Advertisements

SSC GD Constable 2023 Final Result/ Marks

SSC GD Constable 2022 Result : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा एसएससी जीडी के 50,187 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन फॉर्म जारी किया गया था। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 27 अक्टूबर 2022 से लेकर 30 नवंबर 2022 तक चली थी। आयोग द्वारा इस परीक्षा का आंसर की (उत्तर कुंजी) भी जारी करने के बाद आयोग द्वारा इस परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था और आज 20 सितंबर 2023 को अंक भी जारी कर दिया गया है, जिसको आप लॉगिन करके देख सकतें हैं।

SSC GD की परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी 2023 से लेकर 14 फरवरी 2023 तक हुई थी, अब उम्मीदवार इस परीक्षा के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहें है, इस लेख के जरिए हम SSC GD Result 2023 के बारे में पूरी जानकारी देंगे, ऐसे में एसएससी जीडी परीक्षा के रिजल्ट के प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisements
SSC GD RESULT
SSC GD Result 2023

SSC GD Result 2023 – संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामएसएससी जीडी रिजल्ट डेट 2023
भर्ती बोर्ड का नामकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
पद का नामकांस्टेबल
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
पदों की संख्या50,187 पद
वेतनमान18,000 – से 69,100/- रुपये
चयन-प्रकियालिखित परीक्षा, शारीरिक मापदंड, शारीरिक दक्षता, मेडिकल टेस्ट
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.nic.in
Advertisements

SSC GD Result 2023

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) उत्तर कुंजी जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को एसएससी जीडी रिजल्ट का इंतजार था और अब इसका रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है। यदि आप तुरंत अपना रिजल्ट चेक नहीं कर पाते हैं तो सर्वर भी डाउन हो सकता है, जिससे आपको अपना रिजल्ट कुछ घंटों बाद देखने को मिल सकता है।

रिजल्ट को देखने के लिए आप एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें, जहां आपको SSC GD Result 2023 से संबंधित लिंक को खोजकर उसपर क्लिक करें, फिर आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर दर्ज करके कैप्चा भरें और नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करके आप अपना रिजल्ट पा सकते हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि आयोग ने एसएससी जीडी 2022-23, लिखित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए में सिपाही के पीएसटी/पीईटी कार्यक्रम की घोषणा कर दी है, जो 15 अप्रैल, 2023 से शुरू होगी.

Advertisements

SSC GD Cut Off Marks 2023 क्या है?

एसएससी जीडी फाइनल Cut Off जारी कर दिया गया है, आप निघे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसे देख सकते हैं:

एसएससी जीडी फाइनल Cut Off देखें

SSC GD Result 2023 ऐसे डाउनलोड करें

वे उम्मीदवार जिन्होंने एसएससी जीडी 2023 की परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके अपना SSC GD Result 2023 देख सकेंगे-

  1. उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएंगे।
  2. वेबसाइट के मेन पेज के दाएं कोने पर, “रिजल्ट” आइकन पर क्लिक करना होगा।
SSC GD Result 2023 download page
  1. रिजल्ट आइकन पर क्लिक करने के पश्चात आपको Constable (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs), SSF, Rifleman (GD) in Assam Rifles and Sepoy in Narcotics Control Bureau Examination, 2022- Declaration of Final Result लिंक दिया रहेगा। जिसे आप पीडीएफ फॉरमेट में डाउनलोड कर पाएंगे।
  2. रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद आप अपना नाम या रोल नंबर सर्च कर सकते हैं।
  3. यदि आपने इस भर्ती परीक्षा में हुए रहेंगे तो आपका नाम एवं रोल नंबर स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा।
  4. रिजल्ट अंक डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करके अपने अंक को देख/डाउनलोड कर सकतें हैं।

SSC GD भर्ती से जुड़े महत्वपूर्ण लेख

SSC GD Recruitment ऑनलाइनSSC GD एडमिट कार्डबेस्ट बुक्स एसएससी जीडी के लिए
SSC GD उत्तर कुंजीSSC GD कट ऑफSSC GD सिलेबस
SSC GD जॉब प्रोफाइलSSC GD परीक्षा पैटर्न की जानकारीSSC GD Exam Date

SSC GD भर्ती का विवरण – कुल पदों की संख्या : 50,187

पद का नामबल का नामकुलयोग्यता
SSC Constable GD (General Duty)BSF21052मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (हाई स्कूल) की परीक्षा उत्तीर्ण

आयु : 18-23 वर्ष
CISF6060
CRPF11169
SSB2274
ITBP5642
AR3601
NIA0
SSF214

SSC GD Constable Result 2023 Link

SSC GD Constable Result 2023 Link ऊपर प्रदान किया गया है, जिसकी मदद उम्मीदवार इसे देख सकते हैं, कि उन्होंने इस परीक्षा में कैसा प्रदर्शन किया है, इसके साथ एसएससी जीडी कटऑफ की जानकारी भी आप प्राप्त कर सकते हैं. रिजल्ट के डाउनलोड करने की चरणबद्ध प्रक्रिया ऊपर इस लेख में समझाई गयी है.

  1. Ssc gd

    Reply
  2. fhom fhil kb se hoga

    Reply
  3. Sir new vecency kab AA Raha h

    Reply
  4. Aditya Gaur
    Hi sir

    Reply
  5. sir new vacancy kab aa rahi hai

    Reply
  6. Please sir mera result kahan hai

    Reply
कमेन्ट करें