SSC GD Previous Year Paper PDF Download : जैसा की आप सभी लोग जानते हैं कि कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा जनरल ड्यूटी (जीडी) के पदों पर ऑनलाइन आवेदन जारी किया गया था। जिसकी परीक्षा का आयोजन आयोग द्वारा 10 जनवरी 2023 से 14 फरवरी 2023 तक आयोजित किया जायेगा तथा इसके लिये आयोग की तरफ से एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है।
आपको बता दें कि इस बार आयोग द्वारा जनरल ड्यूटी के 45,284 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करेगा। जिसमें अलग – अलग पद जैसे – केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीआरपीएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), सचिवालय सुरक्षा (एसएसएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और असम राइफल्स में जनरल ड्यूटी के पद शामिल है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार एसएससी जीडी के तहत देशसेवा करने की चाह रखते हैं उनके लिये यह अच्छा मौका एवं सुलभ माध्यम है।
ऐसे में आज हम इस के माध्यम से एसएससी द्वारा आयोजित जीडी भर्ती परीक्षा 2021 के प्रश्नपत्र को लेकर आये हैं तथा उम्मीदवार इस प्रश्नपत्र को पीडीएफ के रुप में अपने फोन में संरक्षित कर सकते हैं, जिससे की उम्मीदवार एसएससी जीडी परीक्षा में पूछें गये प्रश्नों के प्रकार और प्रश्नों के स्तर समझने में आसानी प्राप्त होगी तथा साथ ही एसएससी जीडी परीक्षा 2022- 23 में अच्छे अंक प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी।

SSC GD परीक्षा 2022-23 संक्षिप्त विवरण –
भर्ती का नाम | एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 |
भर्ती बोर्ड का नाम | कर्मचारी चयन आयोग (SSC) |
एडमिड कार्ड तिथि | 31 दिसम्बर 2022 |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
परीक्षा तिथि | 10 जनवरी से 14 फरवरी 2023 |
पदों की संख्या | 45284 पद |
श्रेणी | करियर न्यूज़ |
आधिकारिक वेबसाइट | https://ssc.nic.in |
SSC GD विगत वर्ष प्रश्नपत्र कैसे डाउनलोड करें
यदि आप SSC GD Previous Year Paper Pdf के रुप में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप SSC GD कि आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in के माध्यम से कर सकते हैं, या फिर हमारे द्वारा निचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके भी पीडीएफ के रुप में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह प्रश्नपत्र एसएससी जीडी परीक्षा 13 दिसम्बर 2021 का है, जिसका अध्ययन करके आप अपनी तैयारी का आंकलन कर सकते हैं, साथ ही आपको इस बात का भी बोध हो जायेगा कि SSC GD परीक्षा में किस – किस प्रकार के प्रश्न पूछें जाते हैं।
SSC GD नया परीक्षा पैटर्न देखें –
आपको बता दें कि SSC GD Exam Pattern के अंतर्गत पहले 100 प्रश्न 100 पूर्णाक के होते थें लेकिन अब आयोग द्वारा जारी SSC GD New Exam Pattern 2022 के अंतर्गत 80 प्रश्नों को सम्मिलित किया जाएगा तथा इनका पूर्णांक आयोग द्वारा 160 तय किया गया है यानी एक प्रश्न पर 2 नंबर अर्जित कर सकते हैं वहीं बात करें समय अवधि की तो 90 मिनट से घटा कर 60 मिनट ( 1 घंटा ) कर दिया गया है साथ ही नकारात्मक अंक को 0.5 रखा गया है।
I am technical techer aap log kamene ho question dena ke bjay bewkoof banate ho badyerd khi ke
Kostha मैम उपर बटन में पीडीएफ दिया गया है, पहले एक बार आर्टिकल पूरा पढ़ लिया करो ढंग से
I am technical techer