SSC Delhi Police Head Constable AWO/TPO Admit Card 2022 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के द्वारा हेड कांस्टेबल असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर / टेली प्रिंटर ऑपरेटर (AWO/TPO) के पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया गया था और आज आयोग द्वारा SSC Delhi Police Head Constable AWO/TPO Admit Card 2022 भी जारी कर दिया गया है, SSC Delhi Police Head Constable AWO/TPO Vacancy का ऑनलाइन आवेदन किये उम्मीदवार अपना SSC Delhi Police Head Constable AWO/TPO Admit Card 2022 नीचे दिए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकतें हैं।
SSC Delhi Police Head Constable AWO/TPO Exam Date 2022 की परीक्षा 27 और 28 अक्टूबर 2022 को होगी, जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन किये है वो इस परीक्षा की तैयारी बेहतरीन तरीके से करें ताकि परीक्षा में अच्छे अंक ला पाए, ऐसे में इस लेख के माध्यम से आप SSC Delhi Police Head Constable AWO/TPO Admit Card 2022 डाउनलोड करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक जानेंगे।
भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित या विज्ञान के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण या मैकेनिक-कम-ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन सिस्टम में एनटीसी सर्टिफिकेट और अंग्रेजी वर्ड प्रोसेसिंग स्पीड 15 मिनट में 1000 की-डिप्रेशन।
इसके अलावा पदों और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।
SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2022 – शारीरिक दक्षता
वर्ग
पुरुष
महिला
लंबाई
165 सेमी
157 सेमी
चेस्ट
78-82 सेमी
NA
दौड़
07 मिनट में 1600 मीटर
05 मिनट में 800 मीटर
लम्बी कूद
12 फिट 6 इंच
9 फिट
ऊंची कूद
3 फिट 6 इंच
3 इंच
SSC Delhi Police Head Constable AWO/TPO Admit Card ऐसे डाउनलोड करें
यदि आप SSC Delhi Police Head Constable AWO/TPO Admit Card 2022 को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े, सभी चरणों को पढ़ने के बाद आप यह एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।
1.
यह एडमिट कार्ड वही उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते है जो उम्मीदवार इस फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन किये हैं।
2.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम नीचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
3.
यदि आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करेगें तो एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरने का विकल्प दिया रहेगा, जिसको आपको सही-सही भरना है।
4.
सभी जानकारी सही प्रकार से भरने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
5.
एडमिट कार्ड खुलने के बाद आप उसका प्रिंटआउट ले सकते है या आप अपने फोन में में देख रहे है तो पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके रख सकतें हैं।