तथा स्नातक पर होने वाली भर्ती के परीक्षा समाप्ति के उपरांत SSC Phase 13 Answer Key को जारी कर दिया है, ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा ने सम्मिलित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट या फिर नीचे दिए गए लिंक के जरिए उत्तर कुंजी को डाउनलोड कर सकते हैं।

एसएससी सिलेक्शन पोस्ट XIII भर्ती से सम्बंधित संक्षिप्त विवरण

भर्ती बोर्ड का नामकर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)
पद का नामविभिन्न पद
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
पदों की संख्या2443 पद
लेख श्रेणीउत्तर कुंजी
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.nic.in/

महत्वपूर्ण तिथियाँ

एसएससी सिलेक्शन पोस्ट XIIIभर्ती हेतु आवेेेदन की शुरुआत02/06/2025
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़23/06/2025 शाम 11 बजे तक।
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि23/06/2025
ऑफ़लाइन परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि23/06/2025
परीक्षा तिथि24 जुलाई 2025 से 01 अगस्त 2025
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि21/07/2025
उत्तर कुंजी जारी होने की तिथि13/08/2025 (अनुमानित)
SSC Selection Post XIII Result जारी होने की तिथिजल्द ही

आवेदन फीस

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस100/- रुपये
एससी/एसटीशून्य/- रुपये
महिलाशून्य/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

आयु सीमा – 01/01/2025

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु30 वर्ष (पद के अनुसार)

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

Advertisements

भर्ती का विवरण

सिलेक्शन पोस्ट लेवलयोग्यता
हाईस्कूलभारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण
इंटरमीडिएटभारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण
स्नातकभारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी वर्ग में स्नातक की डिग्री।

इसके अलावा पदों और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।

भर्ती आयोजित करने वाले क्षेत्रों के नाम

  1. एसएससी मध्य क्षेत्र (सीआर)
  2. एसएससी मध्य प्रदेश (एमपीआर)
  3. एसएससी उत्तरी क्षेत्र (एनआर दिल्ली)
  4. एसएससी पूर्वी क्षेत्र (ईआर)
  5. एसएससी कर्नाटक केरल (केकेआर)
  6. एसएससी उत्तर पूर्व क्षेत्र (एनईआर)
  7. एसएससी उत्तर पश्चिमी क्षेत्र (एनडब्ल्यूआर)
  8. एसएससी दक्षिण क्षेत्र (एसआर)
  9. एसएससी पश्चिमी क्षेत्र (डब्ल्यूआर)

SSC Selection Post XIII उत्तर कुंजी ऐसे करें डाउनलोड

यदि आप उत्तर कुंजी को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े –

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. उसके बाद आपको नीचे स्क्रॉल करते हुए “Latest News” वाले अनुभाग में जाएं।
  3. उसके बाद आप ” Uploading of Tentative Answer Key of Phase XIII/2025/Selection Posts and Selection Posts/Ladakh/2025 Examination.” इस लिंक पर क्लिक करें।
  4. लिंक पर क्लिक करने के बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर और जन्मतिथि पासवर्ड के रूप में दर्ज करें।
  5. इसके बाद आपकी उत्तर कुंजी आपके सामने पीडीएफ के रूप में आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगी।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

उत्तरकुंजी डाउनलोड करें( एक्टिव सून )क्लिक करें
अधिसूचना डाउनलोड विवरण करेंक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें
टेलीग्राम से जुड़ेंक्लिक करें

Advertisements