SSC Junior Engineer JE 2022 Answer Key | एसएससी जूनियर इंजीनियर उत्तर कुंजी

SSC Junior Engineer JE 2022 Answer Key : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सिविल / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल वर्ग में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन 14 नवंबर से लेकर 16 नवंबर 2022 तक किया गया था, अब परीक्षा के समापन के बाद SSC Junior Engineer JE 2022 Answer Key को जारी कर दिया है, जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट या फिर नीचे दिए गए लिंक के जरिए अपनी उत्तर कुंजी को डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC Junior Engineer JE 2022 Answer Key को आज यानी 22 नवंबर 2022 को जारी किया गया है, इसके बाद इसके रिजल्ट को भी बहुत ही जल्द जारी किया जाएगा, रिजल्ट के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहे।

SSC Junior Engineer JE 2022 Answer Key

SSC Junior Engineer Recruitment 2022 – संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामएसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2022
भर्ती बोर्ड का नामकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
पद का नामजूनियर इंजीनियर (JE)
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
श्रेणीउत्तर कुंजी
वेतनमान35,00 से 1,12,400/- रुपये
पदों की संख्याजल्द ही अपलोड किया जाएगा
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.nic.in/

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेेेदन की शुरुआत12/08/2022
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़02/09/2022 रात 11:30 बजे तक।
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि02/09/2022
ऑफ़लाइन परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि03/09/2022
परीक्षा तिथि (प्रारंभिक परीक्षा)14 से 16 नवम्बर 2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा से पहले
उत्तर कुंजी जारी होने की तिथि22/11 2022

आवेदन फीस

जनरल/ओबीसी100/- रुपये
एससी/एसटीशुन्य/- रुपये
महिलाशुन्य/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

आयु सीमा – 01/01/2022

न्यूनतम आयुNa
अधिकतम आयु30 वर्ष (अन्य सभी पदों के लिए)
अधिकतम आयु32 वर्ष (CPWD & CWC) 

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

भर्ती का विवरण

विभागट्रेडयोग्यता
बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO)सिविल / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल02 साल के अनुभव के साथ संबंधित ट्रेड में बीई / बी.टेक डिग्री या संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा।
सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (CPWD)सिविल / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकलसंबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा।
सेंट्रल वाटर एंड पॉवर रिसर्च स्टेशनसिविल / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकलसंबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा।
सेंट्रल वाटर कमीशन (CWC)सिविल / मैकेनिकलसंबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिग्री/डिप्लोमा।
डिरेक्टरेड ऑफ क्वालिटी असोरेंस नवलसिविल / मैकेनिकल2 साल के अनुभव के साथ संबंधित ट्रेड में डिग्री या संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा।
फरक्का बर्रागे प्रोजेक्ट (Farkka Barrage Project)सिविल / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकलसंबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा।
मिलिट्री इंजीनियर सर्विस (MES)सिविल / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल02 साल के अनुभव के साथ संबंधित ट्रेड में डिग्री या संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा।
नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (NTRO)सिविल / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकलसंबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा

इसके अलावा अन्य पदों और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।

SSC JE Recruitment से जुड़े महत्वपूर्ण लेख

1SSC JE Recruitment की जानकारी
2SSC JE Recruitment परीक्षा तिथि
3SSC JE उत्तर कुंजी
4SSC JE Recruitment रिजल्ट
5SSC JE Recruitment एडमिट कार्ड

SSC Junior Engineer JE 2022 Answer Key ऐसे डाउनलोड करें

यदि आप SSC Junior Engineer JE 2022 Answer Key डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़ें –

  1. सर्वप्रथम एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  2. उसके बाद आपको नीचे स्क्रॉल करने पर “Uploading of Tentative Answer Keys of Junior Engineer Civil Mechanical Electrical and Quantity Surveying and Contracts Examination 2022 (Paper-I)” यह लिंक प्रदर्शित होगा।
  3. आप इस पर क्लिक करें, क्लिक करने के उपरांत एक पेज खुलेगा।
  4. उसमें आप अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर और पासवर्ड के कर लॉगिन पर क्लिक करें।
  5. क्लिक करते ही आपकी उत्तर कुंजी आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगी।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

उत्तर कुंजी डाउनलोड करेंआधिकारिक वेबसाइट
उत्तर कुंजी नोटिस डाउनलोड करें
कमेन्ट करें