SSC Delhi Police HC AWO/TPO Answer Key 2022 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के द्वारा हेड कांस्टेबल असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर / टेली प्रिंटर ऑपरेटर (AWO/TPO) के पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन किया था, और आज आयोग द्वारा SSC Delhi Police HC AWO/TPO Answer Key 2022 भी जारी कर दिया गया है, ऐसे में जो भी अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए उत्तर कुंजी को डाउनलोड कर सकते हैं।
SSC Delhi Police Head Constable AWO/TPO की परीक्षा का आयोजन 27 और 28 अक्टूबर को किया गया था, ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि आयोग उत्तर कुंजी के बाद इसका रिजल्ट भी जल्द ही जारी करेगा, ऐसे में आप रिजल्ट के लिए निरंतर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित या विज्ञान के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण या मैकेनिक-कम-ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन सिस्टम में एनटीसी सर्टिफिकेट और अंग्रेजी वर्ड प्रोसेसिंग स्पीड 15 मिनट में 1000 की-डिप्रेशन।
इसके अलावा पदों और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।
SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2022 – शारीरिक दक्षता
वर्ग
पुरुष
महिला
लंबाई
165 सेमी
157 सेमी
चेस्ट
78-82 सेमी
NA
दौड़
07 मिनट में 1600 मीटर
05 मिनट में 800 मीटर
लम्बी कूद
12 फिट 6 इंच
9 फिट
ऊंची कूद
3 फिट 6 इंच
3 इंच
SSC Delhi Police HC AWO/TPO Answer Key 2022 ऐसे करें डाउनलोड
यदि आप SSC Delhi Police Head Constable AWO/TPO Answer Key को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े –
सर्वप्रथम एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
उसके बाद आपको नीचे स्क्रॉल करने पर “Uploading of Tentative Answer Key(s) along with Candidates’ Response Sheet(s) – Head Constable (AWO/ TPO) in Delhi Police Examination, 2022.” यह लिंक प्रदर्शित होगा।
आप इस पर क्लिक करें, क्लिक करने के उपरांत एक पेज खुलेगा।
उसमें आप अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर और पासवर्ड के कर लॉगिन पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही आपकी उत्तर कुंजी आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगी।