Advertisements

SSC MTS Paper II Admit Card 2022

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टॉस्किंग स्टाफ तथा हवलदार के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी किया था MTS के प्री परीक्षा पास उम्मीदवारों का आज आयोग द्वारा SSC MTS Paper II Admit Card भी जारी कर दिया गया है, एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन किये उम्मीदवार अपना एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती एडमिट कार्ड को नीचे दिए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकतें हैं।

एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती की परीक्षा 06 नवम्बर 2022 को होगी, जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन किये है वो इस परीक्षा की तैयारी बेहतरीन तरीके से करें ताकि परीक्षा में अच्छे अंक ला पाए, ऐसे में इस लेख के माध्यम से आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक जानेंगे।

Advertisements

एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती हेतु संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामएसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती 2022
भर्ती बोर्ड का नामकर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)
पद का नाममल्टी टॉस्किंग स्टाफ और हवलदार
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
लेख कैटेगरीएडमिट कार्ड
पदों की संख्याहवलदार : 3603 पद, मल्टी टॉस्किंग स्टाफ : पदों की संख्या अभी अघोषित है।
Advertisements

महत्वपूर्ण तिथियाँ

SSC MTS आवेेेदन की शुरुआत22/03/2022
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़30/04/2022
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि02/05/2022
फॉर्म सुधार तिथि05-09 मई 2022
MTS परीक्षा तिथि06/11/2022
SSC MTS Answer Key जारी होने की तिथिअघोषित
SSC MTS एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा के पहले
MTS रिजल्ट जारी तिथिअघोषित
Advertisements

आवेदन फीस

जनरल/ओबीसी100/- रुपये
एससी/एसटीशून्य/- रुपये
महिलाशून्य/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान
Advertisements

आयु सीमा – 01/01/2022

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु25-27 वर्ष (विभाग के अनुसार)
Advertisements

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

भर्ती का विवरण

पद का नामपदों की संख्यायोग्यता
हवलदार3603 पदभारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण
वाकिंग: पुरुषों के लिए 1600 मीटर 15 मिनट में तथा महिलाओं हेतु 1 किलोमीटर 20 मिनट
साइकिलिंग: पुरुष 8 किलोमीटर 30 मिनट में महिला 3 किलोमीटर 25 मिनट में।
लंबाई: महिला- 152 सेमी, पुरुष- 157.5 सेमी
चेस्ट: 76-81 सेंटीमीटर (केवल पुरूष हेतु)
मल्टी टॉस्किंग स्टाफ (एमटीएस)पदों की संख्या जल्द ही जारी की जाएगी।भारत के किसी मन्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण
Advertisements

इसके अलावा पदों और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।

एसएससी एमटीएस और हवलदार एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

यदि आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े, सभी चरणों को पढ़ने के बाद आप यह एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।

1.यह एडमिट कार्ड वही उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते है जो उम्मीदवार इस फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन किये हैं।
2.एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम नीचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
3.यदि आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करेगें तो एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरने का विकल्प दिया रहेगा, जिसको आपको सही-सही भरना है।
4.सभी जानकारी सही प्रकार से भरने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
5.एडमिट कार्ड खुलने के बाद आप उसका प्रिंटआउट ले सकते है या आप अपने फोन में में देख रहे है तो पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके रख सकतें हैं।
Advertisements

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

CR रीजन एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंNR रीजन एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
ER रीजन एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंNWR रीजन एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
एसएससी MTS हवलदार सिलेबसWR रीजन एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
KKR रीजन एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंNER रीजन एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
SR रीजन एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंआधिकारिक वेबसाइट
Advertisements