कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा एसएससी जनरल ड्यूटी भर्ती के तहत पुरुष तथा महिला कांस्टेबल के कुल 39481 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई थी, जिसकी आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद लिखित परीक्षा का सफल पूर्वक आयोजन होने के बाद रिजल्ट भी जारी कर दिया गया था, अब आयोग द्वारा दस्तावेज सत्यापन तथा मेडिकल परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।
SSC GD के पदों मेडिकल परीक्षा तथा दस्तावेज सत्यापन परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर से 04 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा, ऐसे में जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा तथा फिजिकल टेस्ट परीक्षा में सफल हुए हैं और मेडिकल परीक्षा तथा दस्तावेज सत्यापन परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, वे अपना एडमिट कार्ड नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु नीचे दिए गए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ : 14/10/2024 रात 11 बजे तक।
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि : 15/10/2024
फॉर्म सुधार तिथि : 05-07 नवम्बर 2024
परीक्षा तिथि : 04-25 फरवरी 2025
परीक्षा शहर विवरण जारी होने की तिथि : 25/01/2025
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 01/02/2025
आंसर की जारी होने की तिथि : 04/03/2025
रिजल्ट जारी होने की तिथि : 17/06/2025
फिजिकल टेस्ट परीक्षा तिथि : 20 अगस्त 2025 से 11 सितंबर 2025
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 09/08/2025
PET/PST रिजल्ट जारी होने की तिथि : 13/10/2025
मेडिकल परीक्षा तथा दस्तावेज सत्यापन परीक्षा तिथि : 12 नवंबर से 04 दिसंबर 2025
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 04/11/2025
आवेदन फ़ीस
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 100/- रुपये
एससी/एसटी : शून्य/- रुपये
महिला : शून्य/- रुपये
डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.
आयु-सीमा (01/01/2025)
न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
अधिकतम आयु : 23 वर्ष
इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।
वैकेंसी डिटेल्स
सेना का नाम
कुल पद
सीमा सुरक्षा बल (BSF)
15654
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
7145
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)
11541
सशस्त्र सीमा बल (SSB)
819
भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP)
3017
असम राइफल्स (AR)
1248
सचिवालय सुरक्षा बल (SSF)
35
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)
22
योग्यता
उम्मीदवार के पास किसी मन्यता प्राप्त से कक्षा दसवीं उत्तीर्ण की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा पदों और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।
वर्गानुसार भर्ती विवरण
पद का नाम
पुरुष
महिला
फोर्स
कोड
जनरल
ईडब्ल्यूएस
ओबीसी
एससी
एसटी
कुल
जनरल
ईडब्ल्यूएस
ओबीसी
एससी
एसटी
कुल पद
BSF
A
5563
1330
2906
2018
1489
13306
986
234
510
356
262
2348
CISF
B
2720
644
1420
959
687
6430
308
74
156
106
71
715
CRPF
C
4765
1130
2510
1681
1213
11299
116
19
53
34
20
242
SSB
D
349
82
187
122
79
819
0
0
0
0
0
0
ITBP
E
1191
197
505
345
326
2564
224
21
90
59
59
453
AR
F
487
109
205
124
223
1148
48
6
16
9
21
100
SSF
H
14
4
9
5
3
35
0
0
0
0
0
0
NCB
I
5
0
5
0
1
11
6
1
4
0
0
11
शारीरिक दक्षता
वर्ग
पुरूष (जनरल / ओबीसी / एससी)
पुरुष (एसटी)
महिला (जनरल / ओबीसी / एससी)
महिला (एसटी)
लम्बाई
170 सेमी
162.5 सेमी
157 सेमी
150 सेमी
चेस्ट
80-85 सेमी
76-80 सेमी
NA
NA
दौड़
5 किलोमीटर 24 मिनट में
5 किलोमीटर 24 मिनट में
1.6 किलोमीटर 8.5 मिनट में
1.6 किलोमीटर 8.5 मिनट में
एडमिट कार्ड पर मौजूद विवरण की जानकारी
अभ्यर्थी का नाम
पिता का नाम
रोल नंबर
रजिस्ट्रेशन नंबर
परीक्षा तिथि और समय
परीक्षा केंद्र का नाम और पता
रिपोर्टिंग टाइम
फोटो और हस्ताक्षर
महत्वपूर्ण निर्देश.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
“Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन करें (रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड / जन्म तिथि दर्ज करें)।