SSC Delhi Police Head Constable Ministerial Admit Card 2022 | दिल्ली पुलिस एडमिट कार्ड जारी

SSC Delhi Police Head Constable Ministerial Admit Card 2022 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के द्वारा Delhi Police Head Constable Bharti 2022 के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। यह भर्ती पुरुष तथा महिला दोनों मिलाकर कर कुल 835 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गई थी और आज आयोग द्वारा SSC Delhi Police Head Constable Ministerial Admit Card 2022 भी जारी कर दिया गया है, SSC Delhi Police Head Constable Vacancy 2022 का ऑनलाइन आवेदन किये उम्मीदवार अपना SSC Delhi Police Head Constable Admit Card नीचे दिए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकतें हैं।

SSC Delhi Police Head Constable Exam 2022 की परीक्षा 10 से 20 अक्टूबर 2022 को होगी, जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन किये है वो इस परीक्षा की तैयारी बेहतरीन तरीके से करें ताकि परीक्षा में अच्छे अंक ला पाए, ऐसे में इस लेख के माध्यम से आप SSC Delhi Police Head Constable Ministerial Admit Card 2022 डाउनलोड करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक जानेंगे।

SSC Delhi Police Head Constable Ministerial Admit Card 2022

SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2022 – संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामएसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती 2022
भर्ती बोर्ड का नामकर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)
पद का नामहेड कांस्टेबल
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
विज्ञापन संख्या3/1/2022-पी एंड पी-II
पदों की संख्या835 पद (महिला और पुरुष)
वेतनमान25500-81100/- रुपये (पे लेवल-4)
श्रेणीएडमिट कार्ड
चयन-प्रकियाकम्प्यूटर पर आधारित परीक्षा, शारीरिक मापदण्ड, टाइपिंग टेस्ट, मेडिकल

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेेेदन की शुरुआत17/05/2022
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़16/06/2022
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि16/06/2022
ऑफलाइन परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि20/06/2022
फॉर्म सुधार तिथि21-25 जून 2022
परीक्षा तिथि10 से 20 अक्टूबर 2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि01/10/2022

आवेदन फीस

जनरल/ओबीसी100/- रुपये
एससी/एसटीशून्य/- रुपये
महिलाशून्य/- रुपये
फॉर्म सुधार शुल्क (पहली बार)200/- रुपये
फॉर्म सुधार शुल्क (दूसरी बार)500/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

आयु सीमा – 01/01/2022

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु25 वर्ष
जन्मतिथिउम्मीदवार का जन्म 02/01/1997 से 01/01/2004 के बीच होना चाहिए।

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

भर्ती का विवरण

पद का नामपदों की संख्या (पुरुष)पदों की संख्या (महिला)योग्यता
हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय)559 पद276 पदभारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण और टाइपिंग हिंदी 25 शब्द प्रति मिनट या 30 शब्द प्रति मिनट।

Delhi Police Head Constable 2022 – वर्गानुसार भर्ती विवरण

लिंगजनरलओबीसीईडब्ल्यूएसएससीएसटीकुल
पुरुष241137566560559
महिला11967283230276

Delhi Police Head Constable Online Form 2022 – शारीरिक दक्षता

श्रेणीपुरुषमहिला
लंबाई165 सेमी.157 CMS
चेस्ट78-82 सेमी.NA
दौड़1600 मीटर 07 मिनट में।800 मीटर 05 मिनट में।
लंबी-कूद12 फिट 6 इंच9 फिट
ऊंची-कूद3 फिट 6 इंच3 फिट

SSC Delhi Police Head Constable Ministerial Admit Card 2022 ऐसे डाउनलोड करें

यदि आप SSC Delhi Police Head Constable Ministerial Admit Card 2022 को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े, सभी चरणों को पढ़ने के बाद आप यह एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।

1.यह एडमिट कार्ड वही उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते है जो उम्मीदवार इस फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन किये हैं।
2.एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम नीचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
3.यदि आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करेगें तो एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरने का विकल्प दिया रहेगा, जिसको आपको सही-सही भरना है।
4.सभी जानकारी सही प्रकार से भरने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
5.एडमिट कार्ड खुलने के बाद आप उसका प्रिंटआउट ले सकते है या आप अपने फोन में में देख रहे है तो पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके रख सकतें हैं।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

CR रीजन एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंNR रीजन एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
ER रीजन एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंNWR रीजन एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
MPR रीजन एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंWR रीजन एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
KKR रीजन एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंNER रीजन एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
SR रीजन एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंआधिकारिक वेबसाइट