SSC Delhi Police Head Constable Reasoning Practice Set 12 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के द्वारा दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए अधिसूचना जारी की गई थी तथा इस पद के लिये परीक्षा दिनांक 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2022 तक आयोजित की जायेगी। साथ ही आयोग द्वारा इसका एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है।ऐसे में उम्मीदवार अपनी तैयारी को और भी तेज़ कर दें।
आज हम इस लेख के माध्यम से एसएससी द्वारा आयोजित दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल पद हेतु परीक्षा में पूछें गये रीजनिंग महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह लेकर आएं हैं तथा यें प्रश्न परीक्षा के लिहाज से अतिआवश्यक प्रश्न साबित होंगे साथ ही इन प्रश्नों का अध्ययन करने से उम्मीदवार को निश्चितरुप से लाभ प्राप्त होगा।

SSC Delhi Police Head Constable Reasoning Practice Set 12 (महत्वपूर्ण MCQ)
प्रश्न. यदि WIDOWER को VKAOXCU लिखा जाता है, तो FORTIFY को किस प्रकार लिखा जाएगा?
- EOQSJCD
- GMUSHDV
- EQOTJDB
- EPPTHDC
उत्तर: ?
प्रश्न. छ: वस्तुओं F, G, H, J, K और L में से :
(i)H, K से दोगुना भारी है और J, F से डेढ़ गुना भारी है। (ii) G का वजन J से आधा है। (iii) F और J दोनों मिलकर H से कम भारी हैं। (iv) J और L दोनों मिलकर, F से दोगुने भारी हैं।
यदि वस्तुओं को उनके वजन के अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो कौन-सी वस्तु नीचे से दूसरी होगी?
- L
- K
- G
- F
उत्तर: ?
प्रश्न. उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे अक्षर-समूह से ठीक उसी प्रकार सम्बन्धित है, जिस प्रकार दूसरा अक्षर-समूह पहले अक्षर-समूह से सम्बन्धित है।
LOTTERY : WQMTBTF :: SECULAR : ?
- DFTUSBM
- GTFUCUM
- BDRTQZK
- FGTUUCM
उत्तर: ?
प्रश्न. एक परिसर में M, N, O, P, Q, R और S नामक घर एक पंक्ति में हैं, लेकिन वे वर्णानुक्रम में नहीं हैं। P किसी भी छोर पर नहीं है। R, P के ठीक दाएँ पड़ोस में है। S, बाएँ से तीसरा है। 0 एकदम बाएँ छोर पर है। M दाई ओर से दूसरा है। O, N पड़ोस में नहीं है। Q कहाँ पर स्थित है?
- दाएँ छोर पर
- दाईं ओर से तीसरा
- बाईं ओर से दूसरा
- दाईं ओर से चौथा
उत्तर: ?
प्रश्न. निम्न को एक तार्किक और सार्थक क्रम में व्यवस्थित करें। (उनकी ऊँचाई के साथ घटते क्रम में)
I. एफिल टॉवर II. एम्पायर स्टेट बिल्डिंग III. कुतुब मीनार IV. बुर्ज खलीफा
- I, II, III, IV
- I, IV, II, III
- III, II, I, IV
- IV, II, I, III
उत्तर: ?
प्रश्न. गणितीय चिह्नों के उस सही संयोजन का चयन करें, जिन्हें क्रमिक रूप से * चिह्नों के स्थान पर रखने पर समीकरण संतुलित हो जाएगा।
72542*15
- +, X, –,÷, =
- x, -, +, +, =
- ÷ , – , +, X,=
- -, ÷, +, ×, =
उत्तर: ?
प्रश्न. अक्षरों के उस सही संयोजन का चयन करें, जिन्हें क्रमिक रूप से दी गई अक्षर श्रेणी में रिक्त स्थानों पर रखने पर श्रेणी पूर्ण हो जाएगी।
C… … U… KZU … K… U
- KZCCZ
- CKZCZ
- ZCKZC
- UKZCK
उत्तर: ?
प्रश्न. निम्न संख्या श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी?
7, 9, 13, 16, 25, 29, ?, 50
- 38
- 41
- 45
- 47
उत्तर: ?
प्रश्न. जिस प्रकार ‘साहित्य’, ‘काव्य’ से सम्बन्धित है, उसी प्रकार ‘चित्रकारी’,………..’ से सम्बन्धित है।
- फ्रेम
- छायाचित्र
- रंग
- अभिव्यक्ति
उत्तर: ?
प्रश्न. यदि + और x चिह्नों को एक-दूसरे से प्रतिस्थापित किया जाता है, तो निम्न में से कौन-सा समीकरण सही होगा?
- 9x 3-7 + 9 = 19
- 4÷8+6×3=8
- 10 x 5+10 + 10 = 10
- 18 x 3 + 12 + 8 = 20
उत्तर: ?
प्रश्न. यदि CROWN को 68 के रूप में और DEPEND को 42 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो IMAGERY को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा?
- 73
- 68
- 67
- 71
उत्तर: ?
प्रश्न. आठ दोस्त P, Q, R, S, T, U, V और W एक पंक्ति में उत्तर की ओर अभिमुख होकर बैठे हैं। पंक्ति में
(i) Q ठीक P के दाईं ओर पड़ोस में बैठा है, जो कि किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है। (ii) QT के बाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। (iii) W और T के बीच दो लोग हैं। (iv) U, S के ठीक पड़ोस में नहीं है और V के ठीक बाई ओर पड़ोस में बैठा है। (v) V और R के बीच में तीन लोग हैं। Q और T के बीच कौन-कौन बैठा है?
- R और U
- V और S
- R और S
- U और V
उत्तर: ?
प्रश्न. यदि POUNDAGE को UNPOEGAD लिखा जाता है, तो STAMPING को किस प्रकार लिखा जाएगा?
- AMTSGNIP
- AMSTGNIP
- TSMGNPIA
- TAMSGINP
उत्तर: ?
प्रश्न. दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए, इनमें से किन दो चिह्नों को एक-दूसरे से प्रतिस्थापित करना होगा?
10+5-4 x 3 + 6 = 13
- और –
- और x
- और ÷
- और x
उत्तर: ?
प्रश्न. निम्न श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर कौन-सा अक्षर-समूह आएगा?
PMOR, RNNP, TOMN, VPLL, ?
- YQKJ
- XRJK
- VQJJ
- XQKJ
उत्तर: ?
सही प्रश्नों के उत्तर क्रमांनुसार - 3,3,4,3,4,1,3,2,4,4,3,2,3,4
नोट – आपने कितने प्रश्नों के उत्तर सही दिये? कमेन्ट करके जरूर बताये……