SSC Scientific Assistant IMD Answer Key 2022 | एसएससी साइंटफिक असिस्टेंट आईएमडी उत्तर कुंजी

SSC Scientific Assistant IMD Answer Key 2022 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा भारत मौसम विज्ञान विभाग में साइंटिफिक असिस्टेंट के पदों पर भर्ती हेतु SSC Scientific Assistant ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, ऐसे में अब जाकर आयोग ने SSC Scientific Assistant IMD Answer Key 2022 को जारी कर दिया है, जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए उत्तर कुंजी को डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC Scientific Assistant IMD Exam 14 से 16 दिसम्बर 2022 में को सफलता पूर्वक समाप्त हो गया है, आप अपनी उत्तर कुंजी को 21 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच तक देख सकते हैं, इसके बाद रिजल्ट भी जल्द ही जारी किया जाएगा, ऐसे में आप रिजल्ट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

SSC Scientific Assistant IMD Answer Key 2022
SSC Scientific Assistant IMD Answer Key 2022

SSC Scientific Assistant Recruitment 2022 Online Form – संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामएसएससी साइंटिफिक असिस्टेंट भर्ती 2022
भर्ती बोर्ड का नामकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
पद का नामसाइंटिफिक असिस्टेंट
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
विज्ञापन संख्याHQ-PPI01/8/2022-PP_1
पदों की संख्या990 पद
श्रेणीउत्तर कुंजी
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.nic.in/

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेेेदन की शुरुआत30/09/2022
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़18/10/2022
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि20/10/2022
फॉर्म सुधार तिथि25/10/2022
परीक्षा तिथि14 से 16 दिसम्बर 2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि04/12/2022
उत्तर कुंजी जारी होने की तिथि21/12/2022

आवेदन फीस

जनरल/ओबीसी100/- रुपये
एससी/एसटीशून्य/- रुपये
महिला (सभी वर्ग)शून्य/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

आयु सीमा – 18/10/2022

न्यूनतम आयुNA
अधिकतम आयु30 वर्ष

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

भर्ती का विवरण

पद का नामपदों की संख्यायोग्यता
साइंटिफिक असिस्टेंट990विज्ञान में स्नातक डिग्री (भौतिकी एक विषय के रूप में) / कंप्यूटर विज्ञान / आईटी / कंप्यूटर अनुप्रयोग या इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।

इसके अलावा पदों और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।

SSC Scientific Assistant IMD Answer Key 2022 ऐसे डाउनलोड करें

यदि आप SSC Scientific Assistant IMD Answer Key 2022 को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े –

  1. सर्वप्रथम एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  2. उसके बाद आपको नीचे स्क्रॉल करने पर “Recruitment of Scientific Assistant in Indian Meteorological Department Examination, 2022 – Uploading of Tentative Answer Key(s) along with Candidates’ Response Sheets(s)” यह लिंक प्रदर्शित होगा।
  3. आप इस पर क्लिक करें, क्लिक करने के उपरांत एक पेज खुलेगा।
  4. उसमें आप अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर और पासवर्ड के कर लॉगिन पर क्लिक करें।
  5. क्लिक करते ही आपकी उत्तर कुंजी आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगी।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

उत्तर कुंजी डाउनलोड करेंउत्तर कुंजी नोटिस डाउनलोड करें
आधिकारिक वेबसाइट
कमेन्ट करें